रायपुर: हाल में ही हरियाणा और महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव संपन्न हुए. जिसमें कांग्रेस के स्ट्रार प्रचारक के रूप में प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने वहां जाकर प्रचार किया, लेकिन आए चुनाव परिणाम पर जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के अध्यक्ष अमित जोगी ने कटाक्ष कर ट्वीट किया है.
अमित ने लिखा-
- छत्तीसगढ़ प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा हरियाणा और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के साथ साथ उत्तर प्रदेश की दो सीटों पर संपन्न उपचुनाव में उनके पार्टी के प्रत्याशी के पक्ष में धुंआधार प्रचार किया गया.
-
छत्तीसगढ़ प्रदेश के यशस्वी @ChhattisgarhCMO श्री @bhupeshbaghel द्वारा हरियाणा और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के साथ साथ उत्तर प्रदेश के दो सीटों पर सम्पन्न उपचुनाव में @INCIndia के प्रत्याशियों के पक्ष में धुंआधार प्रचार किया। कल अपने निवास में मीडिया से चर्चा के दौरान उन्होंने
— Amit Jogi (@amitjogi) October 29, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">छत्तीसगढ़ प्रदेश के यशस्वी @ChhattisgarhCMO श्री @bhupeshbaghel द्वारा हरियाणा और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के साथ साथ उत्तर प्रदेश के दो सीटों पर सम्पन्न उपचुनाव में @INCIndia के प्रत्याशियों के पक्ष में धुंआधार प्रचार किया। कल अपने निवास में मीडिया से चर्चा के दौरान उन्होंने
— Amit Jogi (@amitjogi) October 29, 2019छत्तीसगढ़ प्रदेश के यशस्वी @ChhattisgarhCMO श्री @bhupeshbaghel द्वारा हरियाणा और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के साथ साथ उत्तर प्रदेश के दो सीटों पर सम्पन्न उपचुनाव में @INCIndia के प्रत्याशियों के पक्ष में धुंआधार प्रचार किया। कल अपने निवास में मीडिया से चर्चा के दौरान उन्होंने
— Amit Jogi (@amitjogi) October 29, 2019
-
- कल अपने निवास में मीडिया के साथियों के साथ चर्चा के दौरान उन्होंने अपने सावरकर-केंद्रित प्रचार को अपनी पार्टी के लिए ‘बेहद सफल’ करार दिया. मैं उनकी बात से सहमत हूं.
-
अपने सावरकर-केंद्रित प्रचार को पार्टी के लिए ‘बेहद सफल’ करार दिया। मैं उनकी बात से सहमत हूँ।
— Amit Jogi (@amitjogi) October 29, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
दिनांक 14,15,16 अक्टूबर 2019 को मुख्यमंत्री जी ने महाराष्ट्र के नागपुर पश्चिम (-20000), भण्डारा (-32500) और नांदगांव पैठ (-11000) में सभाएं ली।सभी सेटों में @INCIndia बुरी तरह हारें और
">अपने सावरकर-केंद्रित प्रचार को पार्टी के लिए ‘बेहद सफल’ करार दिया। मैं उनकी बात से सहमत हूँ।
— Amit Jogi (@amitjogi) October 29, 2019
दिनांक 14,15,16 अक्टूबर 2019 को मुख्यमंत्री जी ने महाराष्ट्र के नागपुर पश्चिम (-20000), भण्डारा (-32500) और नांदगांव पैठ (-11000) में सभाएं ली।सभी सेटों में @INCIndia बुरी तरह हारें औरअपने सावरकर-केंद्रित प्रचार को पार्टी के लिए ‘बेहद सफल’ करार दिया। मैं उनकी बात से सहमत हूँ।
— Amit Jogi (@amitjogi) October 29, 2019
दिनांक 14,15,16 अक्टूबर 2019 को मुख्यमंत्री जी ने महाराष्ट्र के नागपुर पश्चिम (-20000), भण्डारा (-32500) और नांदगांव पैठ (-11000) में सभाएं ली।सभी सेटों में @INCIndia बुरी तरह हारें और
-
- दिनांक 14, 15, 16 अक्टूबर 2019 को मुख्यमंत्री जी ने महाराष्ट्र के नागपुर पश्चिम (-20000), भंडारा (-32500) और नांदगांव पैठ (-11000) विधानसभा क्षेत्रों में सभाएं लीं. इन सभी सीटों में कांग्रेस बुरी तरह हारी और भंडारा में कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी तीसरे स्थान पर रहे.
