रायपुर: छत्तीसगढ़ के स्कूली बच्चों के लिए राहत की खबर है. भीषण गर्मी की वजह से अब 26 जून तक स्कूल बंद रहेंगे. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्कूलों का ग्रीष्मकालीन अवकाश यानी समर वेकेशन 26 जून तक बढ़ा दिया है.
प्रदेश में 26 जून के बाद खुलेंगे स्कूल: पहले 16 जून से छत्तीसगढ़ के सभी स्कूल खुलने की तारीख तय की गई थी. शाला प्रवेश उत्सव मनाने की तैयारी भी की जा रही थी. लेकिन गर्मी के सितम को देखते हुए भूपेश सरकार ने 16 जून से स्कूल नहीं खोलने का बड़ा निर्णय लिया है. मुख्यमंत्री ने अब स्कूलों को 16 जून के बजाय आगामी 26 जून के बाद खोलने का आदेश दिया है.
''भीषण गर्मी को देखते हुए सभी स्कूलों का ग्रीष्मकालीन अवकाश बढ़ाने के निर्देश दिए हैं. सभी स्कूल 26 जून तक बंद रहेंगे. अपना और अपनों का ख्याल रखें. गर्मी बहुत है, पानी पीते रहें.'' - भूपेश बघेल, मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़
-
भीषण गर्मी को देखते हुए सभी स्कूलों का ग्रीष्मकालीन अवकाश बढ़ाने के निर्देश दिए हैं।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) June 14, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
सभी स्कूल 26 जून तक बंद रहेंगे।
अपना और अपनों का ख्याल रखें।
गर्मी बहुत है, पानी पीते रहें।
">भीषण गर्मी को देखते हुए सभी स्कूलों का ग्रीष्मकालीन अवकाश बढ़ाने के निर्देश दिए हैं।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) June 14, 2023
सभी स्कूल 26 जून तक बंद रहेंगे।
अपना और अपनों का ख्याल रखें।
गर्मी बहुत है, पानी पीते रहें।भीषण गर्मी को देखते हुए सभी स्कूलों का ग्रीष्मकालीन अवकाश बढ़ाने के निर्देश दिए हैं।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) June 14, 2023
सभी स्कूल 26 जून तक बंद रहेंगे।
अपना और अपनों का ख्याल रखें।
गर्मी बहुत है, पानी पीते रहें।
स्कूल खुलने का समय क्यों बढ़ाया गया: दरअसल छत्तीसगढ़ में फिलहाल तेज गर्मी पड़ रही है. लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है. गर्मी और लू से बच्चों की सुरक्षा जरूरी है. लिहाजा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बड़ा निर्णय लेते हुए स्कूलों को 26 जून तक बंद रखने का निर्देश दिया है.छत्तीसगढ़ में 16 जून से स्कूल खुलने वाले थे. उससे पहले ही बघेल सरकार ने स्कूल की गर्मी छुट्टियों को बढ़ाने का फैसला लिया. शिक्षा विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि सीएम भूपेश बघेल ने बढ़ते तापमान और लू को देखते हुए यह फैसला लिया है. ताकि बच्चों की सुरक्षा को सुनिश्चित किया जा सके. अब 26 जून तक स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां रहेंगी.
नए सत्र की उत्सव के साथ होगी शुरुआत: छत्तीसगढ़ में नए सत्र को उत्सव की तरह मनाने का फैसला लिया गया है. स्कूल शिक्षा विभाग ने जिला कलेक्टरों को सभी स्कूलों में चरणबद्ध तरीके से प्रवेश उत्सव मनाने का निर्देश दिया है. हर जिले में प्रवेश उत्सव पर विशेष कार्यक्रम होगा. इस उत्सव का लक्ष्य 100 फीसदी बच्चों का एडमिशन रखा गया है. इस कार्यक्रम के जरिए लोगों को बच्चों को स्कूल भेजने के लिए जागरुक करना भी है.