रायपुर: ऋचा जोगी जाति प्रमाण पत्र मामले में जिला स्तरीय छानबीन समिति आज अपना फैसला देगी. सोमवार को खुद प्रस्तुत न होकर ई-मेल के जरिए ऋचा ने समिति को अपना जवाब भेजा था. सत्यापन समिति के अध्यक्ष अतिरिक्त कलेक्टर राजेश नशीने ने बताया कि ऋचा जोगी के जाति मामले में सत्यापन समिति के सदस्यों से सलाह कर 13 अक्टूबर की शाम तक फैसला ले लिया जाएगा. वहीं अमित जोगी ने इसे कलेक्टर का फरेब बताया है.
पढ़ें-ऋचा जोगी जाति मामला: ई-मेल के जरिए ऋचा ने भेजा जवाब, छानबीन समिति मंगलवार को लेगी फैसला
अमित जोगी का कहना है सरकार लगातार हमारे परिवार को परेशान करने में लगी हुई है और वह नहीं चाहती कि मरवाही से हमारे परिवार का कोई व्यक्ति चुनाव मैदान में उतरे. अमित जोगी ने नए मुंगेली कलेक्टर पर फरेब करने का आरोप लगाते हुए कहा कि ऋचा जोगी ने अपना जो प्रमाण पत्र जारी करने के लिए आवेदन जमा किया था, उसमें स्पष्ट रूप से उन्होंने अपना वर्तमान पता सागौन बंगला रायपुर लिखा था, लेकिन इसके बाद भी नोटिस वर्तमान पते पर नहीं भेजा गया और उनके पैतृक गांव भेजा गया, जहां का घर खंडहर बन चुका है.
-
क्या स्व. अजीत जोगी जी की बहू गुमशुदा या फ़रार है कि कलेक्टर @MungeliDist को उनके स्व. दादा जी के घर में नोटिस चस्पा करके गाँव में मुनादी करानी पड़ी।मर्यादा की भी हद होती है।सबको मालूम है कि पत्नी का घर उसका ससुराल होता है।क्या एक बार भी उन्होंने उनके आधार कार्ड वाले पते पर pic.twitter.com/KeEZtwmtSk
— Amit Ajit Jogi (@amitjogi) October 8, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">क्या स्व. अजीत जोगी जी की बहू गुमशुदा या फ़रार है कि कलेक्टर @MungeliDist को उनके स्व. दादा जी के घर में नोटिस चस्पा करके गाँव में मुनादी करानी पड़ी।मर्यादा की भी हद होती है।सबको मालूम है कि पत्नी का घर उसका ससुराल होता है।क्या एक बार भी उन्होंने उनके आधार कार्ड वाले पते पर pic.twitter.com/KeEZtwmtSk
— Amit Ajit Jogi (@amitjogi) October 8, 2020क्या स्व. अजीत जोगी जी की बहू गुमशुदा या फ़रार है कि कलेक्टर @MungeliDist को उनके स्व. दादा जी के घर में नोटिस चस्पा करके गाँव में मुनादी करानी पड़ी।मर्यादा की भी हद होती है।सबको मालूम है कि पत्नी का घर उसका ससुराल होता है।क्या एक बार भी उन्होंने उनके आधार कार्ड वाले पते पर pic.twitter.com/KeEZtwmtSk
— Amit Ajit Jogi (@amitjogi) October 8, 2020
ऋचा जोगी के पैतृक गांव भेजा गया नोटिस
अमित जोगी ने आरोप लगाया कि मुंगेली कलेक्टर ने जानबूझकर ऋचा जोगी को नोटिस उनके वर्तमान पते पर ना भेजकर उनके महरूम दादा के पते पर भेजा. कलेक्टर ने पते के बाहर नोटिस चस्पा कर गांव में मुनादी करवा दी, यह ऋचा जोगी को अपमानित करने के लिए किया गया है. ऋचा जोगी कोई गुमशुदा व्यक्ति या फरार अपराधी नहीं हैं. कलेक्टर के किए गए इस कृत्य के लिए मेरा परिवार इसकी घोर निंदा करता है और मुंगेली कलेक्टर के इस गैरकानूनी तरीके की जांच की मांग करता है.