रायपुर: अजीत जोगी को एक बार फिर कार्डियक अरेस्ट आया है. बुधवार देर रात 11 बजे कार्डियक अरेस्ट आने से उनकी हार्ट रेट और पल्स रेट अनियमित हो गई है. फिलहाल उनकी हालत बेहद नाजुक बनी हुई है. बुधवार की शाम उनके ब्लड प्रेशर और हार्टबीट में बहुत उतार-चढ़ाव देखने को मिला था. डॉक्टरों की काफी कोशिश के बाद उनकी ह्दयगति वापस आई.
पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी अभी भी कोमा में हैं. उन्हें वेंटिलेटर के जरिए सांस दी जा रही है. उनकी हालत नाजुक बनी हुई है. डॉक्टर उनके स्वास्थ्य को सामान्य करने की हरसंभव कोशिश कर रहे हैं. उनके शरीर में हलचल नहीं होने के बाद उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था और लगातार उनके बेहतर स्वास्थ्य की कामना की जा रही थी. इसी बीच उन्हें फिर से कार्डियक अरेस्ट आया है.
बता दें कि अजीत जोगी को 9 मई को कार्डियक अरेस्ट आया था. इसके बाद से वह अस्पताल में भर्ती हैं. घर पर गंगा इमली खाते वक्त बीज उनके गले में फंस गया था, जिसके बाद उनकी हालत बिगड़ गई थी. 19 दिन से जोगी जिंंदगी की जंग लड़ रहे हैं.