ETV Bharat / state

फादर्स डे : पिता अजीत को याद कर बोले अमित जोगी- 'आपके बनाए रास्ते पर आगे बढ़ूंगा'

हर साल जून के तीसरे रविवार को फादर्स डे मनाया जाता है. वहीं इस मौके पर जेसीसी (जे) प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने अपने पिता स्व अजीत जोगी को याद किया. उन्होंंने कहा कि 'आप के बनाए हुए रास्ते पर मैं आगे बढ़ूंगा'.

author img

By

Published : Jun 21, 2020, 12:30 PM IST

amit jogi remembered his father ajit jogi on father day
अमित जोगी, जेसीसी (जे) प्रदेश अध्यक्ष

रायपुर: फादर्स डे के मौके पर जेसीसी (जे) प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने अपने पिता स्व अजीत जोगी को याद किया. अमित ने बताया कि फादर्स डे के मौके पर 'मैं अपने पापा को बहुत मिस कर रहा हूं. अगर आज वे यहां होते तो मैं उनकी पसंद का लंच बनाता और हम शाम को डिनर करने बाहर जाते.'

अमित जोगी ने अपने पिता को किया याद
उन्होंने कहा कि 'फादर्स डे पर हम दोनों एक दूसरे को किताबे भेंट किया करते थे. उनकी एक बात मुझे याद आती है वह हमेशा मुझसे कहते थे कि अमित खुद को इतना मजबूत बना लो कि कभी कोई तुम्हारी आंखों में आंसू नहीं देखे, बल्कि तुम दूसरों के आंखों के आंसू को पोछने का काम करो. वे इतने काबिल थे कि वे अपनी योग्यता से डीएम बने अपनी दक्षता से वो प्रदेश के सीएम बन गए और मैं यह मानता हूं कि उनका दिल हमेशा गरीबों और शोषितों के लिए धड़कता था. वे वास्तव में गरीबों के आदमी भी बन गए आज के दिन मैं अपने पापा को बहुत मिस कर रहा हूं'.
पढ़ें- खुलेंगे अजीत जोगी की जिंदगी से जुड़े कई राज, जल्द प्रकाशित होगी आत्मकथा


इसके साथ ही उन्होंने कहा कि 'मैं पूरे दिल से आपको प्यार करता हूं और प्रतिज्ञा करता हूं कि आप के बनाए हुए रास्ते पर मैं आगे बढूंगा'.

जून के तीसरे रविवार को मनाया जाता है फादर्स डे

देशभर में 21 जून का दिन फादर्स डे के तौर पर मनाया जाता है. फादर्स डे हर साल जून के तीसरे रविवार को मनाया जाता है. दुनिया भर के अलग-अलग देशों में फादर्स डे को अलग अंदाज में मनाया जाता है. इस दिन लोग अपने पिता को गिफ्ट देते हैं.

रायपुर: फादर्स डे के मौके पर जेसीसी (जे) प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने अपने पिता स्व अजीत जोगी को याद किया. अमित ने बताया कि फादर्स डे के मौके पर 'मैं अपने पापा को बहुत मिस कर रहा हूं. अगर आज वे यहां होते तो मैं उनकी पसंद का लंच बनाता और हम शाम को डिनर करने बाहर जाते.'

अमित जोगी ने अपने पिता को किया याद
उन्होंने कहा कि 'फादर्स डे पर हम दोनों एक दूसरे को किताबे भेंट किया करते थे. उनकी एक बात मुझे याद आती है वह हमेशा मुझसे कहते थे कि अमित खुद को इतना मजबूत बना लो कि कभी कोई तुम्हारी आंखों में आंसू नहीं देखे, बल्कि तुम दूसरों के आंखों के आंसू को पोछने का काम करो. वे इतने काबिल थे कि वे अपनी योग्यता से डीएम बने अपनी दक्षता से वो प्रदेश के सीएम बन गए और मैं यह मानता हूं कि उनका दिल हमेशा गरीबों और शोषितों के लिए धड़कता था. वे वास्तव में गरीबों के आदमी भी बन गए आज के दिन मैं अपने पापा को बहुत मिस कर रहा हूं'.
पढ़ें- खुलेंगे अजीत जोगी की जिंदगी से जुड़े कई राज, जल्द प्रकाशित होगी आत्मकथा


इसके साथ ही उन्होंने कहा कि 'मैं पूरे दिल से आपको प्यार करता हूं और प्रतिज्ञा करता हूं कि आप के बनाए हुए रास्ते पर मैं आगे बढूंगा'.

जून के तीसरे रविवार को मनाया जाता है फादर्स डे

देशभर में 21 जून का दिन फादर्स डे के तौर पर मनाया जाता है. फादर्स डे हर साल जून के तीसरे रविवार को मनाया जाता है. दुनिया भर के अलग-अलग देशों में फादर्स डे को अलग अंदाज में मनाया जाता है. इस दिन लोग अपने पिता को गिफ्ट देते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.