ETV Bharat / state

CORONA UPDATE: अमित जोगी ने राज्य सरकार से तैयारियों और रणनीति पर की श्वेत पत्र की मांग - अमित जोगी कोरोना वायरस

जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने राज्य सरकार को अपनी मांगों को फिर से बताते हुए ट्वीट किया है और कोरोना वायरस से बचने की इन तैयारियों और रणनीतियों पर जनता के सामने श्वेत पत्र प्रस्तुत करने की मांग की है.

amit jogi latest tweet
जेसीसीजे अध्यक्ष अमित जोगी
author img

By

Published : Mar 30, 2020, 12:58 PM IST

रायपुर: जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने राज्य सरकार को पत्र लिखकर कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने की तैयारियों और रणनीतियों पर सरकार से मांग की थी, जिसके बाद अब वे राज्य सरकार से इन सबका श्वेत पत्र बनाकर जनता के सामने प्रस्तुत करने की मांग कर रहे हैं.

  • आज से ठीक 11 दिन पहले मैंने @ChhattisgarhCMO से 8 माँगे करी थी।इसमें 3 माँगों-टोटल लॉकडाउन,अंतर्राज्यीय बॉर्डर सील &राशन-पर काम हुआ है।आनी वाली चुनौतियों का सामना करने के लिए बाक़ी 5 माँगों को भी गम्भीरता से लेना होगा:(1)वैधानिक वैतनिक अवकाश का प्रावधान,(2)सभी बाहरी,बीमार&[1/3] pic.twitter.com/tBbEG88M30

    — Amit Jogi (@amitjogi) March 29, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अमित जोगी ने ट्वीट किया है कि 'आज से ठीक 11 दिन पहले मैंने मुख्यमंत्री जी से 8 मांगें की थीं, इसमें 3 मांगों टोटल लॉकडाउन, अंतर्राज्यीय बॉर्डर सील करने और राशन पर काम हुआ है. आने वाली चुनौतियों का सामना करने के लिए बाकी 5 मांगों को गंभीरता से लेना होगा.'

amit jogi latest tweet
अमित जोगी ने लिखा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पत्र

जोगी की 5 मांगें

  • वैधानिक वैतनिक अवकाश का प्रावधान
  • सभी बाहरी, बीमार और बूढ़ों की जांच
  • ब्लॉक-स्तरीय आइसोलेशन सेंटर का निर्माण
  • पर्याप्त संख्या में स्वास्थ्यकर्मियों की भर्ती और प्रशिक्षण
  • हैंडवॉश, सैनिटाइजर, हैजमेट सूट, टेस्ट किट, P-100 फेस मास्क, उपचार की 7 दवाईयां, वेंटिलेटर, रेसपिरेटर और ऑक्सीजन पर ESMA कानून लागू करके पर्याप्त मात्रा में भंडारण.
    amit jogi latest tweet
    अमित जोगी ने लिखा मुख्यमंत्री भूपेश को पत्र

JCCJ की मांग है कि इन सभी बिंदुओं पर राज्य सरकार को अपनी तैयारी और रणनीति पर छत्तीसगढ़ की जनता के समक्ष श्वेत पत्र जारी करना चाहिए. इसके साथ ही साथ ही अमित जोगी ने 19 मार्च को मुख्यमंत्री के नाम पत्र लिखा था, उसे भी ट्वीट के साथ शेयर किया है.

रायपुर: जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने राज्य सरकार को पत्र लिखकर कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने की तैयारियों और रणनीतियों पर सरकार से मांग की थी, जिसके बाद अब वे राज्य सरकार से इन सबका श्वेत पत्र बनाकर जनता के सामने प्रस्तुत करने की मांग कर रहे हैं.

  • आज से ठीक 11 दिन पहले मैंने @ChhattisgarhCMO से 8 माँगे करी थी।इसमें 3 माँगों-टोटल लॉकडाउन,अंतर्राज्यीय बॉर्डर सील &राशन-पर काम हुआ है।आनी वाली चुनौतियों का सामना करने के लिए बाक़ी 5 माँगों को भी गम्भीरता से लेना होगा:(1)वैधानिक वैतनिक अवकाश का प्रावधान,(2)सभी बाहरी,बीमार&[1/3] pic.twitter.com/tBbEG88M30

    — Amit Jogi (@amitjogi) March 29, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अमित जोगी ने ट्वीट किया है कि 'आज से ठीक 11 दिन पहले मैंने मुख्यमंत्री जी से 8 मांगें की थीं, इसमें 3 मांगों टोटल लॉकडाउन, अंतर्राज्यीय बॉर्डर सील करने और राशन पर काम हुआ है. आने वाली चुनौतियों का सामना करने के लिए बाकी 5 मांगों को गंभीरता से लेना होगा.'

amit jogi latest tweet
अमित जोगी ने लिखा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पत्र

जोगी की 5 मांगें

  • वैधानिक वैतनिक अवकाश का प्रावधान
  • सभी बाहरी, बीमार और बूढ़ों की जांच
  • ब्लॉक-स्तरीय आइसोलेशन सेंटर का निर्माण
  • पर्याप्त संख्या में स्वास्थ्यकर्मियों की भर्ती और प्रशिक्षण
  • हैंडवॉश, सैनिटाइजर, हैजमेट सूट, टेस्ट किट, P-100 फेस मास्क, उपचार की 7 दवाईयां, वेंटिलेटर, रेसपिरेटर और ऑक्सीजन पर ESMA कानून लागू करके पर्याप्त मात्रा में भंडारण.
    amit jogi latest tweet
    अमित जोगी ने लिखा मुख्यमंत्री भूपेश को पत्र

JCCJ की मांग है कि इन सभी बिंदुओं पर राज्य सरकार को अपनी तैयारी और रणनीति पर छत्तीसगढ़ की जनता के समक्ष श्वेत पत्र जारी करना चाहिए. इसके साथ ही साथ ही अमित जोगी ने 19 मार्च को मुख्यमंत्री के नाम पत्र लिखा था, उसे भी ट्वीट के साथ शेयर किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.