नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम ने मंगलवार को राज्यसभा में पत्थलगांव राष्ट्रीय राजमार्ग और अंबिकापुर रामानुजगंज राष्ट्रीय राजमार्ग की जर्जर हालत को देखते हुए सदन को इससे अवगत कराया है.
राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम ने कहा कि कटनी गुमला NH 43 पर 450 करोड़ की लागत से 96 किलोमीटर की लंबाई वाली अंबिकापुर-पत्थलगांव परियोजना 2016 में शुरू की गई थी, लेकिन यह अभी तक पूरा नहीं हो सका है.
आज तक पूरी नहीं हो पाई परियोजना
रामविचार नेताम ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग ओडिशा से दिल्ली को जोड़ता है और व्यावसायिक दृष्टि से इस मार्ग पर काफी व्यस्तता रहती है. इस मार्ग को बनाने वाली कंपनी डिफॉल्टर हो गयी है, जिसकी वजह से परियोजना आज तक पूरी नहीं हो सकी है. यही कारण है कि इस मार्ग पर लम्बा जाम लग जाता है.
पूरी तरह क्षतिग्रस्त है गढ़वा के बीच की सड़क
वहीं रामविचार नेताम ने बताया कि बारिश के समय इस मार्ग पर चलना बिल्कुल संभव नहीं है, इसके साथ ही NH-343 पर अंबिकापुर से गढ़वा के बीच की सड़क भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त है.