रायपुर: घर में काम करने वाले नौकर की खुदकुशी के मामले में JCC (J) के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने बयान जारी किया है. अमित जोगी का कहना है कि राजनीतिक दुर्भावनावश एफआईआर दर्ज कराई गई है. अमित जोगी ने कहा कि 'पूरा जोगी परिवार पीड़ित के साथ है'.
उन्होंने कहा है कि 'पीड़ित परिवार के साथ हमारी पूरी सहानुभूति है. जोगी परिवार का इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना से कोई लेना-देना नहीं है. राजनीतिक प्रतिशोध से सत्ताधारी दल के इशारे पर गुरुवार देर रात FIR दर्ज की गई है. इसलिए हम न्यायिक मजिस्ट्रेट या CBI से जांच की मांग करते हैं. हमारे लिए सभी न्यायिक विकल्प खुले हैं.
मृतक के भाई ने दर्ज कराई FIR
दरअसल, जोगी के निवास 'मरवाही सदन' में चोरी का आरोप लगने के बाद बंगले की देखरेख करने वाले कर्मचारी संतोष कौशिक ने बुधवार शाम फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. घटना के बाद मौके पर पहुंचे मृतक के भाई कृष्ण कुमार सहित परिजनों ने जोगी परिवार पर आरोप लगाया कि, 'बंगले के मालिकों ने उसे जेल भेजने की धमकी दी थी, जिससे वह सहमा हुआ था, इसी कारण संतोष को आत्महत्या के लिए मजबूर होना पड़ा'.