रायपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 10 दिवसीय अमेरिकी दौरे पर हैं, जिसे लेकर जेसीसीजे सुप्रीमो अजीत जोगी ने खूब सराहा है. अजीत जोगी ने कहा कि 'मैं हमेशा से विदेश जाने के समर्थन में रहा हूं, वहां जाकर कुछ हासिल हो या नहीं हो लेकिन वहां जाना ही महत्वपूर्ण है'.
अजीत जोगी ने कहा कि 'सीएम भूपेश बघेल को अमेरिका के हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में जाकर बहुत कुछ सीखने को मिलेगा'. उन्होंने कहा कि 'इस दौरे में कोई एमओयू हो या कोई गठबंधन हो, यह जरूरी नहीं है. वहां जाना ही बहुत महत्वपूर्ण है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अमेरिका दौरे पर गए हैं, तो वे वहां से बहुत कुछ सीखकर आएंगे. उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं'.
व्यापारिक प्रतिनिधिमंडल से बघेल ने की मुलाकात
बता दें, सीएम भूपेश प्रदेश में निवेशकों को आकर्षित करने के लिए अमेरिका के दौरे पर हैं. सैन फ्रांसिस्को में रह रहे भारतीयों विशेषकर छत्तीसगढ़ के लोगों से मुलाकात की. इस दौरान छत्तीसगढ़ के व्यापारिक प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री से मुलाकात के दौरान छत्तीसगढ़ में निवेश की इच्छा जताई है.
क्या है इक्विनिक्स?
इक्विनिक्स एक अमेरिकी बहुराष्ट्रीय कंपनी है. जिसका मुख्यालय रेडवुड सिटी, कैलिफोर्निया में है. ये कंपनी इंटरनेट कनेक्शन और डेटा सेंटर्स में विशेषज्ञता रखती है. कंपनी पांच महाद्वीपों के 25 देशों में 205 डेटा सेंटर्स के साथ दुनिया की सबसे बड़ी डेटा विनिमय कंपनी है. इक्विनिक्स की स्थापना 1998 में अल एवरी और जे एडेलसन द्वारा की गई थी. फर्म ने अपने डेटा सेंटर प्लेटफॉर्म को एक तटस्थ स्थान के रूप में प्रचारित किया. जहां प्रतिस्पर्धी नेटवर्क डेटा ट्रैफिक को कनेक्ट और साझा कर सकते थे. साल 2018 में, एसईएएल बिजनेस सस्टेनेबिलिटी अवॉर्ड्स में इक्विनिक्स को अपनी स्थिरता पहल के लिए सम्मानित किया गया.