ETV Bharat / state

Raipur News: 15 साल काम करने वाले कर्मचारियों ने दुकान मालिक को दिया ये तोहफा - रायपुर में कृषि दुकान में चोरी के आरोपी गिरफ्तार

कृषि दुकान में बीज और दवाई की चोरी करने वाले आरोपियों को रायपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी पिछले 15 साल से दुकान में काम कर रहे थे. दुकान की डुप्लीकेट चाबी बनाकर दोनों कर्मचारियों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था. theft Accused arrests in Raipur

Raipur News
रायपुर में कृषि दुकान में चोरी
author img

By

Published : May 24, 2023, 8:55 AM IST

रायपुर: राजधानी के गंज थाना अंतर्गत केके रोड पर स्थित कृषि सोपान की दुकान में बीज और दवाई की चोरी करने के मामले में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. कृषि सोपान की दुकान में काम करने वाले 2 कर्मचारियों को गंज पुलिस ने पकड़ा है. दोनों आरोपी पिछले 15 सालों से दुकान काम कर रहे थे. आरोपियों ने चोरी की घटना को अंजाम देने के लिए प्रीप्लानिंग की और पूरी वारदात को अंजाम दिया.

कृषि दुकान में दवाई और बीज की चोरी: पीड़ित सुनील कुमार राठी ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया था, कि केके रोड स्थित महावीर गौशाला के पास कृषि सोपान की दुकान में मैनेजर के पद पर कार्यरत है. सुनील कुमार राठी ने 19 मई 2023 की रात को दुकान बंद की और दुकान की चाबी अपने मामा और दुकान के मालिक के घर छोड़कर चला गया. 20 मई को सुबह दुकान का ताला खोलकर देखने पर पता चला कि बिजली बंद थी. कुछ देर के बाद पता चला कि दुकान में लगे मीटर के तार कटे हुए है. इसी बीच मैनेजर को कृषि दवाई और बीज चोरी होने का अंदेशा हुआ और कुछ सामान कम पाया गया. जिसके बाद दुकान के मैनेजर सुनील कुमार राठी ने अज्ञात चोरों के खिलाफ चोरी का मामला गंज थाने में दर्ज कराया.

  1. Raipur News : ट्रेवल एजेंसी संचालक को ठगने वाला गिरफ्तार, सॉफ्टवेयर बनाने का दिया था झांसा
  2. Raipur News: कार चोरी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, हत्या और लूट के मामले में पहले भी जा चुके हैं जेल
  3. बलरामपुर से झारखंड और यूपी में हो रही लकड़ियों की तस्करी

दुकान की डुप्लीकेट चाबी बनाकर की चोरी: गंज थाना प्रभारी आशीष यादव ने बताया कि अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज होने के बाद एंटी क्राइम और साइबर यूनिट की टीम और गंज पुलिस ने घटना से संबंधित पीड़ित और आसपास के लोगों से पूछताछ की. सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला गया. मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने दुकान में काम करने वाले रिलेश्वर वैष्णव और संतोष सेन को हिरासत में लिया और कड़ाई से पूछताछ की तो दोनों ने दुकान में चोरी की घटना को अंजाम देने की बात कबूल ली. आरोपियों ने बताया कि अलग-अलग दिनों में दुकान की चाबी के गुच्छे से 1-1 चाबी निकालकर उसका डुप्लीकेट चाबी तैयार करवाया. डुप्लीकेट चाबी बनने के बाद चोरी की घटना को अंजाम दिया.

पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त कार को बरामद कर लिया है. कृषि संबंधित दवाई और बीज भी बरामद किया है. जिसकी कीमत लगभग 4 लाख रुपये बताई जा रही है. आरोपियों के खिलाफ धारा 457, 380 के तहत मामला दर्ज किया.

रायपुर: राजधानी के गंज थाना अंतर्गत केके रोड पर स्थित कृषि सोपान की दुकान में बीज और दवाई की चोरी करने के मामले में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. कृषि सोपान की दुकान में काम करने वाले 2 कर्मचारियों को गंज पुलिस ने पकड़ा है. दोनों आरोपी पिछले 15 सालों से दुकान काम कर रहे थे. आरोपियों ने चोरी की घटना को अंजाम देने के लिए प्रीप्लानिंग की और पूरी वारदात को अंजाम दिया.

कृषि दुकान में दवाई और बीज की चोरी: पीड़ित सुनील कुमार राठी ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया था, कि केके रोड स्थित महावीर गौशाला के पास कृषि सोपान की दुकान में मैनेजर के पद पर कार्यरत है. सुनील कुमार राठी ने 19 मई 2023 की रात को दुकान बंद की और दुकान की चाबी अपने मामा और दुकान के मालिक के घर छोड़कर चला गया. 20 मई को सुबह दुकान का ताला खोलकर देखने पर पता चला कि बिजली बंद थी. कुछ देर के बाद पता चला कि दुकान में लगे मीटर के तार कटे हुए है. इसी बीच मैनेजर को कृषि दवाई और बीज चोरी होने का अंदेशा हुआ और कुछ सामान कम पाया गया. जिसके बाद दुकान के मैनेजर सुनील कुमार राठी ने अज्ञात चोरों के खिलाफ चोरी का मामला गंज थाने में दर्ज कराया.

  1. Raipur News : ट्रेवल एजेंसी संचालक को ठगने वाला गिरफ्तार, सॉफ्टवेयर बनाने का दिया था झांसा
  2. Raipur News: कार चोरी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, हत्या और लूट के मामले में पहले भी जा चुके हैं जेल
  3. बलरामपुर से झारखंड और यूपी में हो रही लकड़ियों की तस्करी

दुकान की डुप्लीकेट चाबी बनाकर की चोरी: गंज थाना प्रभारी आशीष यादव ने बताया कि अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज होने के बाद एंटी क्राइम और साइबर यूनिट की टीम और गंज पुलिस ने घटना से संबंधित पीड़ित और आसपास के लोगों से पूछताछ की. सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला गया. मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने दुकान में काम करने वाले रिलेश्वर वैष्णव और संतोष सेन को हिरासत में लिया और कड़ाई से पूछताछ की तो दोनों ने दुकान में चोरी की घटना को अंजाम देने की बात कबूल ली. आरोपियों ने बताया कि अलग-अलग दिनों में दुकान की चाबी के गुच्छे से 1-1 चाबी निकालकर उसका डुप्लीकेट चाबी तैयार करवाया. डुप्लीकेट चाबी बनने के बाद चोरी की घटना को अंजाम दिया.

पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त कार को बरामद कर लिया है. कृषि संबंधित दवाई और बीज भी बरामद किया है. जिसकी कीमत लगभग 4 लाख रुपये बताई जा रही है. आरोपियों के खिलाफ धारा 457, 380 के तहत मामला दर्ज किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.