रायपुर: केंद्र सरकार की जम्मू-कश्मीर से अमरनाथ यात्रियों और पर्यटकों के वापस लौटने की एडवाइजरी पर सियासत तेज हो गई है. एक तरफ जहां प्रदेश के पूर्व उमर अब्दुल्ला ने राज्यपाल से मुलाकात की है, तो दूसरी तरफ राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कहा है कि अफवाहों पर ध्यान न दें.
धारा 370 और 35A के बारे में चल रही खबरों के बीच जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जोगी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजीत जोगी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के लोगों को 370 और 35A के तहत ही विशेष अधिकार मिला हुआ है.
अजीत जोगी ने कहा कि जब तक वहां के लोग परिवर्तन के लिए सहमत नहीं हो जाते और परिवर्तन किया जाएगा, तो परिणाम अच्छे नहीं होंगे. जोगी ने कहा कि लोगों की इच्छा के खिलाफ हम शासन नहीं कर सकते हैं.