ETV Bharat / state

CM बघेल के खिलाफ FIR दर्ज कराने पहुंचे अमित जोगी, कहा- मां का अपमान कर नहीं बच सकते

जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जोगी) के प्रदेश अध्यक्ष और रेणु जोगी के बेटे अमित जोगी ने जवाब पर खासी नाराजगी जताई है. जोगी ने कहा कि सीएम बघेल की टिप्पणी अश्लील, अमर्यादित और छत्तीसगढ़ की सभी माताओं का अपमान है.

डिजाइन इमेज
author img

By

Published : Jun 17, 2019, 4:29 PM IST

Updated : Jun 17, 2019, 5:04 PM IST

रायपुर: रेणु जोगी को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के जवाब पर राजनीति तेज हो गई है. जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जोगी) के प्रदेश अध्यक्ष और रेणु जोगी के बेटे अमित जोगी ने जवाब पर खासी नाराजगी जताई है. जोगी ने कहा कि सीएम बघेल की टिप्पणी अश्लील, अमर्यादित और छत्तीसगढ़ की सभी माताओं का अपमान है. वहीं अमित जोगी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाने पहुंचे हैं.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के जवाब पर राजनीति तेज

इसे लेकर जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जोगी) अमित जोगी के नेतृत्व में सिविल लाइन थाने में एफआईआर भी कराएगी. अमित जोगी के अदानी के साथ मुलाकात और बातचीत को सार्वजनिक करने के आरोप पर सीएम बघेल ने कहा था कि अमित की मां से भी मेरी मुलाकात हुई, पूछ लें उसे सार्वजनिक करना है कि नहीं. साथ ही बघेल ने ये भी कहा कि अमित अपनी मां से हमारी बातचीत के बारे में पूछ लें.

क्या है पूरा मामला-

  • अमित जोगी ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री ने अदानी ग्रुप के मालिकों से 14 जून 2019 को 6-8pm के बीच CG सदन के बंद कमरे में चर्चा की.
  • जोगी ने आरोप लगाया था कि डिपॉजिट 13, गारे पालमा 2, गिधमुरी, पिटूरिया और चोटिया खदानों के माइनिंग ठेके-का सौदा किया है या नहीं? इसका उत्तर जानने का हकक पूरे छत्तीसगढ़ को है.
  • जिसके बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा था कि अमित की मां से भी मेरी मुलाकात हुई, पूछ लें उसे सार्वजनिक करना है कि नहीं. साथ ही बघेल ने ये भी कहा कि अमित अपनी मां से हमारी बातचीत के बारे में पूछ लें.
  • मेरी मां का चरित्र हनन करके मुख्यमंत्री इसका उत्तर देने से बच नहीं सकते- अमित जोगी
  • अमित जोगी ने कहा कि 'डकैत' डॉक्टर रमन सिंह जी और 'डाकू' श्री भूपेश बघेल जी, दोनों ने मुझे झूटे मामलों में फ़साने में कोई कसर नहीं छोड़ी. अगर न्यायपालिका से न्याय और जनता का आशीर्वाद मुझे प्राप्त नहीं होता तो कबसे मैं फांसी पर लटक गया होता.
  • सीएम बघेल ने अप्रत्यक्ष रूप से छत्तीसगढ़ के इतिहास की सबसे वरिष्ठ महिला विधायक, चिकित्सक-लेखिका और समाज-सेविका का चरित्र हनन का घिनौना दुष्प्रयास करके मुझसे अपनी भड़ास निकालने की कोशिश की है.

रायपुर: रेणु जोगी को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के जवाब पर राजनीति तेज हो गई है. जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जोगी) के प्रदेश अध्यक्ष और रेणु जोगी के बेटे अमित जोगी ने जवाब पर खासी नाराजगी जताई है. जोगी ने कहा कि सीएम बघेल की टिप्पणी अश्लील, अमर्यादित और छत्तीसगढ़ की सभी माताओं का अपमान है. वहीं अमित जोगी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाने पहुंचे हैं.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के जवाब पर राजनीति तेज

इसे लेकर जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जोगी) अमित जोगी के नेतृत्व में सिविल लाइन थाने में एफआईआर भी कराएगी. अमित जोगी के अदानी के साथ मुलाकात और बातचीत को सार्वजनिक करने के आरोप पर सीएम बघेल ने कहा था कि अमित की मां से भी मेरी मुलाकात हुई, पूछ लें उसे सार्वजनिक करना है कि नहीं. साथ ही बघेल ने ये भी कहा कि अमित अपनी मां से हमारी बातचीत के बारे में पूछ लें.

