रायपुर: 28 अक्टूबर को अहोई अष्टमी (Ahoi Ashtami 2021) का त्योहार मनाया जाएगा. इस दिन पुष्य नक्षत्र और गुरुवार का योग गुरु पुष्य अमृत योग लग रहा है. इस दिन खरीदारी करने के लिए बहुत ही शुभ माना गया है. सुबह 9:40 से लेकर पूरे दिन पुष्य नक्षत्र विराजित रहेगा. कर्क राशि, शशयोग सिद्धि योग, बालवकरण के साथ बहुत ही शुभता लिए हुए हैं. आज कालाष्टमी, अहोई अष्टमी और सर्वार्थ सिद्धि योग भी इस पर्व को अधिक मंगलकारी बना रहे हैं. आज के दिन पुंसवन सीमन्त, जातकर्म नामकरण अन्नप्राशन संस्कार कराना भी अत्यंत शुभ माना जाता है.
यह भी पढ़ें: इस बार धान खरीदी में किसानों के बारदाने का होगा उपयोग- कृषि मंत्री
इस दिन नए सामानों की होती है खरीददारी
नवीन वाहन, नए वस्त्र, जमीन-जायदाद, सोना चांदी आभूषण और सोने के सिक्के आदि के क्रय करने के लिए आज का दिन विशेष है. आज के दिन खरीदी हुई चीजें अक्षय फल प्रदान करती है. यह मुहूर्त कई सालों के बाद बन रहा है. आज के दिन 4-4 सुंदर योग बन रहे हैं. सर्वार्थ सिद्धि योग, अहोरात्र योग, रवि योग और गुरु पुष्य योग इस पर्व की महत्ता को बढ़ा रहे हैं. आज के दिन नूतन चीजों को खरीदना, संरक्षित करना जीवन में उन्नति के द्वार खोलता है.
इस दिन लक्ष्मी, गणेश और सरस्वती आदि की सोने अथवा चांदी के सिक्कों के रूप में या इनकी अलग अलग फोटो प्रतिमा खरीदना बहुत शुभ माना गया है. विशेषकर कुबेर की मूर्ति तांबे रजत या सोने में भी खरीदी जा सकती है. खरीदी हुई सामग्री को दीपावली के दिन पूजन करने का भी अलग लाभ है.
अहोई अष्टमी का शुभ मुहूर्त
गुरुवार के शुभ दिन के प्रारंभ में बहुत सारे चौघड़िया बहुत सकारात्मक माने गए हैं. अभिजीत मुहूर्त विशेषकर सुबह 11:36 से लेकर दोपहर 12:24 तक अभिजीत मुहूर्त में भी उपयोग में आने वाली वस्तुएं खरीदना शुभ माना गया है. इस दिन इलेक्ट्रॉनिक सामान आदि खरीदना भी शुभ माना गया है. कुल मिलाकर यह दिन व्यापार के लिए अत्यंत ही लाभकारी और योगकारी रहेगा.