रायपुर: अमरजीत चावला ने मोहन मरकाम को पत्र में लिखा है कि "मैं विगत 30 वर्षों से पार्टी का समर्पित सिपाही हूं, पर न जाने किसी गलतफहमी से मेरे खिलाफ अनुशासन समिति में शिकायत हुई. जिसकी वजह से मुझे कारण बताओ नोटिस जारी किया गया. जिसका मुझे बेहद दुख और अफसोस है. क्योंकि अधिवेशन गर्व का विषय है. इसलिए मेरा आपसे विनम्र निवेदन है कि मुझे नोटिस मिला है इसलिए मेरा कार्यभार लेना उचित नहीं लग रहा. इस वजह से अधिवेशन तक मुझे समिति के कार्यों से विमुक्त रखें. अन्य जो भी पार्टी संगठन कार्यों के लिए मुझे आदेश होगा उसे मैं पार्टी हित में पूरी ईमानदारी से करता रहूंगा. पुनः समिति से स्थान देने के लिए धन्यवाद के साथ सादर."
सीएम की शिकायत पर चावला को आईसीसी ने जारी किया था नोटिस: प्रदेश कांग्रेस कमेटी में महासचिव (संगठन) अमरजीत चावला को एआईसीसी ने कारण बताओ नोटिस जारी किया था. इस नोटिस में पीसीसी कार्यालय में पदस्थ रहते हुए कांग्रेस सरकार के खिलाफ नकारात्मक टिप्पणी करने, आरक्षण विधेयक पर राज्यपाल के अनुमति नहीं दिए जाने पर पार्टी लाइन से अलग जाकर राज्यपाल का पक्ष लेने और भूपेश बघेल के खिलाफ दुष्प्रचार करने का आरोप लगाया गया था. बताया जा रहा है कि चावला के खिलाफ एआईसीसी में शिकायत मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने की थी. इसका उल्लेख एआईसीसी अनुशासन समिति की ओर से जारी नोटिस में किया गया है.
Raipur latest news: अमरजीत चावला और अरविंद नेताम को AICC का नोटिस
अरविंद नेताम को भी दिया गया था नोटिस : अमरजीत चावला के साथ अरविंद नेताम को भी नोटिस जारी किया गया था. नेताम पर सर्वआदिवासी समाज नाम से संगठन बनाने और उसके जरिए कांग्रेस सरकार विरोधी कार्यक्रमों में शामिल होने का आरोप लगा था. भानुप्रतापपुर विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी के खिलाफ सर्व आदिवासी समाज के प्रत्याशी के लिए अभियान चलाने का आरोप भी नेताम पर लगा था.