रायपुरः राज्योत्सव को लेकर जेसीसीजे के अध्यक्ष अमित जोगी ने प्रदेश सरकार को ट्वीट कर निशाना साधा है. उन्होंने प्रदेश सरकार पर जनता की समस्याओं को अनदेखा करने का आरोप लगाया है. उन्होंने प्रदेश में पेंशनर, मनरेगा मजदूर और समाजिक सुरक्षा के तहत मिलने वाले पेंशन, हितग्राहियों को 3 महीने से नहीं दिए जाने पर प्रश्न पूछा है.
-
राज्योत्सव नहीं-ग़रीबों की पिछले 3 महीनों की पेन्शन हज़म करके उनको ₹4000 करोड़ की दारू बेचकर मनाया जा रहा #भूपेशोत्सव है।तभी @INCChhattisgarh को छोड़ इसमें कोई भाग नहीं ले रहा।CG की राजनीति में कभी इतना ध्रुविकरण देखने को नहीं मिला।यही @bhupeshbaghel जी की सबसे बड़ी उपलब्धि है। https://t.co/nI3UAQcpRF
— Amit Jogi (@amitjogi) November 2, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">राज्योत्सव नहीं-ग़रीबों की पिछले 3 महीनों की पेन्शन हज़म करके उनको ₹4000 करोड़ की दारू बेचकर मनाया जा रहा #भूपेशोत्सव है।तभी @INCChhattisgarh को छोड़ इसमें कोई भाग नहीं ले रहा।CG की राजनीति में कभी इतना ध्रुविकरण देखने को नहीं मिला।यही @bhupeshbaghel जी की सबसे बड़ी उपलब्धि है। https://t.co/nI3UAQcpRF
— Amit Jogi (@amitjogi) November 2, 2019राज्योत्सव नहीं-ग़रीबों की पिछले 3 महीनों की पेन्शन हज़म करके उनको ₹4000 करोड़ की दारू बेचकर मनाया जा रहा #भूपेशोत्सव है।तभी @INCChhattisgarh को छोड़ इसमें कोई भाग नहीं ले रहा।CG की राजनीति में कभी इतना ध्रुविकरण देखने को नहीं मिला।यही @bhupeshbaghel जी की सबसे बड़ी उपलब्धि है। https://t.co/nI3UAQcpRF
— Amit Jogi (@amitjogi) November 2, 2019
-
जमा नहीं करी है जिसके कारण नोडल बैंक द्वारा मजदूरों के खाते में राशि ट्रांसफर नहीं करी जा रही है।
— Amit Jogi (@amitjogi) November 3, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
साथ ही सामाजिक कल्याण मंत्री #श्रीमती_अनिला_भेड़िया की लापरवाही के कारण निराश्रित,विकलांग,विधवा,परित्यक्यता इत्यादि सामाजिक सुरक्षा पेंशन भी 3 महीने से हितग्राहियों को नहीं मिला है।
">जमा नहीं करी है जिसके कारण नोडल बैंक द्वारा मजदूरों के खाते में राशि ट्रांसफर नहीं करी जा रही है।
— Amit Jogi (@amitjogi) November 3, 2019
साथ ही सामाजिक कल्याण मंत्री #श्रीमती_अनिला_भेड़िया की लापरवाही के कारण निराश्रित,विकलांग,विधवा,परित्यक्यता इत्यादि सामाजिक सुरक्षा पेंशन भी 3 महीने से हितग्राहियों को नहीं मिला है।जमा नहीं करी है जिसके कारण नोडल बैंक द्वारा मजदूरों के खाते में राशि ट्रांसफर नहीं करी जा रही है।
— Amit Jogi (@amitjogi) November 3, 2019
साथ ही सामाजिक कल्याण मंत्री #श्रीमती_अनिला_भेड़िया की लापरवाही के कारण निराश्रित,विकलांग,विधवा,परित्यक्यता इत्यादि सामाजिक सुरक्षा पेंशन भी 3 महीने से हितग्राहियों को नहीं मिला है।
जूनियर जोगी ने ट्वीट में लिखा है कि 'किस मुंह से राज्योत्सव मना रहे हैं. जब प्रदेश के मजदूरों और पेंशनधारियों को दो वक्त का खाना नसीब नहीं हो रहा है?'
