ETV Bharat / state

अमित जोगी ने ट्वीट कर प्रदेश सरकार पर निशाना साधा, लिखा- किस मुंह से राज्योत्सव मना रहे हैं

author img

By

Published : Nov 3, 2019, 2:34 PM IST

जेसीसी-जे के अध्यक्ष अमित जोगी ने प्रदेश सरकार पर ट्वीट कर प्रश्न पूछा है. 'किस मुंह से राज्योत्सव मना रहे हैं. जब प्रदेश के मजदूरों और पेंशनधारियों को दो वक्त का खाना नसीब नहीं हो रहा है?'

अमित जोगी ने ट्वीट कर प्रदेश सरकार पर निशाना साधा

रायपुरः राज्योत्सव को लेकर जेसीसीजे के अध्यक्ष अमित जोगी ने प्रदेश सरकार को ट्वीट कर निशाना साधा है. उन्होंने प्रदेश सरकार पर जनता की समस्याओं को अनदेखा करने का आरोप लगाया है. उन्होंने प्रदेश में पेंशनर, मनरेगा मजदूर और समाजिक सुरक्षा के तहत मिलने वाले पेंशन, हितग्राहियों को 3 महीने से नहीं दिए जाने पर प्रश्न पूछा है.

  • राज्योत्सव नहीं-ग़रीबों की पिछले 3 महीनों की पेन्शन हज़म करके उनको ₹4000 करोड़ की दारू बेचकर मनाया जा रहा #भूपेशोत्सव है।तभी @INCChhattisgarh को छोड़ इसमें कोई भाग नहीं ले रहा।CG की राजनीति में कभी इतना ध्रुविकरण देखने को नहीं मिला।यही @bhupeshbaghel जी की सबसे बड़ी उपलब्धि है। https://t.co/nI3UAQcpRF

    — Amit Jogi (@amitjogi) November 2, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • जमा नहीं करी है जिसके कारण नोडल बैंक द्वारा मजदूरों के खाते में राशि ट्रांसफर नहीं करी जा रही है।

    साथ ही सामाजिक कल्याण मंत्री #श्रीमती_अनिला_भेड़िया की लापरवाही के कारण निराश्रित,विकलांग,विधवा,परित्यक्यता इत्यादि सामाजिक सुरक्षा पेंशन भी 3 महीने से हितग्राहियों को नहीं मिला है।

    — Amit Jogi (@amitjogi) November 3, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

जूनियर जोगी ने ट्वीट में लिखा है कि 'किस मुंह से राज्योत्सव मना रहे हैं. जब प्रदेश के मजदूरों और पेंशनधारियों को दो वक्त का खाना नसीब नहीं हो रहा है?'

  • जमा नहीं करी है जिसके कारण नोडल बैंक द्वारा मजदूरों के खाते में राशि ट्रांसफर नहीं करी जा रही है।

    साथ ही सामाजिक कल्याण मंत्री #श्रीमती_अनिला_भेड़िया की लापरवाही के कारण निराश्रित,विकलांग,विधवा,परित्यक्यता इत्यादि सामाजिक सुरक्षा पेंशन भी 3 महीने से हितग्राहियों को नहीं मिला है।

    — Amit Jogi (@amitjogi) November 3, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • छत्तीसगढ़ सरकार की इस नाकामी के कारण दशहरा दीवाली सहित कई तीज त्यौहार राशि के अभाव में नहीं मनाने के लिये मनरेगा के मजदूर मजबूर हुये।

    ऐसे में क्या राज्योत्सव और झूठे प्रचार में सरकार द्वारा करोड़ों खर्च देना प्रदेश के किसानों मज़दूरों और पेन्शनधारियों का हक़ छीनना नहीं है?

    — Amit Jogi (@amitjogi) November 3, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

हितग्राहियों को नहीं मिला पेंशन
अमित ने लिखा है कि 'छत्तीसगढ़ में जून 21019 से अब तक मनरेगा के मजदूरों को मजदूरी नहीं मिली है क्योंकि पंचायत मंत्री टीएस सिंह देव ने नोडल बैंक में राशि जमा नहीं की है. इस वजह से बैंक द्वारा मजदूरों के खाते में राशि ट्रांसफर नहीं की जा रही है. इसके अलावा सामाजिक कल्याण मंत्री अनिला भेड़िया की लापरवाही के कारण निराश्रित, विकलांग, विधवा, परित्यक्यता आदि सामाजिक सुरक्षा के तहत पेंशन भी 3 महीने से हितग्राहियों को नहीं मिला है.

उन्होंने लिखा है कि छत्तीसगढ़ सरकार की इस नाकामी के कारण दशहरा- दिवाली सहित कई त्योहार रुपए के अभाव मजदूर मना नहीं पाए है. उन्होंने कहा कि ऐसे में राज्योत्सव के झूठे प्रचार में सरकार द्वारा करोड़ों खर्च कर देना, प्रदेश के किसानों, मजदूर और पेंशनधारियों का हक छीनना है.

रायपुरः राज्योत्सव को लेकर जेसीसीजे के अध्यक्ष अमित जोगी ने प्रदेश सरकार को ट्वीट कर निशाना साधा है. उन्होंने प्रदेश सरकार पर जनता की समस्याओं को अनदेखा करने का आरोप लगाया है. उन्होंने प्रदेश में पेंशनर, मनरेगा मजदूर और समाजिक सुरक्षा के तहत मिलने वाले पेंशन, हितग्राहियों को 3 महीने से नहीं दिए जाने पर प्रश्न पूछा है.

