नई दिल्ली/रायपुर : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के साथ नक्सल प्रभावित राज्यों के मुख्यमंत्रियों, डीजीपी और मुख्य सचिव की बैठक खत्म हो गई है. बैठक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, मुख्य सचिव सुनील कुजूर और डीजीपी डीएम अवस्थी भी मौजूद रहे.
वहीं बैठक में डीजीपी डीएम अवस्थी शाह के सामने प्रेजेंटेशन दिया. बैठक में आंतरिक सुरक्षा, नक्सल गतिविधियों को लेकर राज्यों से उनकी समस्या और अन्य मामलों के संबंध में चर्चा हुई. नक्सल क्षेत्रों में विकास और हिंसा से निपटने के लिए केंद्र से राज्यों को मिलने वाली मदद को लेकर भी बैठक में चर्चा की गई.
बैठक में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह नक्सल समस्या पर अब तक हुए काम और आगे की रणनीति पर चर्चा की गई. बैठक में मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ राज्य के वर्तमान परिदृश्य के संबंध में शासन के प्रयासों का विवरण भी दिया.
छत्तीसगढ़ के 18 जिलों में नक्सल गतिविधियां सक्रिय हैं.
- दंतेवाड़ा, कांकेर, बस्तर, बीजापुर, नारायणपुर में नक्सल एक्टीविटी.
- राजनांदगांव,सरगुजा, जशपुर, कोरिया और धमतरी नक्सल प्रभावित.
- महासमुंद, बालोद, कबीरधाम, रायगढ़ और बलौदाबाजार नक्सल प्रभावित.
- गरियाबंद, सूरजपुर और बलरामपुर में नक्सली गतिविधियां ज्यादा हैं.
केंद्र की सूची में 14 जिले नक्सल प्रभावित हैं.
- बस्तर, बीजापुर, दंतेवाड़ा, जशपुर, और कांकेर नक्सल प्रभावित.
- कोरिया, नारायणपुर, राजनांदगांव, धमतरी और गरियाबंद नक्सल प्रभावित
- बालोद, सुकमा, कोंडागांव और बलरामपुर नक्सल प्रभावित हैं.