रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है, जिसे देखते हुए उच्च शिक्षा विभाग ने प्रदेश के राजकीय और निजी विश्वविद्यालयों की परीक्षा ऑनलाइन मोड में आयोजित करने के आदेश जारी किए हैं.
बुधवार को उच्च शिक्षा विभाग ने सभी विश्वविद्यालयों के आखिरी सेमेस्टर की परीक्षा ऑफलाइन आयोजित करने का आदेश जारी किया था. इसके अनुसार लास्ट सेमेस्टर को छोड़कर अन्य सेमेस्टर की परीक्षा ऑनलाइन ही आयोजित करवाई जानी थी. इसे बाद में निरस्त कर दिया गया है. नए आदेश के मुताबिक, सत्र 2020-21 की सभी परीक्षाएं ऑनलाइन आयोजित की जाएंगी. आदेश में यह भी कहा गया है कि किसी भी तरह की ऑफलाइन परीक्षा शासन की अनुमति के बिना संचालित नहीं की जाए.
शासन की अनुमति के बिना नहीं होगी कोई परीक्षा
पिछले आदेश के अनुसार, पहले प्रैक्टिकल परीक्षा विश्वविद्यालय अपनी सुविधानुसार ले सकता था, लेकिन नए आदेश के अनुसार किसी भी तरह की ऑफलाइन परीक्षा शासन की अनुमति के बिना संचालित नहीं की जा सकती है.
अभी तक विश्वविद्यालय के सभी छात्र संशय में थे कि उनकी परीक्षा होगी या नहीं या फिर किस माध्यम से उनकी परीक्षा ली जाएगी. आखिरकार उच्च शिक्षा विभाग ने ऑनलाइन एग्जाम लेने का आदेश जारी कर दिया है, जिसके बाद विद्यार्थी परीक्षा की तैयारी अपने हिसाब से कर सकते हैं.
कोरोना का असर: NDA की परीक्षा में 2258 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित
देशभर में स्थगित हुईं प्रतियोगी परीक्षाएं
प्रदेश में विश्वविद्यालयों में ऑनलाइन मोड में परीक्षाएं कराई जाएंगी, जबकि कोरोना महामारी के चलते देशभर में कई प्रतियोगी परीक्षाएं जैसे UGC नेट और JEE मेन स्थगित कर दिया गया है.
JEE(मेन) की परीक्षा स्थगित
कोरोना वायरस की वर्तमान स्थिति को देखते हुए JEE (मेन) की परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है. इस संबंध में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने कहा कि जेईई (मेन) 2021 की परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है. यह परीक्षाएं 27, 28 और 30 अप्रैल को होनी थीं. नई तारिखों का एलान परीक्षा से कम से कम 15 दिन पहला किया जाएगा.
UGC नेट की परीक्षा स्थगित
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) के द्वारा आयोजित होने वाली यूजीसी नेट की परीक्षा कोरोना के बढ़ते संक्रमण की वजह से फिलहाल टाल दी गई है. एनटीए के जारी किए गए सर्कुलर में कहा गया है कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण की वजह से यूजीसी नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट कंप्यूटर आधारित परीक्षा जो कि 2 मई से 17 मई के बीच आयोजित होनी थी, उसे टाल दिया गया है. वहीं इस संबंध में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के द्वारा नोटिफिकेशन जारी कर कहा गया कि यूजीसी नेट परीक्षा के लिए छात्रों को परीक्षा शुरू होने के 15 दिन पहले सूचित किया जाएगा.