क्या है पूरा मामला-

  • अमित जोगी ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री ने अदानी ग्रुप के मालिकों से 14 जून 2019 को 6-8pm के बीच CG सदन के बंद कमरे में चर्चा की.
  • जोगी ने आरोप लगाया था कि डिपॉजिट 13, गारे पालमा 2, गिधमुरी, पिटूरिया और चोटिया खदानों के माइनिंग ठेके-का सौदा किया है या नहीं? इसका उत्तर जानने का हकक पूरे छत्तीसगढ़ को है.
  • जिसके बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा था कि अमित की मां से भी मेरी मुलाकात हुई, पूछ लें उसे सार्वजनिक करना है कि नहीं. साथ ही बघेल ने ये भी कहा कि अमित अपनी मां से हमारी बातचीत के बारे में पूछ लें.
  • मेरी मां का चरित्र हनन करके मुख्यमंत्री इसका उत्तर देने से बच नहीं सकते- अमित जोगी
  • अमित जोगी ने कहा कि 'डकैत' डॉक्टर रमन सिंह जी और 'डाकू' श्री भूपेश बघेल जी, दोनों ने मुझे झूटे मामलों में फ़साने में कोई कसर नहीं छोड़ी. अगर न्यायपालिका से न्याय और जनता का आशीर्वाद मुझे प्राप्त नहीं होता तो कबसे मैं फांसी पर लटक गया होता.
  • सीएम बघेल ने अप्रत्यक्ष रूप से छत्तीसगढ़ के इतिहास की सबसे वरिष्ठ महिला विधायक, चिकित्सक-लेखिका और समाज-सेविका का चरित्र हनन का घिनौना दुष्प्रयास करके मुझसे अपनी भड़ास निकालने की कोशिश की है.
Intro:अमित जोगी द्वारा भेजी गई विज्ञप्ति



“सीएम भूपेश का अमित पर वार- अमित की माँ से भी मेरी मुलाक़ात हुई, पूछ ले उसे सार्वजनिक करना है कि नहीं?” जैसे शर्मनाक बयान पर अमित जोगी की प्रतिक्रिया:



- मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल का उपरोक्त कथन अश्लील, अमर्यादित और छत्तीसगढ़ की सभी माताओं का अपमान: अमित जोगी

-मुख्यमंत्री सीधा जवाब दें कि क्या उन्होंने Adani Group के मालिकों से 14 जून 2019 को 6-8pm #CG_सदन के बंद कमरे में डिपॉज़िट 13, गारे पालमा 2, गिधमुरी, पिटूरिया और चोटिया खदानों का #MDO- माइनिंग ठेके-का सौदा किया है या नहीं? इसका उत्तर जानने का हक़ पूरे छत्तीसगढ़ को है: अमित जोगी

-मेरी माँ का चरित्र हनन करके मुख्यमंत्री इसका उत्तर देने से बच नहीं सकते- अमित जोगी



रायपुर। 17 जून 2019। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) प्रदेश अध्यक्ष श्री अमित जोगी ने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के उपरोक्त कथन को अश्लील, अमर्यादित और छत्तीसगढ़ की सभी माताओं का अपमान क़रार देते हुए कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की। अमित जोगी ने कहा कि 'डकैत' डॉक्टर रमन सिंह जी और 'डाकू' श्री भूपेश बघेल जी, दोनों ने मुझे झूटे मामलों में फ़साने में कोई कसर नहीं छोड़ी। अगर न्यायपालिका से न्याय और जनता का आशीर्वाद मुझे प्राप्त नहीं होता तो कबसे मैं फाँसी पर लटक गया होता।



अमित जोगी ने ट्वीट कर कहा कि 'नरवा गरवा घुरवा अउ बारी के बहाने #छत्तीसगढ़_को_अदानीगढ़ बनाने की सौदेबाज़ी' कर चुके माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल मेरे दो प्रश्नों का सीधा जवाब दें:

1. पहला,क्या उन्होंने Adani Group के मालिकों से 14 जून 2019 को 6-8pm #CG_सदन के बंद कमरे में डिपॉज़िट 13, गारे पालमा 2, गिधमुरी, पिटूरिया और चोटिया खदानों का #MDO- माइनिंग ठेके-का सौदा किया है या नहीं? इसका उत्तर केवल मैं नहीं पूरा #CG जानना चाहता है।

2. दूसरा,मेरी माँ डॉक्टर #रेणु_जोगी ने बंद कमरे में श्री भूपेश बघेल से क्या मुलाक़ात हुई, इसका भी ख़ुलासा करके न केवल उनका पुत्र होने के नाते मेरी निजी जिज्ञासा समाप्त करें बल्कि जो उन्होंने अप्रत्यक्ष रूप से #CG_के_इतिहास_की_सबसे_वरिष्ट_महिला_विधायक, चिकित्सक-लेखिका और समाज-सेविका का चरित्र हनन का घिनौना दुष्प्रयास करके मुझसे अपनी भड़ास निकालने की कोशिश करी है, उसके लिए सार्वजनिक तौर पर उनसे और छत्तीसगढ़ की सभी स्वाभिमानी और चरित्रवान महिलाओं- जिनका सम्मान करना वे आज तक नहीं सीख पाए हैं- से माफ़ी माँगे।

अमित जोगी की प्रेस विज्ञप्ति इसे सीएम ऑन अमित एंड रेनू जोगी नाम से भेजी गई खबर में इस्तेमाल किया जा सकता हैBody:नोConclusion:
Last Updated : Jun 17, 2019, 5:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.