रायपुर: प्रदेश की भूपेश सरकार ने कांग्रेस से राज्यसभा उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है. राज्यसभा नामांकन पर जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर तंज कसते हुए ट्विट किया है.
अमित जोगी ने ट्विट कर लिखा है कि, 'छत्तीसगढ़ से राज्यसभा में कोई भी जाए, लेकिन उसे कम से कम छत्तीसगढ़िया तो होना ही चाहिए. छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अब प्रदेश की राज्यसभा सीट की भी आउटसोर्सिंग कर रही है. असली छत्तीसगढ़वाद छत्तीसगढ़वासियों के अधिकारों की रक्षा करना है- सौंठे मरवा कर और गेड़ी पर चढ़ कर फोटो खिंचवाना नहीं.'
-
छत्तीसगढ़ से राज्य सभा में कोई भी जाए किंतु उसे कम से कम छत्तीसगढ़िया तो होना ही चाहिए।@INCChhattisgarh अब प्रदेश की राज्य सभा सीट की भी #outsourcing कर रही है।#असली_छत्तीसगढ़वाद छत्तीसगढ़वासियों के अधिकारों की रक्षा करना है- सौंठे मरवाके और गेड़ी चढ़के फ़ोटो खिंचवाना नहीं।
— Amit Jogi (@amitjogi) March 12, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">छत्तीसगढ़ से राज्य सभा में कोई भी जाए किंतु उसे कम से कम छत्तीसगढ़िया तो होना ही चाहिए।@INCChhattisgarh अब प्रदेश की राज्य सभा सीट की भी #outsourcing कर रही है।#असली_छत्तीसगढ़वाद छत्तीसगढ़वासियों के अधिकारों की रक्षा करना है- सौंठे मरवाके और गेड़ी चढ़के फ़ोटो खिंचवाना नहीं।
— Amit Jogi (@amitjogi) March 12, 2020छत्तीसगढ़ से राज्य सभा में कोई भी जाए किंतु उसे कम से कम छत्तीसगढ़िया तो होना ही चाहिए।@INCChhattisgarh अब प्रदेश की राज्य सभा सीट की भी #outsourcing कर रही है।#असली_छत्तीसगढ़वाद छत्तीसगढ़वासियों के अधिकारों की रक्षा करना है- सौंठे मरवाके और गेड़ी चढ़के फ़ोटो खिंचवाना नहीं।
— Amit Jogi (@amitjogi) March 12, 2020
बता दें कि गुरुवार को सीएम भूपेश बघेल और प्रदेश कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया दिल्ली से रायपुर पहुंचे. पीएल पुनिया ने दोनों उम्मीदवार की जानकारी देते हुए कहा कि हाईकमान ने सोच समझकर ही केटीएस तुलसी और फूलोदेवी नेताम के नाम की घोषणा की है.