ETV Bharat / state

RSS और ABVP को लेकर अमित जोगी ने दिया बड़ा बयान

author img

By

Published : Jan 11, 2020, 5:35 PM IST

Updated : Jan 11, 2020, 7:03 PM IST

जेएनयू में हुए हमले के खुलासे के बाद अमित जोगी ने ट्वीट की है. ट्वीट कर जोगी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) को छत्तीसगढ़ में प्रतिबंध करने की बात कही है.

amit jogi's statement
अमित जोगी का बयान

रायपुर: जेसीसी (जे) प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने जेएनयू (JNU) में हुए हमले को लेकर ट्वीट किया है. वहीं ETV भारत से हुई को दिए बयान में कहा है कि 'अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) की जेएनयू में हुए हमले की भूमिका बेनकाब हुई है. ऐसे में मैं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से जानना चाहता हूं क्या उनकी सरकार जो देश में एकमात्र सरकार है जिसने अपने सरकारी कर्मचारियों को RSS से जुड़ने की खुली छूट दे रखी है.'

अमित जोगी का बयान

जोगी ने बघेल सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. इसके साथ ही उन्होंने सवाल उठाए है कि जेएनयू में ABVP के हमले के बाद क्या प्रदेश में संगठन को बैन किया जाएगा. सरकारी कर्मचारियों को RSS से जुड़ने खुली छूट मिलने से जोगी ने नाराजगी जाहिर की है.

पढ़े:अमित जोगी ने ओपी गुप्ता को कड़ी सजा देने की मांग की

  • क्या @bhupeshbaghel सरकार,जो देश की एकमात्र सरकार है जिसने सरकारी सेवकों को @RSSorg में शामिल होने की खुली छूट दे रखी है,अब @ABVPVoice को आतंकवादी संगठन घोषित करके प्रतिबंध लगाने पर विचार करेगी जब उसकी #JNUTerrorAttack में भूमिका सिद्ध हो चुकी है?

    — Amit Jogi (@amitjogi) January 11, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

यूनिवर्सिटी में होने वाले टेरर कैंपेन रोकने और प्रदेश में CAA लागू नहीं करने ठोस कदम उठाना की बात कही है. जोगी का कहाना है कि सिर्फ बयानबाजी करने से कुछ नहीं होगा.

रायपुर: जेसीसी (जे) प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने जेएनयू (JNU) में हुए हमले को लेकर ट्वीट किया है. वहीं ETV भारत से हुई को दिए बयान में कहा है कि 'अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) की जेएनयू में हुए हमले की भूमिका बेनकाब हुई है. ऐसे में मैं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से जानना चाहता हूं क्या उनकी सरकार जो देश में एकमात्र सरकार है जिसने अपने सरकारी कर्मचारियों को RSS से जुड़ने की खुली छूट दे रखी है.'

अमित जोगी का बयान

जोगी ने बघेल सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. इसके साथ ही उन्होंने सवाल उठाए है कि जेएनयू में ABVP के हमले के बाद क्या प्रदेश में संगठन को बैन किया जाएगा. सरकारी कर्मचारियों को RSS से जुड़ने खुली छूट मिलने से जोगी ने नाराजगी जाहिर की है.

पढ़े:अमित जोगी ने ओपी गुप्ता को कड़ी सजा देने की मांग की

  • क्या @bhupeshbaghel सरकार,जो देश की एकमात्र सरकार है जिसने सरकारी सेवकों को @RSSorg में शामिल होने की खुली छूट दे रखी है,अब @ABVPVoice को आतंकवादी संगठन घोषित करके प्रतिबंध लगाने पर विचार करेगी जब उसकी #JNUTerrorAttack में भूमिका सिद्ध हो चुकी है?

    — Amit Jogi (@amitjogi) January 11, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

यूनिवर्सिटी में होने वाले टेरर कैंपेन रोकने और प्रदेश में CAA लागू नहीं करने ठोस कदम उठाना की बात कही है. जोगी का कहाना है कि सिर्फ बयानबाजी करने से कुछ नहीं होगा.

Intro:जेएनयू में हुए हमले को लेकर जेसीसीजे प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने अपने ट्विटर पोस्ट किया है वही ईटीवी भारत में अपनव बयान कहा कि

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की जेएनयू में हुए हमले कि भूमिका बेनकाब हुई है। ऐसे में मैं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से जानना चाहता हूं क्या उनकी सरकार जो देश में एकमात्र सरकार है जिसने अपने शासकीय सेवकों को r.s.s. से जुड़ने की खुली छूट दे रखी है।
क्या वह एबीवीपी जैसे आतंकी संगठन को बैन करेगी,
क्या सरकार छत्तीसगढ़ में एबीवीपी पर लगाएगी
या फिर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को अपने परम मित्र बृजमोहन अग्रवाल से परमिशन लेनी पड़ेगी।


Body:एक तरफ भूपेश बघेल की सरकार आर एस एस और भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ पर चढ़कर आंदोलन करने लड़ाई लड़ने का दिखावा करती है पर यह केवल एक नौटंकी है।



Conclusion:जब छत्तीसगढ़ प्रदेश में सरकारी नौकरी में काम करने वाले लोगों को आर एस एस की गतिविधियों में भाग लेने की खुद खुली छूट दे रखी है। विद्यार्थी परिषद जिसकी भूमिका जेएनयू यूनिवर्सिटी में टेरर कैंपेन अब बेनकाब हो चुकी है, उसके खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं कर रहा है। केवल बयानबाजी करने से कुछ नहीं होने वाला।।

अगर इन ताकतों के खिलाफ लड़ना है तो कुछ ठोस करना पड़ेगा छत्तीसगढ़ में CAA लागू नहीं होगा। छत्तीसगढ़ में एबीवीपी की आतंकी हरकत वह कदापि बरसात नहीं की जाएगी इसके लिए शासन को ठोस कार्यवाही करनी चाहिए केवल बयानबाजी करने से कुछ नहीं होने वाला।।
Last Updated : Jan 11, 2020, 7:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.