रायपुर : जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के सुप्रीमो अजीत जोगी ने बेटे अमित को गिरफ्तार किए जाने पर तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि, 'छत्तीसगढ़ में कानून का राज नहीं भूपेश बघेल ने जंगल राज कायम कर रखा है'.
अजीत ने कहा कि, 'अमित जोगी के पक्ष में हाईकोर्ट का फैसला पहले ही आ चुका है. यदि भूपेश बघेल की पुलिस उस फैसले के खिलाफ जा कर अमित की गिरफ्तारी कर रही है तो ये कोर्ट की अवमानना है. इससे ये भी सिद्ध होता है कि भूपेश बघेल खुद को न्यायपालिका से ऊपर मानते हैं'.
अजीत जोगी ने कहा कि सीएम भूपेश बघेल दिमागी संतुलन खो चुके हैं.
-
Ajit Jogi,Former CM of Chhattisgarh on his son Amit Jogi's arrest: CM Bhupesh Baghel has lost his mental balance. He is so drunk with power that he has stopped caring about judiciary. Three months ago Chhattisgarh HC gave a decision that allegations against Amit Jogi are false. pic.twitter.com/PdK1V2xsxE
— ANI (@ANI) September 3, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Ajit Jogi,Former CM of Chhattisgarh on his son Amit Jogi's arrest: CM Bhupesh Baghel has lost his mental balance. He is so drunk with power that he has stopped caring about judiciary. Three months ago Chhattisgarh HC gave a decision that allegations against Amit Jogi are false. pic.twitter.com/PdK1V2xsxE
— ANI (@ANI) September 3, 2019Ajit Jogi,Former CM of Chhattisgarh on his son Amit Jogi's arrest: CM Bhupesh Baghel has lost his mental balance. He is so drunk with power that he has stopped caring about judiciary. Three months ago Chhattisgarh HC gave a decision that allegations against Amit Jogi are false. pic.twitter.com/PdK1V2xsxE
— ANI (@ANI) September 3, 2019
पढे़ं : पुलिस ने अमित जोगी को किया गिरफ्तार, 420 के मामले में कार्रवाई
'बदले की राजनाति छोड़ें भूपेश'
उन्होंने भूपेश को हिदायत देते हुए कहा कि, 'बदले की राजनीति छोड़कर भूपेश को गरीबों के विकास और कल्याण के बारे में सोचना चाहिए'.
'प्रदेश को अडानीगढ़ बनाया'
साथ ही ये भी कहा कि, 'प्रदेश में व्याप्त अराजकता और भ्रष्टाचार को कम करने के लिए कदम उठाने चाहिए. अपने सात महीने के कार्यकाल में उन्होंने छत्तीसगढ़ को अडानीगढ़ बना दिया है और यहां शासन नाम की कोई चीज नहीं है'.
जन्म प्रमाण पत्र और दस्तावेज में धोखाधड़ी के मामले में पुलिस ने अमित जोगी को गिरफ्तार कर लिया है.