बिलासपुर : जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्रमुख अजीत जोगी ने छान बीन समिति के फैसले के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दायर की है. छान बीन समिति ने अजीत जोगी की जाति की जांच के बाद उन्हें आदिवासी मानने से इंकार कर दिया है.
मामले में जेसीसी(जे) के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने ETV भारत से बात करते हुए कहा कि, 'याचिका में प्रमुख रूप से तीन ग्राउंड पर तैयार की गई है'.
- छानबीन समिति में अजीत जोगी के खिलाफ जुटाए गए साक्ष्य को नहीं दिखाया गया.
- कमेटी के आदेश में पंचायती राज अधिनियम के तहत ग्राम सभा के प्रस्तावित निर्णय को नजरअंदाज किया गया.
- अमित जोगी के खिलाफ पूर्व में दायर चुनावी याचिका पर हाईकोर्ट ने अमित जोगी के हक में फैसला सुनाया था, जिसे छानबीन समिति के आदेश में दरकिनार किया गया.
अमित जोगी ने कहा कि, 'समिति ने जो आदेश दिया है उसे न्यायिक सिद्धांतों को ताक पर रखकर प्रदेश सरकार के निर्देश पर तैयार किया गया है'.