रायपुर: जनता कांग्रेस जोगी छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने ट्वीट कर राज्य सरकार पर तंज कसा है. जूनियर जोगी ने ट्वीट कर लिखा कि जो दो हफ्ते पहले चले थे दिल्ली में पीएम हाउस घेरने, वो आज एमपी हाउस घेर कर केवल नौटंकी कर रहे हैं.
अमित जोगी ने भूपेश बघेल का पुन्नी मेला का वीडियो पोस्ट करते हुए निशाना साधा है. जोगी ने लिखा कि कांग्रेस की भूपेश बघेल सरकार ने एक और पलटी मारी है. उन्होंने हैश टैग #MPनहींPMकोघेरो नाम से ट्वीट कर चुटकी ली है.
-
@INCChhattisgarh की @bhupeshbaghel सरकार ने मारी एक और #पलटी: जो दो हफ़्ते पहले चले थे दिल्ली में #PM_हाउस घेरने, वो आज #MP_हाउस घेरके (और वो भी ऐसे दिन जब MP महोदय/ महोदया खुद हज़ारों मील दिल्ली के संसद भवन में हैं) केवल नौटंकी कर रहे हैं।#MPनहींPMकोघेरो pic.twitter.com/7ZQaxAH4fY
— Amit Jogi (@amitjogi) November 22, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">@INCChhattisgarh की @bhupeshbaghel सरकार ने मारी एक और #पलटी: जो दो हफ़्ते पहले चले थे दिल्ली में #PM_हाउस घेरने, वो आज #MP_हाउस घेरके (और वो भी ऐसे दिन जब MP महोदय/ महोदया खुद हज़ारों मील दिल्ली के संसद भवन में हैं) केवल नौटंकी कर रहे हैं।#MPनहींPMकोघेरो pic.twitter.com/7ZQaxAH4fY
— Amit Jogi (@amitjogi) November 22, 2019@INCChhattisgarh की @bhupeshbaghel सरकार ने मारी एक और #पलटी: जो दो हफ़्ते पहले चले थे दिल्ली में #PM_हाउस घेरने, वो आज #MP_हाउस घेरके (और वो भी ऐसे दिन जब MP महोदय/ महोदया खुद हज़ारों मील दिल्ली के संसद भवन में हैं) केवल नौटंकी कर रहे हैं।#MPनहींPMकोघेरो pic.twitter.com/7ZQaxAH4fY
— Amit Jogi (@amitjogi) November 22, 2019
पढ़ें : अभिनेत्री माया ने अफेयर से किया इंकार, सागर पर लगाये कई आरोप
बता दें, धान खरीदी को लेकर राजनीति खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. सीएम भूपेश ने केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से मुलाकात कर दिल्ली में धान खरीदी को लेकर समर्थन न करने की बात कही थी. वहीं छत्तीसगढ़ के सांसदों के घरों का घेराव कर रहे कांग्रेस नेता को लेकर अमीत जोगी ने नौटंकी बताया है.