रायपुर: नगरीय निकाय चुनाव की काउंटिंग अभी जारी है. कैबिनेट मंत्री अमरजीत भगत ने कहा है कि अधिकांश जगहों पर उन्हीं के महापौर और अध्यक्ष होंगे.
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि उनकी सरकार ने एक साल में किसानों और आदिवासियों के लिए कई सारे काम किए हैं और उसका परिणाम उन्हें इस चुनाव में मिलेगा.
साथ ही अमरजीत भगत ने कहा कि अधिकांश क्षेत्रों में उनके ही महापौर अध्यक्ष चुनाव कराएंगे और कहीं भी जोड़-तोड़ की स्थिति होती है तो वे वहां पर निर्दलीय प्रत्याशियों को अपनी पार्टी में शामिल करेंगे और अपने महापौर और अध्यक्ष बनाएंगे.