ETV Bharat / state

भूपेश सरकार के राज में आदिवासियों पर की गई गोलीबारी: अमित जोगी

JCCJ अध्यक्ष अमित जोगी ने पार्टी के 5 साल पूरे होने पर मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भूपेश सरकार को जमकर घेरा. उन्होंने वैक्सीनेशन को लेकर शुरुआत में की गई राज्य सरकार की व्यवस्था पर जमकर निशाना साधा.

JCCJ President Amit Jogi
JCCJ अध्यक्ष अमित जोगी
author img

By

Published : Jun 23, 2021, 10:53 AM IST

रायपुर: जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) पार्टी के 5 साल पूरे होने पर JCCJ अध्यक्ष अमित जोगी ने मीडिया से बातचीत की. इस दौरान अमित जोगी ने इन 5 वर्षों में अपनी पार्टी द्वारा किए गए काम के बारे में बताया.अमित जोगी ने कहा कि उनकी पार्टी ने एक जिम्मेदार विपक्ष की भूमिका बखूबी निभाते हुए आम जनता से जुड़े कई मुद्दों को उठाया है. अपनी पार्टी द्वारा किए गए सभी कार्यों की बात करते हुए अमित जोगी ने भूपेश सरकार पर कई गंभीर आरोप भी लगाए.

अमित जोगी ने 5 साल पूरे होने पर की प्रेस कांफ्रेस

अजीत जोगी युवा मोर्चा की कार्यकारिणी घोषित, छत्तीसगढ़ में युवाओं की फौज तैयार करेगी JCCJ

अमित जोगी ने कहा कि हमारी पार्टी के 5 साल पूरे हो गए हैं, वहीं भूपेश सरकार के ढाई साल पूरे हो गए हैं. अब 20-20 का क्रिकेट मैच शुरू हो चुका है. हमारे बल्लेबाज मैदान में उतर चुके हैं और पहले ही ओवर में छत्तीसगढ़ महतारी के आशीर्वाद से हम 6 बॉल पर 6 छक्के लगाने वाले हैं.

पहला छक्का 2 लाख लोगों को जोड़ने का

अमित जोगी ने पहले छक्के के बारे में बताते हुए कहा कि खेल चलो अभियान के अंतर्गत आने वाले अगले 2 महीनों में 2 लाख सदस्यों को जोड़ेंगे और संगठन को मजबूत करेंगे.

अमित जोगी ने भूपेश बघेल पर साधा निशाना

दूसरा छक्का सदस्यों का ब्लॉक प्रशिक्षण

दूसरे छक्के के बारे में बताया कि छत्तीसगढ़ में छत्तीसगढ़िया का राज्य स्थापित करने के लिए जिन सदस्यों को जोड़ा जाएगा, उनका ब्लॉक लेवल पर प्रशिक्षण किया जाएगा और उन्हें तैयार किया जाएगा, ताकि वे किस प्रकार से गुलामी की जंजीर तोड़ें.

तीसरा छक्का लोगों को अधिकारों के प्रति जागरूक करना

तीसरे छक्के के बारे में अमित जोगी ने बताया कि वे छत्तीसगढ़ के लोगों को अधिकारों के प्रति जागरूक करने के लिए हर ब्लॉक में अधिकार यात्रा निकालेंगे.

चौथा छक्का स्थानीय लोगों को 100 प्रतिशत रोजगार दिलाना

चौथे छक्के के बारे में जोगी ने बताया कि प्रदेश के स्थानीय लोगों को 100% रोजगार दिलाने के लिए और नौकरियों में छत्तीसगढ़ी लोगों के आरक्षण के लिए प्रयास किया जाएगा, ताकि लोगों को रोजगार मिले.

पांचवां छक्का शराबबंदी को लागू करना

पांचवें छक्के के बारे में अमित जोगी ने बताया की वे शराबबंदी को लागू करने के लिए प्रदेश की सभी शराब दुकानों का घेराव करेंगे.

हमारे मैच का छठवां छक्का

आखिरी छक्के के बारे में अमित जोगी ने बताया कि 29 अप्रैल अजीत जोगी की जयंती के दिन हमारे हम प्रदेश के ही नहीं बल्कि देशभर के गैर कांग्रेसी और गैर भाजपा संगठन की महारैली कराएंगे और तब छत्तीसगढ़ में खेला शुरू होगा. जिस तरह बंगाल में ममता दीदी की सरकार बनी, वैसे ही छत्तीसगढ़ में इस बार ममतामयी मां रेणु जोगी की सरकार बनाएंगे.

