रायपुर : छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री और कुरूद के विधायक अजय चंद्राकर ट्वीट करते हुए कहा है कि मैं मरने की सोच रहा हूं!..अजय चंद्राकर के इस ट्वीट को री-ट्वीट भी किया जा रहा है. सोशल मीडिया पर यह ट्वीट जमकर वायरल वायरल हो रहा है. बता दें कि खैरागढ़ उपचुनाव के प्रचार के दौरान सीएम भूपेश बघेल ने कांग्रेस के घोषणा पत्र को ट्वीट किया था.
इसके जवाब में पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने भी ट्वीट करते हुए कहा है कि छत्तीसगढ़ के लोग खासकर हर स्तर के जनप्रतिनिधि स्वस्थ और दीर्घायु रहें. अभी के कांग्रेस सरकार में तथाकथित विकास करवाने के लिए आम आदमी का मरना जरूरी है. छत्तीसगढ़ के विकास के लिए मैं मरने की सोच रहा हूं..
बता दें कि कांग्रेस के घोषणा पत्र में सबसे महत्वपूर्ण बात खैरागढ़-छुईखदान-गंडई को जिला बनाने की बात कही गई थी. इसके साथ ही देवराज सिंह की आदमकद प्रतिमा लगाने का भी वादा किया गया था. इसके अलावा अन्य बहुत से अन्य मुद्दे भी शामिल थे.
लगातार ट्वीट कर मुख्यमंत्री को घेर रहे चंद्राकर : इस मामले पर पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह द्वारा कांग्रेस के घोषणा पत्र में लिखें खैरागढ़ छुई खदान और गंडई को 24 घंटे के अंदर जिला बनाने की बात को असंभव बताया गया था. रमन सिंह पर पलटवार करते हुए सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट करते हुए कहा था कि डॉ. साहब शायद भूल रहे हैं कि यह नवा छत्तीसगढ़ है, जो झुकेगा नहीं रुकेगा नहीं... यहां 24 घंटे में किसान का कर्ज माफ होता है. आदिवासियों की जमीन वापस होती है. फिर 24 घंटे तो बहुत हैं. आप बस देखते जाएं जिला भी बनकर रहेगा.
सीएम का जवाब आने के बाद अजय चंद्राकर ने मरने की बात की : अजय चंद्राकर ट्विटर पर जबरदस्त तरह से मुख्यमंत्री पर निशाना साध रहे हैं. उन्होंने एक और ट्वीट करते हुए लिखा मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ एवं कांग्रेस के मन में स्वर्गीय देवराज सिंह परिवार के लिए बहुत आदर है. तो महारानी रश्मि देवी एवं महारानी पद्मावती (ये दोनों भी सदा कांग्रेस में ही रहीं. इनकी प्रतिमा 24 घंटे में लगवा देनी चाहिए, इसमें निर्वाचन आयोग की भी बाधा नहीं आएगी). कुछ देर बाद अजय चंद्राकर ने ट्वीट कर मुख्यमंत्री को घेरते हुए कहा कि आप हर काम 24 घंटे में कर देते हैं तो 24 घंटे में अध्यादेश जारी कर "कुं "भर कर खैरागढ़ विश्वविद्यालय का नाम "कुं इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़" कर दीजिए. निर्वाचन आयोग को बाधा नहीं आएगी.
अजय चंद्राकर ने मुख्यमंत्री पर तंज कसते हुए कहा कि मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ (कांग्रेस घोषित)" ये नवा छत्तीसगढ़ जो झुकेगा नहीं, रुकेगा नहीं" लेकिन आपके लिए कर्ज से दबकर मरेगा जरूर. इसलिए बचाने के लिए खैरागढ़ में कांग्रेस की विदाई का नारियल फूटेगा जरूर.