रायपुर: लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद अब कांग्रेस सरकार ने एक और बड़ा फैसला लिया है. प्रदेश की सभी राशन दुकानों का आवंटन रद्द करने का निर्णय सरकार ने लिया है.
बताया जा रहा है कि प्रदेश के साढ़े 12 हजार राशन दुकानों का होगा आवंटन निरस्त किया जाएगा और नए सिरे से आवंटन किया जाएगा. सभी राशन दुकानों के संचालक बदले जाएंगे.
लोकसभा चुनाव में हार के मंथन के बाद सूबे की कांग्रेस सरकार ये बड़े फैसले ले रही है. दुकान संचालकों पर कांग्रेस का व्यापक पैमाने पर दुष्प्रचार करने का आरोप है, लिहाजा इन संचालकों पर गाज गिरी है. चुनाव के दौरान नमक चना बंद करने की अफवाह फैलाई गई थी, माना जा रहा है कि प्रदेश में कांग्रेस की हार के पीछे ये वजह हो सकती है.