रायपुर: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजित जोगी की स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ है. पूर्व सीएम अजीत जोगी के समर्थक मंदिर, मस्जिद, ,गुरुद्वारा, गिरजाघरों में पूजा-अर्चना कर रहे हैं. साथ ही प्रदेशभर के उनके समर्थक और आम लोग उनके शीघ्र स्वास्थ्य होने की दुआएं मांग रहे हैं. जोगी कांग्रेस के समर्थकों ने भी रायपुर के काली मंदिर में पूजा-अर्चना की.
पूर्व मुख्यमंत्री अजित जोगी कोमा में, नहीं काम कर रहा है दिमाग
जोगी कांग्रेस के समर्थकों ने लॉकडाउन के नियमों का पालन करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग के साथ काली मंदिर में जा कर पूजा अर्चना की. इस दौरान गुंडरदेही के पूर्व विधायक आरके राय, छात्र संगठन जनता कांग्रेस (जे) प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप शर्मा, समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे. वहीं जोगी के स्वास्थ्य लेकर पूर्व विधायक आरके राय ने कहा कि उन्होंने अजीत जोगी के स्वास्थ्य के लिए माता रानी के दरबार में पूजा अर्चना की है, जिससे अजीत जोगी स्वस्थ्य हो जाएं. उन्होंने छत्तीसगढ़ के लोगों से जोगी के लिए प्रार्थना करने की अपील की है.
जिस जोगी से हमेशा हारते रहे, उसकी जिंदगी के लिए भोलनाथ को मना रहे हैं नंदकुमार साय
जानकारी के मुताबिक पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की स्वास्थ्य गंभीर है, मेडिकल बुलेटिन जारी कर बताया गया है कि आने वाले 48 घंटों में सारी चीजें साफ हो पाएगी. अजीत जोगी की मस्तिष्क में किसी प्रकार की हलचल नहीं है. अजीत जोगी के चाहने वाले लगातार उनसे मिलने और उनके परिवारजनों से फोन पर जानकारी ले रहे हैं.
कोमा में हैं अजित जोगी, 24 घंटे में क्लियर होगी ब्रेन की कंडीशन: डॉक्टर
बता दें कि छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की तबीयत शनिवार को अचानक बिगड़ गई थी. तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. डॉक्टर ने बताया था कि जोगी घर में गंगा इमली खा रहे थे. इस दौरान इमली का बीज उनके गले में फंस गया, जिससे उनकी सांस रुक गई. जोगी को वेंटिलेटर पर रखा गया है. हॉस्पिटल में एडमिट हुए उन्हें 48 घंटे से ज्यादा बीत चुके हैं.