ETV Bharat / state

रायपुर: छत्तीसगढ़ के नए मुख्य सचिव बने अमिताभ जैन, पदभार संभाला

author img

By

Published : Nov 30, 2020, 4:50 PM IST

Updated : Nov 30, 2020, 7:46 PM IST

छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव आरपी मंडल के रिटायर होने के बाद अमिताभ जैन छत्तीसगढ़ के नए मुख्य सचिव बने हैं. उन्होंने रायपुर में पदभार संभाला लिया है.

Amitabh Jain becomes Chief Secretary
अमिताभ जैन

रायपुर: छत्तीसगढ़ में मुख्य सचिव आरपी मंडल के रिटायर होने के बाद अब राज्य सरकार ने सीनियर IAS ऑफिसर अमिताभ जैन को सूबे का नया मुख्य सचिव बनाया है. अमिताभ जैन ने पदभार संभाल लिया है. अमिताभ जैन राज्य के 12वें चीफ सेक्रेटरी बने हैं. अमिताभ जैन राज्य के तेज तर्रार और अनुभवी ऑफिसरों में गिने जाते हैं. वह इससे पहले भी कई अहम विभाग में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी संभाल चुके हैं. वह वित्त विभाग की जिम्मेदारी संभाल रहे थे.

अमिताभ जैन 1989 बैच के आईएएस अफसर हैं. छत्तीसगढ़ में इस बैच से वह अकेले आईएएस हैं. अलग-अलग विभागों में काम करने का उनके पास लंबा अनुभव हैं. वह लंबे समय से फाइनेंस की जिम्मेदारी संभालते आ रहें हैं. इसके अलावा वाणिज्यिक कर, गृह, जेल, परिवहन, जल संसाधन जैसे कई बड़े पोर्टफोलियों उनके पास रहे हैं. अमिताभ जैन छत्तीसगढ़ की पृष्ठभूमि से आते हैं. उनकी स्कूलिंग दल्ली राजहरा से हुई है.

पढ़ें: भूपेश कैबिनेट की बैठक में मुख्य सचिव RP मंडल को दी गई विदाई, 30 नवंबर को हो रहे हैं रिटायर

छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव आरपी मंडल 30 नवंबर को सेवानिवृत हुए. शनिवार को भूपेश कैबिनेट की बैठक में मुख्य सचिव आरपी मंडल को विदाई दी गई. मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि आरपी मंडल के मार्गदर्शन में राज्य ने विकास के अनेक आयाम तय किए. मंत्री परिषद के सदस्यों ने आरपी मंडल को दीर्घायु, स्वस्थ और खुशहाल जीवन के लिए शुभकामनाएं दी.

रायपुर: छत्तीसगढ़ में मुख्य सचिव आरपी मंडल के रिटायर होने के बाद अब राज्य सरकार ने सीनियर IAS ऑफिसर अमिताभ जैन को सूबे का नया मुख्य सचिव बनाया है. अमिताभ जैन ने पदभार संभाल लिया है. अमिताभ जैन राज्य के 12वें चीफ सेक्रेटरी बने हैं. अमिताभ जैन राज्य के तेज तर्रार और अनुभवी ऑफिसरों में गिने जाते हैं. वह इससे पहले भी कई अहम विभाग में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी संभाल चुके हैं. वह वित्त विभाग की जिम्मेदारी संभाल रहे थे.

अमिताभ जैन 1989 बैच के आईएएस अफसर हैं. छत्तीसगढ़ में इस बैच से वह अकेले आईएएस हैं. अलग-अलग विभागों में काम करने का उनके पास लंबा अनुभव हैं. वह लंबे समय से फाइनेंस की जिम्मेदारी संभालते आ रहें हैं. इसके अलावा वाणिज्यिक कर, गृह, जेल, परिवहन, जल संसाधन जैसे कई बड़े पोर्टफोलियों उनके पास रहे हैं. अमिताभ जैन छत्तीसगढ़ की पृष्ठभूमि से आते हैं. उनकी स्कूलिंग दल्ली राजहरा से हुई है.

पढ़ें: भूपेश कैबिनेट की बैठक में मुख्य सचिव RP मंडल को दी गई विदाई, 30 नवंबर को हो रहे हैं रिटायर

छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव आरपी मंडल 30 नवंबर को सेवानिवृत हुए. शनिवार को भूपेश कैबिनेट की बैठक में मुख्य सचिव आरपी मंडल को विदाई दी गई. मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि आरपी मंडल के मार्गदर्शन में राज्य ने विकास के अनेक आयाम तय किए. मंत्री परिषद के सदस्यों ने आरपी मंडल को दीर्घायु, स्वस्थ और खुशहाल जीवन के लिए शुभकामनाएं दी.

Last Updated : Nov 30, 2020, 7:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.