-
भण्डारा में कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी तीसरे स्थान पर रहे।
— Amit Jogi (@amitjogi) October 29, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
इसी प्रकार 17 अक्टूबर 2019 को मुख्यमंत्री जी द्वारा उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ (-18000) और बारांबांकी (-34000) में @INCChhattisgarh प्रभारी श्री @plpunia के अनुज श्री तनुज पुनिया के पक्ष में प्रचार किया गया। श्री तनुज
">भण्डारा में कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी तीसरे स्थान पर रहे।
— Amit Jogi (@amitjogi) October 29, 2019
इसी प्रकार 17 अक्टूबर 2019 को मुख्यमंत्री जी द्वारा उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ (-18000) और बारांबांकी (-34000) में @INCChhattisgarh प्रभारी श्री @plpunia के अनुज श्री तनुज पुनिया के पक्ष में प्रचार किया गया। श्री तनुजभण्डारा में कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी तीसरे स्थान पर रहे।
— Amit Jogi (@amitjogi) October 29, 2019
इसी प्रकार 17 अक्टूबर 2019 को मुख्यमंत्री जी द्वारा उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ (-18000) और बारांबांकी (-34000) में @INCChhattisgarh प्रभारी श्री @plpunia के अनुज श्री तनुज पुनिया के पक्ष में प्रचार किया गया। श्री तनुज
-
- इसी प्रकार 17 अक्टूबर 2019 को मुख्यमंत्री जी द्वारा उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ (-18000) और बारांबांकी (-34000) में छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी पी.एल. पुनिया के अनुज तनुज पुनिया के पक्ष में प्रचार किया गया. तनुज पुनिया तीसरे स्थान पर रहे.
-
पुनिया तीसरे स्थान पर रहे।
— Amit Jogi (@amitjogi) October 29, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
18 अक्टूबर 2019 को मुख्यमंत्री जी ने हरियाणा के जाठ-बाहूल्य पलवल में मात्र 1 सभा ली जहां कांग्रेस के पक्ष में माहौल होने के बावजूद यहां उनके पार्टी के प्रत्याशी 22000 मतो से हारे।
इस ‘बेहद सफल’ प्रचार के लिए माननीय मुख्यमंत्री जी को हार्दिक बधाई।
">पुनिया तीसरे स्थान पर रहे।
— Amit Jogi (@amitjogi) October 29, 2019
18 अक्टूबर 2019 को मुख्यमंत्री जी ने हरियाणा के जाठ-बाहूल्य पलवल में मात्र 1 सभा ली जहां कांग्रेस के पक्ष में माहौल होने के बावजूद यहां उनके पार्टी के प्रत्याशी 22000 मतो से हारे।
इस ‘बेहद सफल’ प्रचार के लिए माननीय मुख्यमंत्री जी को हार्दिक बधाई।पुनिया तीसरे स्थान पर रहे।
— Amit Jogi (@amitjogi) October 29, 2019
18 अक्टूबर 2019 को मुख्यमंत्री जी ने हरियाणा के जाठ-बाहूल्य पलवल में मात्र 1 सभा ली जहां कांग्रेस के पक्ष में माहौल होने के बावजूद यहां उनके पार्टी के प्रत्याशी 22000 मतो से हारे।
इस ‘बेहद सफल’ प्रचार के लिए माननीय मुख्यमंत्री जी को हार्दिक बधाई।
-
- 18 अक्टूबर 2019 को मुख्यमंत्री जी ने हरियाणा के जाट-बाहूल्य पलवल में मात्र 1 सभा ली जहां कांग्रेस के पक्ष में माहौल होने के बावजूद यहां उनके पार्टी के प्रत्याशी 22000 मतों से हारे. इस ‘बेहद सफल’ प्रचार के लिए माननीय मुख्यमंत्री जी को हार्दिक बधाई.