-
जमा नहीं करी है जिसके कारण नोडल बैंक द्वारा मजदूरों के खाते में राशि ट्रांसफर नहीं करी जा रही है।
— Amit Jogi (@amitjogi) November 3, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
साथ ही सामाजिक कल्याण मंत्री #श्रीमती_अनिला_भेड़िया की लापरवाही के कारण निराश्रित,विकलांग,विधवा,परित्यक्यता इत्यादि सामाजिक सुरक्षा पेंशन भी 3 महीने से हितग्राहियों को नहीं मिला है।
">जमा नहीं करी है जिसके कारण नोडल बैंक द्वारा मजदूरों के खाते में राशि ट्रांसफर नहीं करी जा रही है।
— Amit Jogi (@amitjogi) November 3, 2019
साथ ही सामाजिक कल्याण मंत्री #श्रीमती_अनिला_भेड़िया की लापरवाही के कारण निराश्रित,विकलांग,विधवा,परित्यक्यता इत्यादि सामाजिक सुरक्षा पेंशन भी 3 महीने से हितग्राहियों को नहीं मिला है।जमा नहीं करी है जिसके कारण नोडल बैंक द्वारा मजदूरों के खाते में राशि ट्रांसफर नहीं करी जा रही है।
— Amit Jogi (@amitjogi) November 3, 2019
साथ ही सामाजिक कल्याण मंत्री #श्रीमती_अनिला_भेड़िया की लापरवाही के कारण निराश्रित,विकलांग,विधवा,परित्यक्यता इत्यादि सामाजिक सुरक्षा पेंशन भी 3 महीने से हितग्राहियों को नहीं मिला है।
-
छत्तीसगढ़ सरकार की इस नाकामी के कारण दशहरा दीवाली सहित कई तीज त्यौहार राशि के अभाव में नहीं मनाने के लिये मनरेगा के मजदूर मजबूर हुये।
— Amit Jogi (@amitjogi) November 3, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
ऐसे में क्या राज्योत्सव और झूठे प्रचार में सरकार द्वारा करोड़ों खर्च देना प्रदेश के किसानों मज़दूरों और पेन्शनधारियों का हक़ छीनना नहीं है?
">छत्तीसगढ़ सरकार की इस नाकामी के कारण दशहरा दीवाली सहित कई तीज त्यौहार राशि के अभाव में नहीं मनाने के लिये मनरेगा के मजदूर मजबूर हुये।
— Amit Jogi (@amitjogi) November 3, 2019
ऐसे में क्या राज्योत्सव और झूठे प्रचार में सरकार द्वारा करोड़ों खर्च देना प्रदेश के किसानों मज़दूरों और पेन्शनधारियों का हक़ छीनना नहीं है?छत्तीसगढ़ सरकार की इस नाकामी के कारण दशहरा दीवाली सहित कई तीज त्यौहार राशि के अभाव में नहीं मनाने के लिये मनरेगा के मजदूर मजबूर हुये।
— Amit Jogi (@amitjogi) November 3, 2019
ऐसे में क्या राज्योत्सव और झूठे प्रचार में सरकार द्वारा करोड़ों खर्च देना प्रदेश के किसानों मज़दूरों और पेन्शनधारियों का हक़ छीनना नहीं है?
हितग्राहियों को नहीं मिला पेंशन
अमित ने लिखा है कि 'छत्तीसगढ़ में जून 21019 से अब तक मनरेगा के मजदूरों को मजदूरी नहीं मिली है क्योंकि पंचायत मंत्री टीएस सिंह देव ने नोडल बैंक में राशि जमा नहीं की है. इस वजह से बैंक द्वारा मजदूरों के खाते में राशि ट्रांसफर नहीं की जा रही है. इसके अलावा सामाजिक कल्याण मंत्री अनिला भेड़िया की लापरवाही के कारण निराश्रित, विकलांग, विधवा, परित्यक्यता आदि सामाजिक सुरक्षा के तहत पेंशन भी 3 महीने से हितग्राहियों को नहीं मिला है.
उन्होंने लिखा है कि छत्तीसगढ़ सरकार की इस नाकामी के कारण दशहरा- दिवाली सहित कई त्योहार रुपए के अभाव मजदूर मना नहीं पाए है. उन्होंने कहा कि ऐसे में राज्योत्सव के झूठे प्रचार में सरकार द्वारा करोड़ों खर्च कर देना, प्रदेश के किसानों, मजदूर और पेंशनधारियों का हक छीनना है.