ETV Bharat / state

जूनियर जोगी ने कहा, छत्तीसगढ़ में भी ज्योतिरादित्य सिंधिया बनने में देर नहीं लगेगी

JCCJ के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने ज्योतिरादित्य सिंधिया के कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद छ्त्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार की ओर इशारा करते हुए ट्वीट किया है. उन्होंने राहुल गांधी, भूपेश बघेल, ज्योतिरादित्य सिंधिया, टी एस सिंहदेव, सचिन पायलट और ताम्रध्वज साहू के तस्वीर के साथ एक के बाद एक तीन ट्वीट किए हैं.

Amit Jogi tweeted
अमित जोगी ने किया ट्वीट
author img

By

Published : Mar 11, 2020, 10:39 AM IST

Updated : Mar 11, 2020, 10:56 AM IST

रायपुर: ज्योतिरादित्य सिंधिया के कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद JCCJ के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने ट्वीट किया है. उन्होंने कहा है कि, छत्तीसगढ़ कांग्रेस को सीख लेनी चाहिए. बहुमत कितना भी विशाल क्यों न हो, उसे लोकतंत्र अहंकार ओर तानाशाही में बदलने का अधिकार नहीं देता है. छत्तीसगढ़ में भी ज्योतिरादित्य सिंधिया बनने में देरी नहीं लगेगी.

अमित जोगी ने छत्तीसगढ़ और राजस्थान की ओर इशारा करते हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया, टी एस सिंहदेव और सचिन पायलट की फोटो के साथ पोस्ट किया.

'सामूहिक नेतृत्व का गला घोटने की कोशिश'

अगले ट्वीट में अमित जोगी ने लिखा कि, 17.12.18 को कांग्रेस के तात्कालिक राष्ट्रीय अध्यक्ष ने छत्तीसगढ़ के जनादेश को समझते हुए सामूहिक नेतृत्व की बात कही थी. 15 महीनों में इस सामूहिक नेतृत्व का गला घोटने में कोई कसर नहीं छूटी है. एक को छोड़ बाकियों की क्या दुर्गति हुई है, किसी से छिपी नहीं है. इसका परिणाम छत्तीसगढ़ जनता रोज भुगत रही है.

लगातार किए तीन ट्वीट

अमित जोगी छत्तीसगढ़ के कांग्रेस सरकार को आड़े हाथ लेते हुए एक के बाद एक तीन ट्वीट किए. अगले ट्वीट में उन्होंने ने राहुल गांधी, भूपेश बघेल, टी एस सिंहदेव और ताम्रध्वज साहू के फोटो के साथ लिखा, छत्तीसगढ़ का तथाकथित सामूहिक नेतृत्व केवल इस तस्वीर में दिखने को मिलती है. वर्तमान में साहू, शहरी और सरगुजा तो पूरी तरह से गायब हैं.
पीएम से बैठक के बाद सिंधिया ने दिया इस्तीफा

बता दें कि मंगलवार को ज्योतिरादित्य सिंधिया ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह से बैठक करने के बाद कांग्रेस से इस्तीफा से दे दिया था. जिसके बाद से मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार खतरे में आ गई है. जिसके बाद मध्यप्रदेश के साथ-साथ छत्तीसगढ़ और राजस्थान में भी तख्ता पलट की बातें सामने आ रही हैं.

रायपुर: ज्योतिरादित्य सिंधिया के कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद JCCJ के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने ट्वीट किया है. उन्होंने कहा है कि, छत्तीसगढ़ कांग्रेस को सीख लेनी चाहिए. बहुमत कितना भी विशाल क्यों न हो, उसे लोकतंत्र अहंकार ओर तानाशाही में बदलने का अधिकार नहीं देता है. छत्तीसगढ़ में भी ज्योतिरादित्य सिंधिया बनने में देरी नहीं लगेगी.

अमित जोगी ने छत्तीसगढ़ और राजस्थान की ओर इशारा करते हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया, टी एस सिंहदेव और सचिन पायलट की फोटो के साथ पोस्ट किया.

'सामूहिक नेतृत्व का गला घोटने की कोशिश'

अगले ट्वीट में अमित जोगी ने लिखा कि, 17.12.18 को कांग्रेस के तात्कालिक राष्ट्रीय अध्यक्ष ने छत्तीसगढ़ के जनादेश को समझते हुए सामूहिक नेतृत्व की बात कही थी. 15 महीनों में इस सामूहिक नेतृत्व का गला घोटने में कोई कसर नहीं छूटी है. एक को छोड़ बाकियों की क्या दुर्गति हुई है, किसी से छिपी नहीं है. इसका परिणाम छत्तीसगढ़ जनता रोज भुगत रही है.

लगातार किए तीन ट्वीट

अमित जोगी छत्तीसगढ़ के कांग्रेस सरकार को आड़े हाथ लेते हुए एक के बाद एक तीन ट्वीट किए. अगले ट्वीट में उन्होंने ने राहुल गांधी, भूपेश बघेल, टी एस सिंहदेव और ताम्रध्वज साहू के फोटो के साथ लिखा, छत्तीसगढ़ का तथाकथित सामूहिक नेतृत्व केवल इस तस्वीर में दिखने को मिलती है. वर्तमान में साहू, शहरी और सरगुजा तो पूरी तरह से गायब हैं.
पीएम से बैठक के बाद सिंधिया ने दिया इस्तीफा

बता दें कि मंगलवार को ज्योतिरादित्य सिंधिया ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह से बैठक करने के बाद कांग्रेस से इस्तीफा से दे दिया था. जिसके बाद से मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार खतरे में आ गई है. जिसके बाद मध्यप्रदेश के साथ-साथ छत्तीसगढ़ और राजस्थान में भी तख्ता पलट की बातें सामने आ रही हैं.

Last Updated : Mar 11, 2020, 10:56 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.