रायपुर: लॉकडाउन के दौरान सरकार ने लोगों की सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं. ETV भारत ने इसकी पड़ताल की और पाया कि हेल्पलाइन नंबर काम नहीं कर रहा है. इस मामले में पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी ने ETV भारत के साथ बातचीत में अपनी प्रतिक्रिया दी.
SPECIAL: मजदूर हेल्पलाइन नंबर खराब, अब कैसे पहुंचेगी गुहार ?
अजीत जोगी ने कहा कि 'यह एक गलत बात है, मुझे भी बहुत से लोगों ने शिकायत की है कि हेल्पलाइन नंबर जारी तो किया गया है, लेकिन फोन उठाया नहीं जाता या जब फोन लगाओ तो नंबर आउट ऑफ रीच बताता है.'
दूसरे राज्य में फंसे हैं या छत्तीसगढ़ से अपने गृह राज्य जाना चाहते हैं, तो यह खबर जरूर पढ़ें
बता दें, देशव्यापी लॉकडाउन के कारण बहुत से लोग अपने घरों से दूर फंसे हुए हैं. इन लोगों की मदद करने के लिए राज्य ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया था. प्रशासन ने लोगों की ड्यूटी भी लगाई लेकिन हेल्पलाइन नंबर पूरी तरह से फेल होता नजर आ रहा है.