ETV Bharat / state

रायपुर: जब तक बेरोजगारों को नौकरी नहीं मिल जाती, नहीं लूंगा विधायक पेंशन: अमित जोगी - नियमितीकरण की मांग

जेसीसी(जे) के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी नौकरी, नियमितीकरण, बेरोजगारी भत्ता, रोजगार जैसे मुद्दों को लेकर उपवास पर बैठे हैं, जिसका सोमवार को दूसरा दिन था. भूख हड़ताल पर अमित जोगी के अलावा सब इंस्पेक्टर भर्ती के अभ्यर्थी, शिक्षाकर्मी और बेरोजगार युवा इस आंदोलन को अपना समर्थन दे रहे हैं. अमित जोगी ने कहा कि जब तक लोगों को नौकरी नहीं मिल जाती, कर्मचारियों का नियमितीकरण नहीं हो जाता, मैं पेंशन नहीं लूंगा.

amit-jogi-is-protesting-against-chhattisgarh-government-in-raipur
अमित जोगी नौकरी, नियमितीकरण को लेकर प्रदर्शन कर रहे
author img

By

Published : Aug 25, 2020, 2:37 AM IST

Updated : Aug 25, 2020, 12:26 PM IST

रायपुर: नौकरी, नियमितीकरण और बेरोजगारी भत्ते की मांग को लेकर जेसीसी(जे) के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी दूसरे दिन भी उपवास पर रहे. इस दौरान 42 संगठनों ने उन्हें अपना समर्थन दिया. ईटीवी भारत से बातचीत में अमित जोगी ने कहा कि अभी तक 2 दिन हो चुके हैं, लेकिन प्रशासन और सरकार की ओर से सकारात्मक पहल की खबर नहीं आई है, इसलिए हमारा उपवास जारी है.

जेसीसी(जे) के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ETV भारत की बातचीत

इस दौरान अमित जोगी ने कहा कि प्रदेश के बेरोजगार और कर्मचारी संगठनों का समर्थन इस आंदोलन को मिल रहा है. छत्तीसगढ़ के इतिहास में पहली बार हुआ है कि सभी एक मंच पर आ गए हैं. हमारी अनेकता में एकता चरितार्थ हुई है. यह मेरे लिए निजी तौर पर बहुत खुशी की बात है. सरकार ने अपने जन घोषणा पत्र में वादा किया था कि बेरोजगारों को नौकरी मिलेगी और कर्मचारियों का नियमितीकरण होगा. कांग्रेस के शीर्ष नेता भी यहां पहुंचे थे. गंगाजल की कसम खाई थी, लेकिन अब समय बीत जाने के बाद भी सरकार कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है. कभी कहते हैं कि वित्तीय संकट है, तो कभी कोरोना का बहाना बनाते हैं.

Amit Jogi is protesting against Chhattisgarh government in raipur
अमित जोगी नौकरी नियमितीकरण और बेरोजगारी भत्ते की मांग कर रहे

पूर्व विधायक होने के नाते मेरी अंतरात्मा गवाही नहीं देती कि मैं पेंशन लूं: जोगी

जोगी ने कहा कि सरकार शराब की होम डिलीवरी कर रही है. शराब की बिक्री जारी है. निगम मंडलों में नियुक्तियां की जा रही है, लेकिन बेरोजगारों को रोजगार क्यों नहीं दिया जा रहा, कर्मचारियों का नियमितीकरण क्यों नहीं हो सकता, इन 2 दिनों में कई बातें हुई हैं. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपना जन्मदिन मना लिया. कैबिनेट की बैठक हुई है. जब एक तरफ कोरोना और बेरोजगारी अपने चरम पर है, तब यह निर्णय ले लिया गया. विधायकों का वेतन और पेंशन बढ़ा दिया जाएगा. एक पूर्व विधायक होने के नाते मेरी अंतरात्मा गवाही नहीं देती कि मैं पेंशन लूं.

