रायपुर: राजधानी के यूनियन क्लब में ऑल इंडिया टेनिस टूर्नामेंट चैंपियनशिप सीरीज का समापन किया गया. इस प्रतियोगिता में बॉयज सिंगल्स में संपरित शर्मा विनर रहे. गर्ल्स फाइनल में अशप्रीत कौर विजेता रही. समापन समारोह में खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने यूनियन क्लब में दो बैडमिंटन कोर्ट का भी उद्घाटन किया.
छत्तीसगढ़ प्रदेश टेनिस संघ ने ऑल इंडिया टेनिस एसोसिएशन के तत्वाधान में 20 नवंबर से 22 नवंबर तक 14 बॉयज एंड गर्ल्स चैंपियनशिप का आयोजन किया.
पढ़ें- रायपुर: दाई-दीदी क्लीनिक को मिल रहा अच्छा रिस्पॉन्स, पहुंच रही सैकड़ों महिलाएं
कोरोना संक्रमण के बाद लगभग 8 महीने बाद प्रदेश में खेल का आयोजन शुरू किया गया है. प्रदेश टेनिस संघ ने राजधानी रायपुर के यूनियन क्लब में 20 नवंबर से 22 नवंबर तक ऑल इंडिया अंडर 14 बॉयस एंड गर्ल्स टूर्नामेंट शुरू किया गया था. जिसका रविवार को समापन किया गया. इस समापन समारोह में खाद्य मंत्री अमरजीत भगत, छत्तीसगढ़ टेनिस एसोसिएशन के महासचिव गुरुचरण सिंह होरा और हाउसिंग बोर्ड के अध्यक्ष और विधायक कुलदीप जुनेजा मौजूद रहे.
17 करोड़ रुपये की लागत से बन रहा टेनिस कोर्ट
इस आयोजन में बॉयज फाइनल्स में संपरित शर्मा खिरमन तांडी को 6-2,6-0 हराकर विनर बने. गर्ल्स फाइनल में अशप्रीत कौर नंदीका अग्रवाल को 6-3 ,7-6 से हराकर विजेता बनी. छत्तीसगढ़ टेनिस एसोसिएशन के महासचिव गुरुचरण चरण सिंह होरा ने बताया कि आज ऑल इंडिया अंडर 14 बॉयज एंड गर्ल्स टेनिस टूर्नामेंट का समापन किया गया. इसके साथ दो बैडमिंटन कोर्ट का भी उद्घाटन किया गया. अभी 17 करोड़ की लागत से जो नया टेनिस कोर्ट बन रहा है उसमें उम्मीद है कि रायपुर के खिलाड़ी उम्दा प्रदर्शन करेंगे और नेशनल और इंटरनेशनल लेवल पर छत्तीसगढ़ का नाम रोशन करेंगे.