रायपुर: छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने प्रदेशवासियों को नए एम्स की सौगात दी है. ये एम्स न्यायधानी में खुलेगा. जिसका फायदा बिलासपुर और उसके आसपास के जिले के लोगों को मिलेगा. सिंहदेव ने ट्वीट कर बताया कि "समस्त प्रदेशवासियों को अत्यंत संतोष से सूचित करना चाहता हूं कि बिलासपुर में एम्स खोले जाने के प्रस्ताव पर सहमति प्राप्त हो गई है. प्रदेश में एक नए एम्स की स्थापना से स्वास्थ्य व्यवस्था को एक अभूतपूर्व मजबूती मिलेगी. "
-
समस्त प्रदेशवासियों को अत्यंत संतोष से सूचित करना चाहता हूं कि बिलासपुर में एम्स खोले जाने के प्रस्ताव पर सहमति प्राप्त हो गई है। प्रदेश में एक नए एम्स की स्थापना से स्वस्थ्य व्यवस्था को एक अभूतपूर्व मजबूती प्राप्त होगी। pic.twitter.com/yY2utL9oNA
— T S Singhdeo (@TS_SinghDeo) March 4, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">समस्त प्रदेशवासियों को अत्यंत संतोष से सूचित करना चाहता हूं कि बिलासपुर में एम्स खोले जाने के प्रस्ताव पर सहमति प्राप्त हो गई है। प्रदेश में एक नए एम्स की स्थापना से स्वस्थ्य व्यवस्था को एक अभूतपूर्व मजबूती प्राप्त होगी। pic.twitter.com/yY2utL9oNA
— T S Singhdeo (@TS_SinghDeo) March 4, 2023समस्त प्रदेशवासियों को अत्यंत संतोष से सूचित करना चाहता हूं कि बिलासपुर में एम्स खोले जाने के प्रस्ताव पर सहमति प्राप्त हो गई है। प्रदेश में एक नए एम्स की स्थापना से स्वस्थ्य व्यवस्था को एक अभूतपूर्व मजबूती प्राप्त होगी। pic.twitter.com/yY2utL9oNA
— T S Singhdeo (@TS_SinghDeo) March 4, 2023
गुरुवार को सदन में बिलासपुर एम्स का उठा था मुद्दा: छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र 2023 के तीसरे दिन प्रश्नकाल में कांग्रेस विधायक शैलेष पांडेय ने बिलासपुर में एम्स खोलने का मुद्दा उठाया था. शैलेष पांडेय ने कहा कि जब भी एम्स खोला जाये, बिलासपुर में ही खोला जाये. जिसका बीजेपी विधायक धरमलाल कौशिक ने भी समर्थन किया था. नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कहा था राज्य की ओर से जब भी पहल की जाए तो एम्स बिलासपुर में ही खोलने की दिशा में काम होना चाहिए.
सुप्रीम कोर्ट ने छत्तीसगढ़ सरकार को पूर्व प्रधान सचिव अमन सिंह के खिलाफ जांच की अनुमति दी
केंद्र को भेजा गया था पत्र: गुरुवार को स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने बताया था कि बिलासपुर में एम्स खोलने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार ने केंद्र को अर्धशासकीय पत्र लिखा है. रायपुर स्थित एम्स के बारे में बताते हुए सिंहदेव ने कहा कि रायपुर एम् के आसपास लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिल रही है.