मांगें पूरी नहीं होगी, तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा: जोगी

जोगी ने कहा कि जब तक लोगों को नौकरी नहीं मिल जाती, कर्मचारियों का नियमितीकरण नहीं हो जाता, मैं पेंशन नहीं लूंगा. जब मैं विधायक था उस दौरान विधानसभा में वेतन वृद्धि विधेयक लाया गया. उस समय प्रदेशभर में भीषण अकाल पड़ा था, तब सरकार ने निर्णय लिया था कि हम विधायकों का वेतन बढ़ा देंगे, लेकिन उस दौरान भी मैं एकलौता विधायक था और उसे लेने से मना कर दिया था. जब तक मांगें पूरी नहीं होगी, तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा.

रायपुर: नौकरी, नियमितीकरण और बेरोजगारी भत्ते की मांग को लेकर जेसीसी(जे) के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी दूसरे दिन भी उपवास पर रहे. इस दौरान 42 संगठनों ने उन्हें अपना समर्थन दिया. ईटीवी भारत से बातचीत में अमित जोगी ने कहा कि अभी तक 2 दिन हो चुके हैं, लेकिन प्रशासन और सरकार की ओर से सकारात्मक पहल की खबर नहीं आई है, इसलिए हमारा उपवास जारी है.

जेसीसी(जे) के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ETV भारत की बातचीत

इस दौरान अमित जोगी ने कहा कि प्रदेश के बेरोजगार और कर्मचारी संगठनों का समर्थन इस आंदोलन को मिल रहा है. छत्तीसगढ़ के इतिहास में पहली बार हुआ है कि सभी एक मंच पर आ गए हैं. हमारी अनेकता में एकता चरितार्थ हुई है. यह मेरे लिए निजी तौर पर बहुत खुशी की बात है. सरकार ने अपने जन घोषणा पत्र में वादा किया था कि बेरोजगारों को नौकरी मिलेगी और कर्मचारियों का नियमितीकरण होगा. कांग्रेस के शीर्ष नेता भी यहां पहुंचे थे. गंगाजल की कसम खाई थी, लेकिन अब समय बीत जाने के बाद भी सरकार कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है. कभी कहते हैं कि वित्तीय संकट है, तो कभी कोरोना का बहाना बनाते हैं.

Amit Jogi is protesting against Chhattisgarh government in raipur
अमित जोगी नौकरी नियमितीकरण और बेरोजगारी भत्ते की मांग कर रहे

पूर्व विधायक होने के नाते मेरी अंतरात्मा गवाही नहीं देती कि मैं पेंशन लूं: जोगी

जोगी ने कहा कि सरकार शराब की होम डिलीवरी कर रही है. शराब की बिक्री जारी है. निगम मंडलों में नियुक्तियां की जा रही है, लेकिन बेरोजगारों को रोजगार क्यों नहीं दिया जा रहा, कर्मचारियों का नियमितीकरण क्यों नहीं हो सकता, इन 2 दिनों में कई बातें हुई हैं. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपना जन्मदिन मना लिया. कैबिनेट की बैठक हुई है. जब एक तरफ कोरोना और बेरोजगारी अपने चरम पर है, तब यह निर्णय ले लिया गया. विधायकों का वेतन और पेंशन बढ़ा दिया जाएगा. एक पूर्व विधायक होने के नाते मेरी अंतरात्मा गवाही नहीं देती कि मैं पेंशन लूं.

मांगें पूरी नहीं होगी, तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा: जोगी

जोगी ने कहा कि जब तक लोगों को नौकरी नहीं मिल जाती, कर्मचारियों का नियमितीकरण नहीं हो जाता, मैं पेंशन नहीं लूंगा. जब मैं विधायक था उस दौरान विधानसभा में वेतन वृद्धि विधेयक लाया गया. उस समय प्रदेशभर में भीषण अकाल पड़ा था, तब सरकार ने निर्णय लिया था कि हम विधायकों का वेतन बढ़ा देंगे, लेकिन उस दौरान भी मैं एकलौता विधायक था और उसे लेने से मना कर दिया था. जब तक मांगें पूरी नहीं होगी, तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा.

Last Updated : Aug 25, 2020, 12:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.