रायपुर: जेसीसी (जे) प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने जेएनयू (JNU) में हुए हमले को लेकर ट्वीट किया है. वहीं ETV भारत से हुई को दिए बयान में कहा है कि 'अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) की जेएनयू में हुए हमले की भूमिका बेनकाब हुई है. ऐसे में मैं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से जानना चाहता हूं क्या उनकी सरकार जो देश में एकमात्र सरकार है जिसने अपने सरकारी कर्मचारियों को RSS से जुड़ने की खुली छूट दे रखी है.'
जोगी ने बघेल सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. इसके साथ ही उन्होंने सवाल उठाए है कि जेएनयू में ABVP के हमले के बाद क्या प्रदेश में संगठन को बैन किया जाएगा. सरकारी कर्मचारियों को RSS से जुड़ने खुली छूट मिलने से जोगी ने नाराजगी जाहिर की है.
पढ़े:अमित जोगी ने ओपी गुप्ता को कड़ी सजा देने की मांग की
-
क्या @bhupeshbaghel सरकार,जो देश की एकमात्र सरकार है जिसने सरकारी सेवकों को @RSSorg में शामिल होने की खुली छूट दे रखी है,अब @ABVPVoice को आतंकवादी संगठन घोषित करके प्रतिबंध लगाने पर विचार करेगी जब उसकी #JNUTerrorAttack में भूमिका सिद्ध हो चुकी है?
— Amit Jogi (@amitjogi) January 11, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">क्या @bhupeshbaghel सरकार,जो देश की एकमात्र सरकार है जिसने सरकारी सेवकों को @RSSorg में शामिल होने की खुली छूट दे रखी है,अब @ABVPVoice को आतंकवादी संगठन घोषित करके प्रतिबंध लगाने पर विचार करेगी जब उसकी #JNUTerrorAttack में भूमिका सिद्ध हो चुकी है?
— Amit Jogi (@amitjogi) January 11, 2020क्या @bhupeshbaghel सरकार,जो देश की एकमात्र सरकार है जिसने सरकारी सेवकों को @RSSorg में शामिल होने की खुली छूट दे रखी है,अब @ABVPVoice को आतंकवादी संगठन घोषित करके प्रतिबंध लगाने पर विचार करेगी जब उसकी #JNUTerrorAttack में भूमिका सिद्ध हो चुकी है?
— Amit Jogi (@amitjogi) January 11, 2020
यूनिवर्सिटी में होने वाले टेरर कैंपेन रोकने और प्रदेश में CAA लागू नहीं करने ठोस कदम उठाना की बात कही है. जोगी का कहाना है कि सिर्फ बयानबाजी करने से कुछ नहीं होगा.