धोखा देने की बजाए सबको टीका देने का काम शुरू करे सरकार: अमित जोगी

पुलिस पर लगाया गोलीबारी का आरोप

अमित जोगी ने इस दौरान सिलगेर मामले के बारे में भी चर्चा की और कहा कि 9 आदिवासियों को गोली मारी गई, लेकिन सरकार ने किसी भी तरह के जांच दल का गठन नहीं किया, फिर भी हमारे दल के लोग वहां गए और पीड़ित परिवारों से मिले, साथ ही पीड़ित परिवारों के सदस्यों का बयान लेकर आए. जोगी ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस ने निहत्थे आदिवासियों पर फायरिंग कर उनकी हत्या कर दी. उन्होंने दुख जताते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट का कहना है कि इस तरह की घटना के बाद 12 घंटे के भीतर न्यायिक जांच दल का गठन कर देना चाहिए, लेकिन 20 दिन बाद भी किसी जांच दल का गठन नहीं किया गया. इस दौरान उन्होंने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम पर भी सिलगेर मामले को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं.

अमित जोगी ने कहा कि जिस प्रकार से हमने छत्तीसगढ़ के युवाओं की लड़ाई हाईकोर्ट के माध्यम से लड़ी, वैसे ही सिलगेर के जो निर्दोष, निहत्थे आदिवासी हैं, उनकी लड़ाई भी हम हाईकोर्ट में लड़ेंगे.

लेमरू अभयारण्य को लेकर राज्य सरकार पर लगाए आरोप

अमित जोगी का कहना है कि सरकार अदानी समूह के साथ मिलीभगत कर प्रदेश के बहुमूल्य संसाधन लुटा रही है, इसी के चलते लेमरू हाथी अभयारण्य का क्षेत्र कम हो गया है. अमित जोगी ने इस दौरान कई गंभीर आरोप भूपेश सरकार पर लगाए हैं.


कोयला खदानों को लेकर कांग्रेस को जमकर घेरा

राहुल गांधी ने कहा था कि रमन सिंह के राज में अच्छे दिन केवल अडानी और अंबानी के आए हैं, लेकिन मैं राहुल गांधी को बताना चाहता हूं कि 15 सालों में रमन सिंह ने जितनी कोयले और लोहे की खदानें अदानी समूह को नहीं दी थीं, उनसे कहीं ज्यादा कांग्रेस की सरकार ने पिछले डेढ़ साल में अडानी समूह को कंसेंट टू एस्टैब्लिश प्रमाण पत्रों यानी स्थापना और संचालन की सहमति के माध्यम से छत्तीसगढ़ से हर साल 170 लाख करोड़ टन कोयला और लोहा निकालने की सहमति दी है. इसके साथ ही अमित जोगी ने कांग्रेस सरकार को जमकर घेरा है.


केंद्रीय कोयला मंत्री प्रहलाद जोशी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की तारीफ की

अमित जोगी ने कहा कि हाल ही में केंद्रीय कोयला मंत्री प्रहलाद जोशी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की खुलकर तारीफ की और कहा कि जिस गति से कोयला खदान की नीलामी छत्तीसगढ़ सरकार कर रही है, बाकी सरकार को भी छत्तीसगढ़ सरकार के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से सीख लेनी चाहिए.

रायपुर: जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) पार्टी के 5 साल पूरे होने पर JCCJ अध्यक्ष अमित जोगी ने मीडिया से बातचीत की. इस दौरान अमित जोगी ने इन 5 वर्षों में अपनी पार्टी द्वारा किए गए काम के बारे में बताया.अमित जोगी ने कहा कि उनकी पार्टी ने एक जिम्मेदार विपक्ष की भूमिका बखूबी निभाते हुए आम जनता से जुड़े कई मुद्दों को उठाया है. अपनी पार्टी द्वारा किए गए सभी कार्यों की बात करते हुए अमित जोगी ने भूपेश सरकार पर कई गंभीर आरोप भी लगाए.

अमित जोगी ने 5 साल पूरे होने पर की प्रेस कांफ्रेस

अजीत जोगी युवा मोर्चा की कार्यकारिणी घोषित, छत्तीसगढ़ में युवाओं की फौज तैयार करेगी JCCJ

अमित जोगी ने कहा कि हमारी पार्टी के 5 साल पूरे हो गए हैं, वहीं भूपेश सरकार के ढाई साल पूरे हो गए हैं. अब 20-20 का क्रिकेट मैच शुरू हो चुका है. हमारे बल्लेबाज मैदान में उतर चुके हैं और पहले ही ओवर में छत्तीसगढ़ महतारी के आशीर्वाद से हम 6 बॉल पर 6 छक्के लगाने वाले हैं.

पहला छक्का 2 लाख लोगों को जोड़ने का

अमित जोगी ने पहले छक्के के बारे में बताते हुए कहा कि खेल चलो अभियान के अंतर्गत आने वाले अगले 2 महीनों में 2 लाख सदस्यों को जोड़ेंगे और संगठन को मजबूत करेंगे.

अमित जोगी ने भूपेश बघेल पर साधा निशाना

दूसरा छक्का सदस्यों का ब्लॉक प्रशिक्षण

दूसरे छक्के के बारे में बताया कि छत्तीसगढ़ में छत्तीसगढ़िया का राज्य स्थापित करने के लिए जिन सदस्यों को जोड़ा जाएगा, उनका ब्लॉक लेवल पर प्रशिक्षण किया जाएगा और उन्हें तैयार किया जाएगा, ताकि वे किस प्रकार से गुलामी की जंजीर तोड़ें.

