रायपुर: बैंकों के विलय किए जाने की योजना को रोकने के लिए ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स फेडरेशन का प्रतिनिधिमंडल बुधवार को मुख्यमंत्री निवास पहुंचा. फेडरेशन के सदस्यों ने सीएम से मुलाकात कर उन्हें अपनी समस्या बताई.
बंद हो जाएंगी बैंकों की शाखाएंः प्रतिनिधिमंडल
प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को बताया कि केंद्र सरकार के इस फैसले से लाभ में चल रहे बैंकों की स्थिति और उनकी संपत्तियों की गुणवत्ता पर उल्टा असर पड़ेगा. ग्रामीण और आधे शहरी क्षेत्रों की बैंक शाखाएं बंद हो जाएंगी. ये योजना किसानों और शिल्पकारों के साथ बैंक के अधिकारी और कर्मचारियों के हितों के विपरीत होगी.
फैसले के खिलाफ अनिश्चितकालीन हड़तालः प्रतिनिधिमंडल
प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को बताया कि बैंक अधिकारियों के 4 संगठन ने इस योजना के खिलाफ अपना विरोध दर्ज कराने के लिए, आगामी 26 और 27 सितंबर को 48 घंटे की हड़ताल पर जाने का ऐलान किया है. वहीं कोई सुनवाई न होने पर संगठनों ने नवंबर महीने के दूसरे हफ्ते में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का ऐलान किया है.
मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधिमंडल की बातों को गंभीरता से सुना और प्रधानमंत्री को इस संबंध में पत्र लिखने का आश्वासन दिया.