रायपुर : छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बने 6 महीने पूरे हो चुके हैं. जहां एक ओर सरकार 6 महीने की उपलब्धियां गिना रही है, वहीं दूसरी ओर छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस (जे) के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने कांग्रेस सरकार पर 6 आरोप लगाए हैं.
'कर्ज माफ नहीं, किसानों को साफ किया'
अमित का कहना है कि, 'कांग्रेस पार्टी ने प्रदेश में किसानों का कर्ज माफ नहीं, बल्कि किसानों को साफ किया है'. इस दौरान बिजली-पानी जैसी तमाम व्यवस्थाओं को लेकर अमित जोगी ने कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधा.
ये हैं अमित जोगी के 6 आरोप
- किसानों का कर्ज माफ नहीं बल्कि किसानों को साफ किया गया.
- बिजली बिल हाफ करने का वादा किया था, लेकिन बिजली हाफ कर दी गई.
- शराबबंदी के नाम पर दारू के दाम, ब्रैंड और शराब दुकानों के काउंटर का टाइम बढ़ाया गया.
- 6 महीने में मृत्युदर 265 तक बढ़ गई, सरकारी अस्पतालों को मौत की फैक्ट्री में बदल दिया गया.
- 6 महीने में 5 खदानों के ठेके का सौदा बंद कमरे में करके छत्तीसगढ़ को अडानीगढ़ बना दिया गया.
'कांग्रेस पर साधा निशाना'
जूनियर जोगी यहीं नहीं रुके जुबानी हमला जारी रखते हुए उन्होंने कहा कि, 'कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को पप्पू कहने वाले को महाधिवक्ता बनाया गया है'. उन्होंने कहा कि, 'अधिसूचना जारी कर सरकारी कर्मचारियों को आरएसएस के कैंप में हिस्सा लेने को कहा गया और छत्तीसगढ़ में देशद्रोह की धारा लगाकर छत्तीसगढ़ में गांधी जी की जगह गोड़से का राज कायम कर दिया है'.
वादों को लेकर कांग्रेस पर बरसे अमित
बता दें कि, 2018 का विधानसभा चुनाव जीतकर आई कांग्रेस की सरकार को आज 6 महीने पूरे हो चुके हैं. कांग्रेस ने घोषणापत्र में कई वादे किए थे, जिसे लेकर जोगी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है.