तीसरा छक्का लोगों को अधिकारों के प्रति जागरूक करना

तीसरे छक्के के बारे में अमित जोगी ने बताया कि वे छत्तीसगढ़ के लोगों को अधिकारों के प्रति जागरूक करने के लिए हर ब्लॉक में अधिकार यात्रा निकालेंगे.

चौथा छक्का स्थानीय लोगों को 100 प्रतिशत रोजगार दिलाना

चौथे छक्के के बारे में जोगी ने बताया कि प्रदेश के स्थानीय लोगों को 100% रोजगार दिलाने के लिए और नौकरियों में छत्तीसगढ़ी लोगों के आरक्षण के लिए प्रयास किया जाएगा, ताकि लोगों को रोजगार मिले.

पांचवां छक्का शराबबंदी को लागू करना

पांचवें छक्के के बारे में अमित जोगी ने बताया की वे शराबबंदी को लागू करने के लिए प्रदेश की सभी शराब दुकानों का घेराव करेंगे.

हमारे मैच का छठवां छक्का

आखिरी छक्के के बारे में अमित जोगी ने बताया कि 29 अप्रैल अजीत जोगी की जयंती के दिन हमारे हम प्रदेश के ही नहीं बल्कि देशभर के गैर कांग्रेसी और गैर भाजपा संगठन की महारैली कराएंगे और तब छत्तीसगढ़ में खेला शुरू होगा. जिस तरह बंगाल में ममता दीदी की सरकार बनी, वैसे ही छत्तीसगढ़ में इस बार ममतामयी मां रेणु जोगी की सरकार बनाएंगे.

धोखा देने की बजाए सबको टीका देने का काम शुरू करे सरकार: अमित जोगी

पुलिस पर लगाया गोलीबारी का आरोप

अमित जोगी ने इस दौरान सिलगेर मामले के बारे में भी चर्चा की और कहा कि 9 आदिवासियों को गोली मारी गई, लेकिन सरकार ने किसी भी तरह के जांच दल का गठन नहीं किया, फिर भी हमारे दल के लोग वहां गए और पीड़ित परिवारों से मिले, साथ ही पीड़ित परिवारों के सदस्यों का बयान लेकर आए. जोगी ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस ने निहत्थे आदिवासियों पर फायरिंग कर उनकी हत्या कर दी. उन्होंने दुख जताते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट का कहना है कि इस तरह की घटना के बाद 12 घंटे के भीतर न्यायिक जांच दल का गठन कर देना चाहिए, लेकिन 20 दिन बाद भी किसी जांच दल का गठन नहीं किया गया. इस दौरान उन्होंने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम पर भी सिलगेर मामले को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं.

अमित जोगी ने कहा कि जिस प्रकार से हमने छत्तीसगढ़ के युवाओं की लड़ाई हाईकोर्ट के माध्यम से लड़ी, वैसे ही सिलगेर के जो निर्दोष, निहत्थे आदिवासी हैं, उनकी लड़ाई भी हम हाईकोर्ट में लड़ेंगे.

लेमरू अभयारण्य को लेकर राज्य सरकार पर लगाए आरोप

अमित जोगी का कहना है कि सरकार अदानी समूह के साथ मिलीभगत कर प्रदेश के बहुमूल्य संसाधन लुटा रही है, इसी के चलते लेमरू हाथी अभयारण्य का क्षेत्र कम हो गया है. अमित जोगी ने इस दौरान कई गंभीर आरोप भूपेश सरकार पर लगाए हैं.


कोयला खदानों को लेकर कांग्रेस को जमकर घेरा

राहुल गांधी ने कहा था कि रमन सिंह के राज में अच्छे दिन केवल अडानी और अंबानी के आए हैं, लेकिन मैं राहुल गांधी को बताना चाहता हूं कि 15 सालों में रमन सिंह ने जितनी कोयले और लोहे की खदानें अदानी समूह को नहीं दी थीं, उनसे कहीं ज्यादा कांग्रेस की सरकार ने पिछले डेढ़ साल में अडानी समूह को कंसेंट टू एस्टैब्लिश प्रमाण पत्रों यानी स्थापना और संचालन की सहमति के माध्यम से छत्तीसगढ़ से हर साल 170 लाख करोड़ टन कोयला और लोहा निकालने की सहमति दी है. इसके साथ ही अमित जोगी ने कांग्रेस सरकार को जमकर घेरा है.


केंद्रीय कोयला मंत्री प्रहलाद जोशी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की तारीफ की

अमित जोगी ने कहा कि हाल ही में केंद्रीय कोयला मंत्री प्रहलाद जोशी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की खुलकर तारीफ की और कहा कि जिस गति से कोयला खदान की नीलामी छत्तीसगढ़ सरकार कर रही है, बाकी सरकार को भी छत्तीसगढ़ सरकार के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से सीख लेनी चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.