रायपुर : राजधानी के यूनियन क्लब में तीन दिवसीय ऑल इंडिया टेनिस टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. यह टूर्नामेंट सोमवार से शुरू हुआ है. इसमें अंडर 16 के पुरुष और महिला वर्ग के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. कोविड के नियमों के कारण दूसरे राज्यों के खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में भाग नहीं ले पाए. इस टूर्नामेंट में सिर्फ छत्तीसगढ़ के ही खिलाड़ी शामिल हुए है.
टेनिस कोच रूपेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि इस प्रतियोगिता का आयोजन रायपुर के यूनियन क्लब में किया गया है. पुरुष वर्ग में छत्तीसगढ़ के 27 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं. महिला वर्ग में 12 खिलाड़ियों ने भाग लिया है. कुल 39 खिलाड़ियों ने टूर्नामेंट हिस्सा ले रहे हैं.
पढ़ें : रायपुर: सीनियर लेवल 3×3 बास्केटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन, 38 टीमों ने लिया हिस्सा
टूर्नामेंट में रखी गई सावधानियां
- कोरोना संबंधी नियमों को लेकर बोर्ड लगाए गए हैं.
- खेलने से पहले खिलाड़ियों को अपने सामान को सैनिटाइज करना होगा.
- खेल से जुड़े सामान और पर्सनल सामान घर से लाने की बात कही गई है.
इस टूर्नामेंट में कुल 27 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. जो छत्तीसगढ़ के सभी जिलो से भाग लेने आए थे. खिलाड़ियों की बात करें तो पुरुष वर्ग में प्रथम वरीयता प्राप्त खिलाड़ी श्लोक तायल शिरकत कर रहे हैं. जबकि द्वितीय वरीयता प्राप्त समप्रीत शर्मा भी इस टूर्नामेंट में शामिल हैं. दूसरी तरफ महिला वर्ग में मिली चूग प्रथम वरीयता प्राप्त खिलाड़ी इसमें शामिल हैं.