ETV Bharat / state

कोरोना से जंग के लिए अमरजीत भगत ने दिए 25 लाख रुपये - कैबिनेट मंत्री अमरजीत भगत

कैबिनेट मंत्री अमरजीत भगत ने विधायक निधि से 25 लाख रुपए सरगुजा कलेक्टर को दिए हैं. अमरजीत भगत ने रविवार को वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग कर जिले में कोरोना के बढ़ते हालात पर चर्चा की. इस दौरान वह विधायक निधि कोविड प्रबंधन पर खर्च करने के लिए सरगुजा कलेक्टर को आदेश दिए.

कोविड प्रबंधन, covid management
कोरोना से जंग में मंत्री अमरजीत भगत ने दिए 25 लाख रुपये
author img

By

Published : Apr 11, 2021, 9:43 PM IST

Updated : Apr 12, 2021, 1:16 PM IST

रायपुरः कैबिनेट मंत्री अमरजीत भगत ने विधायक निधि से 25 लाख रुपए सरगुजा कलेक्टर को दिए हैं. अमरजीत भगत ने रविवार को वीडियों कंफ्रेसिंग कर जिले में कोरोना के बढ़ते हालात पर चर्चा की. इस दौरान वे विधायक निधि कोविड प्रबंधन पर खर्च करने के लिए सरगुजा कलेक्टर को आदेश दिए. इस राशि की स्वीकृति देते हुए मंत्री अमरजीत भगत ने कोरोना से बचाव के लिए आवश्यकतानुसार कार्ययोजना बनाकर खर्च करने की बात कही.

कोरोना से जंग में मंत्री अमरजीत भगत ने दिए 25 लाख रुपये

कोरोना के रोकथाम पर चर्चा

मंत्री अमरजीत भगत ने सरगुजा जिले के जन-प्रतिनिधियों, विभिन्न समाज के पदाधिकारियों से भी बात की. जिले के प्रशासकीय अधिकारियों के साथ भी बात की. बैठक में बढ़ते कोविड के मामलों और उसकी रोकथाम पर पर चर्चा की गई. मंत्री अमरजीत भगत ने जनता कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की अपील की. उन्होंने कहा कि मिलकर ही कोरोना महामारी को हरा सकते हैं.

बेलगाम कोरोना की रफ्तार थामने के लिए इन 16 जिलों में लॉकडाउन

बैठक में यह भी रहे मौजूद

बैठक में सरगुजा जिला युवा कांग्रेस के सदस्य परवेज़ आलम, महात्मा गांधी वार्ड क्रमांक 20, नगरपालिका अंबिकापुर के पार्षद दीपक मिश्रा, अंजुमन इस्लाहुल मुस्लेमिन वक्फ़ बोर्ड के सचिव इरफान सिद्दीकी मौजूद रहे. सभी खाद्यमंत्री अमरजीत भगत से कोविड के बढ़ते मामले को लेकर चिंता जताई. मीटिंग में सीतापुर विधानसभा क्षेत्र कई स्थानीय लोग भी मौजूद थे. सभी ने जिले में बढ़ते संक्रमण को लेकर चिंता जाहिर की. और सरकार को कोई ठोस कदम उठाने की अपील की.

किसानों को सहयोग का दिया भरोसा

वहीं सीतापुर के ग्रामीणों ने लॉकडाउन के दौरान खेती से संबंधित कार्यों में छूट देने की मांग की. उन्होंने कहा कि यह फसल कटाई का समय है. खेती का काम समय पर ना होने से किसानों को काफी नुकसान का सामना करना पड़ेगा. मंत्री अमरजीत भगत ने किसानों के दिए सुझाव पर सरगुजा कलेक्टर से भी चर्चा की और हर संभव मदद का भरोसा दिलाया.

इस चैत्र नवरात्रि पर फिर प्रज्जवलित नहींं होंगे ज्योति कलश

जशपुर और बालोद जिले की भी कर चुके है समीक्षा
मंत्री अमरजीत भगत ने हाल ही में जशपुर और बालोद जिले के अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ भी बैठक की थी. दोनों जिले के प्रभारी मंत्री होने के नाते उन्होंने इन जिलों के हालातों की समीक्षा की.

रायपुरः कैबिनेट मंत्री अमरजीत भगत ने विधायक निधि से 25 लाख रुपए सरगुजा कलेक्टर को दिए हैं. अमरजीत भगत ने रविवार को वीडियों कंफ्रेसिंग कर जिले में कोरोना के बढ़ते हालात पर चर्चा की. इस दौरान वे विधायक निधि कोविड प्रबंधन पर खर्च करने के लिए सरगुजा कलेक्टर को आदेश दिए. इस राशि की स्वीकृति देते हुए मंत्री अमरजीत भगत ने कोरोना से बचाव के लिए आवश्यकतानुसार कार्ययोजना बनाकर खर्च करने की बात कही.

कोरोना से जंग में मंत्री अमरजीत भगत ने दिए 25 लाख रुपये

कोरोना के रोकथाम पर चर्चा

मंत्री अमरजीत भगत ने सरगुजा जिले के जन-प्रतिनिधियों, विभिन्न समाज के पदाधिकारियों से भी बात की. जिले के प्रशासकीय अधिकारियों के साथ भी बात की. बैठक में बढ़ते कोविड के मामलों और उसकी रोकथाम पर पर चर्चा की गई. मंत्री अमरजीत भगत ने जनता कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की अपील की. उन्होंने कहा कि मिलकर ही कोरोना महामारी को हरा सकते हैं.

बेलगाम कोरोना की रफ्तार थामने के लिए इन 16 जिलों में लॉकडाउन

बैठक में यह भी रहे मौजूद

बैठक में सरगुजा जिला युवा कांग्रेस के सदस्य परवेज़ आलम, महात्मा गांधी वार्ड क्रमांक 20, नगरपालिका अंबिकापुर के पार्षद दीपक मिश्रा, अंजुमन इस्लाहुल मुस्लेमिन वक्फ़ बोर्ड के सचिव इरफान सिद्दीकी मौजूद रहे. सभी खाद्यमंत्री अमरजीत भगत से कोविड के बढ़ते मामले को लेकर चिंता जताई. मीटिंग में सीतापुर विधानसभा क्षेत्र कई स्थानीय लोग भी मौजूद थे. सभी ने जिले में बढ़ते संक्रमण को लेकर चिंता जाहिर की. और सरकार को कोई ठोस कदम उठाने की अपील की.

किसानों को सहयोग का दिया भरोसा

वहीं सीतापुर के ग्रामीणों ने लॉकडाउन के दौरान खेती से संबंधित कार्यों में छूट देने की मांग की. उन्होंने कहा कि यह फसल कटाई का समय है. खेती का काम समय पर ना होने से किसानों को काफी नुकसान का सामना करना पड़ेगा. मंत्री अमरजीत भगत ने किसानों के दिए सुझाव पर सरगुजा कलेक्टर से भी चर्चा की और हर संभव मदद का भरोसा दिलाया.

इस चैत्र नवरात्रि पर फिर प्रज्जवलित नहींं होंगे ज्योति कलश

जशपुर और बालोद जिले की भी कर चुके है समीक्षा
मंत्री अमरजीत भगत ने हाल ही में जशपुर और बालोद जिले के अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ भी बैठक की थी. दोनों जिले के प्रभारी मंत्री होने के नाते उन्होंने इन जिलों के हालातों की समीक्षा की.

Last Updated : Apr 12, 2021, 1:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.