ETV Bharat / state

अमित जोगी 7 दिन बाद हॉस्पिटल से डिस्चार्ज, 2 दिन बाद लौटेंगे छत्तीसगढ़ - Amit Jogi treated at CMC Vellore

अमित जोगी का CMC वेल्लोर में बीते 7 दिनों से इलाज चल रहा है. CMC वेल्लोर के डॉक्टरों ने उन्हें पूरी तरह से स्वस्थ्य बताया है.

अमित जोगी का CMC वेल्लोर में इलाज
author img

By

Published : Nov 12, 2019, 10:23 PM IST

रायपुरः जेसीसी 'जे' के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी 7 दिन बाद इलाज करवा कर प्रदेश लौटेगें. वे 6 नवंबर को CMC वेल्लोर चिकित्सालय में चेकअप के लिए गए हुए थे. इस दौरान उन्हें चेकअप के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां विभिन्न विशेषज्ञों ने उनकी जांच की और इलाज के बाद 12 नवंबर को उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज किया . 2 दिन बाद वे छत्तीसगढ़ लौटेंगे.

पढ़ेंः-विधायक ने महिला अधिकारी को दी धमकी, कहा मैं बहुत खतरनाक विधायक हूं

CMC वेल्लोर ने जूनियर जोगी के डिस्चार्ज कार्ड में यह स्पष्ट किया है कि उन्हें न्यूरो (मस्तिष्क) सम्बंधित कोई भी बीमारी नहीं है. उनके शरीर में कम ग्लूकोज की मात्रा होने से (पोस्ट प्रांडियल ह्यपो ग्लायसीमिया) उन्हें सितम्बर में कमजोरी और हायपर्टेन्शन से बेहोशी हुई थी, जिसके इलाज के लिए उनको छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती किया था. CMC वेल्लोर के डॉक्टरों ने उनके इलाज के बाद उन्हें पूरी तरह से स्वस्थ्य बताया है.

रायपुरः जेसीसी 'जे' के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी 7 दिन बाद इलाज करवा कर प्रदेश लौटेगें. वे 6 नवंबर को CMC वेल्लोर चिकित्सालय में चेकअप के लिए गए हुए थे. इस दौरान उन्हें चेकअप के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां विभिन्न विशेषज्ञों ने उनकी जांच की और इलाज के बाद 12 नवंबर को उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज किया . 2 दिन बाद वे छत्तीसगढ़ लौटेंगे.

पढ़ेंः-विधायक ने महिला अधिकारी को दी धमकी, कहा मैं बहुत खतरनाक विधायक हूं

CMC वेल्लोर ने जूनियर जोगी के डिस्चार्ज कार्ड में यह स्पष्ट किया है कि उन्हें न्यूरो (मस्तिष्क) सम्बंधित कोई भी बीमारी नहीं है. उनके शरीर में कम ग्लूकोज की मात्रा होने से (पोस्ट प्रांडियल ह्यपो ग्लायसीमिया) उन्हें सितम्बर में कमजोरी और हायपर्टेन्शन से बेहोशी हुई थी, जिसके इलाज के लिए उनको छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती किया था. CMC वेल्लोर के डॉक्टरों ने उनके इलाज के बाद उन्हें पूरी तरह से स्वस्थ्य बताया है.

Intro:जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी को 6 नवम्बर 2019 को CMC वेल्लूर चिकित्सालय अपने चेकअप के लिए गए हुए थे वही अस्पताल में भर्ती कर के विभिन्न चिकित्सीय विभागों के विशेषज्ञों के द्वारा उनकी जाँच की गई तथा समुचित उपचार के पश्चात उन्हें 12 नवम्बर 2019 को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया ।। 2 दिन बाद वे छत्तीसगढ़ लौटेंगे।

CMC वेल्लूर द्वारा प्रेषित उपचार उपरांत (डिस्चार्ज) सारांश के आधार पर यह स्पष्ट है कि अमित जोगी को न्यूरो (मस्तिष्क) सम्बंधित कोई भी बीमारी नहीं है बल्कि मुख्यतः उनके शरीर में कम ग्लूकोस की मात्रा (पोस्ट प्रांडियल ह्यपो ग्लायसीमिया) के कारण ही उन्हें सितम्बर 2019 में हायपर्टेन्शन (उच्च रक्तचाप), कंपकंपी, कमजोरी और बेहोशी हुई थी, जिसके इलाज के लिए उनको राज्य सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती किया गया था। अब सही दवाईयों एवं उपचार से वे पूर्ण रूप से स्वस्थ हो चुके हैं। ह्यपो ग्लायसीमिया बहुत ही आम विकार है जिसका आधुनिक चिकित्सा में इलाज और नियंत्रण बेहद आसान है।


Body:श्अमित जोगी ने आगे कहा कि वेल्लूर आकर उन्हें पता चला कि छत्तीसगढ़ से हज़ारों किलोमीटर दूर, तमिलनाडु, कर्नाटक और केरल जैसे दक्षिण भारतीय प्रान्तों में भी 1967 में CMC वेल्लूर से उत्तीर्ण उनकी माँ डॉक्टर (प्रोफ़ेसर) रेणु जोगी द्वारा 1999 में लिखित नेत्र-चिकित्सा की पाठ्यपुस्तक ‘Basic Ophthalmology’ का 14वाँ संस्करण आज भी MBBS की पढ़ाई कर रहे हज़ारों छात्र-छात्राओं को सिखाई जा रही है। यह न केवल जोगी परिवार बल्कि समूचे छत्तीसगढ़ के लिए गौरव की बात है। Conclusion:Photo
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.