  • राज्योत्सव नहीं-ग़रीबों की पिछले 3 महीनों की पेन्शन हज़म करके उनको ₹4000 करोड़ की दारू बेचकर मनाया जा रहा #भूपेशोत्सव है।तभी @INCChhattisgarh को छोड़ इसमें कोई भाग नहीं ले रहा।CG की राजनीति में कभी इतना ध्रुविकरण देखने को नहीं मिला।यही @bhupeshbaghel जी की सबसे बड़ी उपलब्धि है। https://t.co/nI3UAQcpRF

    — Amit Jogi (@amitjogi) November 2, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • जमा नहीं करी है जिसके कारण नोडल बैंक द्वारा मजदूरों के खाते में राशि ट्रांसफर नहीं करी जा रही है।

    साथ ही सामाजिक कल्याण मंत्री #श्रीमती_अनिला_भेड़िया की लापरवाही के कारण निराश्रित,विकलांग,विधवा,परित्यक्यता इत्यादि सामाजिक सुरक्षा पेंशन भी 3 महीने से हितग्राहियों को नहीं मिला है।

    — Amit Jogi (@amitjogi) November 3, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

जूनियर जोगी ने ट्वीट में लिखा है कि 'किस मुंह से राज्योत्सव मना रहे हैं. जब प्रदेश के मजदूरों और पेंशनधारियों को दो वक्त का खाना नसीब नहीं हो रहा है?'

  • जमा नहीं करी है जिसके कारण नोडल बैंक द्वारा मजदूरों के खाते में राशि ट्रांसफर नहीं करी जा रही है।

    साथ ही सामाजिक कल्याण मंत्री #श्रीमती_अनिला_भेड़िया की लापरवाही के कारण निराश्रित,विकलांग,विधवा,परित्यक्यता इत्यादि सामाजिक सुरक्षा पेंशन भी 3 महीने से हितग्राहियों को नहीं मिला है।

    — Amit Jogi (@amitjogi) November 3, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • छत्तीसगढ़ सरकार की इस नाकामी के कारण दशहरा दीवाली सहित कई तीज त्यौहार राशि के अभाव में नहीं मनाने के लिये मनरेगा के मजदूर मजबूर हुये।

    ऐसे में क्या राज्योत्सव और झूठे प्रचार में सरकार द्वारा करोड़ों खर्च देना प्रदेश के किसानों मज़दूरों और पेन्शनधारियों का हक़ छीनना नहीं है?

    — Amit Jogi (@amitjogi) November 3, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

हितग्राहियों को नहीं मिला पेंशन
अमित ने लिखा है कि 'छत्तीसगढ़ में जून 21019 से अब तक मनरेगा के मजदूरों को मजदूरी नहीं मिली है क्योंकि पंचायत मंत्री टीएस सिंह देव ने नोडल बैंक में राशि जमा नहीं की है. इस वजह से बैंक द्वारा मजदूरों के खाते में राशि ट्रांसफर नहीं की जा रही है. इसके अलावा सामाजिक कल्याण मंत्री अनिला भेड़िया की लापरवाही के कारण निराश्रित, विकलांग, विधवा, परित्यक्यता आदि सामाजिक सुरक्षा के तहत पेंशन भी 3 महीने से हितग्राहियों को नहीं मिला है.

उन्होंने लिखा है कि छत्तीसगढ़ सरकार की इस नाकामी के कारण दशहरा- दिवाली सहित कई त्योहार रुपए के अभाव मजदूर मना नहीं पाए है. उन्होंने कहा कि ऐसे में राज्योत्सव के झूठे प्रचार में सरकार द्वारा करोड़ों खर्च कर देना, प्रदेश के किसानों, मजदूर और पेंशनधारियों का हक छीनना है.

Intro:
राज्यउत्सव के दौरान लगातार सरकार पर निशाना साध रहे अमित जोगी, सोशल मीडिया में।एक्टिंव रहने वाले जेसीसीजे अध्यक्ष अमित जोगी लगातार सरकार पर निशाना साध रहे है।। अमित ने ट्वीट कर सरकार से प्रश्न पूछा है अपने ट्वीट पर अमित ने लिखा


किस मुँह से राज्योत्सव मना रहे हैं जब प्रदेश के मज़दूरों और पेन्शनधारियों के को दो वक्त का खाना नसीब नहीं हो रहा है?

- #छत्तीसगढ़ में जून 21019 से अब तक #मनरेगा के मजदूरों को मजदूरी नहीं मिली है क्योंकि श्री @TS_SinghDeo जी के पंचायत मंत्रालय ने नोडल बैंक में राशि जमा नहीं करी है जिसके कारण नोडल बैंक द्वारा मजदूरों के खाते में राशि ट्रांसफर नहीं करी जा रही है।

- साथ ही सामाजिक कल्याण मंत्री #श्रीमती_अनिला_भेड़िया जी की लापरवाही के कारण निराश्रित, विकलांग, विधवा, परित्यक्यता इत्यादि सामाजिक सुरक्षा पेंशन भी 3 महीने से हितग्राहियों को नहीं मिला है।

छत्तीसगढ़ सरकार की इस नाकामी के कारण दशहरा दीवाली सहित कई तीज त्यौहार राशि के अभाव में नहीं मनाने के लिये मनरेगा के मजदूर मजबूर हुये।ऐसे में क्या राज्योत्सव और झूठे प्रचार में सरकार द्वारा करोड़ों खर्च देना प्रदेश के किसानों मज़दूरों और पेन्शनधारियों का हक़ छीनना नहीं है?

Body:Tweet photo


अमित जोगी बाहर है आज शाम के रायपुर पहुँचेगे तो one to one भेजुगाConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.