रायपुर : छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस संगठन में बड़े बदलाव देखने को मिल रहे हैं. इसी कड़ी में चुनावी समर के लिए दीपक बैज की टीम का एआईसीसी ने ऐलान किया है. कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव के पहले जनरल सेक्रेटरी और सेक्रेटरी की जम्बो टीम की घोषणा की है.
कितने लोगों के नाम किए गए हैं शामिल : जनरल सेक्रेटरी में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज के करीबी मलकीत सिंह गेंदु, रवि घोष, चंद्रशेखर शुक्ला जैसे बड़े नाम शामिल किए गए हैं.इनके अलावा भी कई नामों को इस सूची में जगह दी गई है. यह सूची एआईसीसी जनरल सेक्रेटरी केसी वेणुगोपाल ने जारी की है. एआईसीसी की ओर से जारी की गई इस सूची में 170 लोगों के नाम शामिल हैं. जिसमें 23 लोगों को जनरल सेक्रेटरी बनाया गया है. वहीं 140 सेक्रेटरी हैं. इसके अलावा सात लोगों को एजुकेटिव कमेटी में शामिल किया गया है.
![AICC released jumbo list of Chhattisgarh Congress](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/24-08-2023/cg-rpr-aiccsuchi-av-7204363_24082023182212_2408f_1692881532_511.jpg)
![AICC released jumbo list of Chhattisgarh Congress](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/24-08-2023/cg-rpr-aiccsuchi-av-7204363_24082023182212_2408f_1692881532_808.jpg)
![AICC released jumbo list of Chhattisgarh Congress](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/24-08-2023/cg-rpr-aiccsuchi-av-7204363_24082023182212_2408f_1692881532_459.jpg)
![AICC released jumbo list of Chhattisgarh Congress](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/24-08-2023/cg-rpr-aiccsuchi-av-7204363_24082023182212_2408f_1692881532_777.jpg)
![AICC released jumbo list of Chhattisgarh Congress](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/24-08-2023/cg-rpr-aiccsuchi-av-7204363_24082023182212_2408f_1692881532_12.jpg)
दीपक बैज के अध्यक्ष बनने के बाद सूची का था इंतजार : आपको बता दें कि दीपक बैज के प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद ही इस सूची को लेकर राजनीतिक गलियारों में चर्चा थी. कार्यकर्ताओं को भी इस सूची का इंतजार था. ऐसे में चुनाव के चंद महीने पहले इस सूची को जारी कर कांग्रेस ने कार्यकर्ताओं में उत्साह भरने की कोशिश की है.साथ ही आगामी विधानसभा चुनाव में जनरल सेक्रेटरी और सेक्रेटरी की भूमिका कौन निभाएगा इस पर से भी पर्दा उठाया है.
छत्तीसगढ़ में चुनावी सरगर्मी तेज: छत्तीसगढ़ में चुनाव करीब हैं. सभी राजनीतिक पार्टियां चुनावी तैयारियों में जुटी हैं. कांग्रेस ने साल 2018 में 15 साल के वनवास के बाद भाजपा को करारी शिकस्त देकर छत्तीसगढ़ की सत्ता में वापसी की है. लिहाजा कांग्रेस इस बार भी जोर शोर से तैयारियों में जुटी है.