ETV Bharat / state

मिशन 2023 की लड़ाई का कांग्रेस ने किया खुलासा, किसानों मजदूरों के मुद्दे पर कांग्रेस लड़ेगी चुनाव - बघेल सरकार का रिपोर्ट कार्ड

कैबिनेट मंत्री और सरकार के प्रवक्ता रवींद्र चौबे ने रविवार को प्रेसवार्ता (Ravindra Choubey press conference in raipur) की. जिसमें उन्होंने कांग्रेस सरकार के 4 साल की उपलब्धियां गिनाई. Four years of Baghel government रवींद्र चौबे ने कहा कि भाजपा हमारी योजनाओं की आलोचना करती है, लेकिन केंद्र की सरकार हमारी सारी योजनाओं को पुरस्कार दती है. उनहोंने राजभवन से विधेयक पास होने में हो रही देरी पर अपनी चिंता जाहिर की है. अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव की सुगबुगाहट बढ़ती जा रही है. Baghel government report card राज्य सरकार 4 सालों के दौरान किये गये कामों और अपनी योजनाओं के साथ चुनावी मैदान में है, तो वहीं विपक्ष भी सरकार की कमियों को हथियार बनाकर जनता के बीच पहुंच रही है. Raipur latest news

Press Conference at Rajeev Bhavan
राजीव भवन में प्रेस कांफ्रेंस
author img

By

Published : Dec 18, 2022, 9:31 PM IST

Updated : Dec 18, 2022, 10:02 PM IST

रविंद्र चौबे ने पेश किया बघेल सरकार का रिपोर्ट कार्ड

रायपुर: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार को 4 साल पूरे होने पर रविवार को कांग्रेस प्रदेश कार्यालय राजीव भवन में प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन (Ravindra Choubey press conference in raipur) किया गया. कैबिनेट मंत्री और सरकार के प्रवक्ता रविंद्र चौबे ने पत्रकार वार्ता कर सरकार के 4 साल की उपलब्धियां बताई. पत्रकार वार्ता में रविंद्र चौबे ने कहा कि "हमारी सरकार विश्वसनीयता का सबसे बड़ा उदाहरण बनी है. चार साल के कार्यकाल में जनता का भरोसा हमारे लिए सबसे बड़ी उपलब्धि (achievements of bhupesh government) है." Raipur latest news

रविंद्र चौबे की प्रेस कॉन्फ्रेंस

"पीएम ने भी की हमारी सरकार के कामों की प्रशंसा": Baghel government report card रविंद्र चौबे ने कहा कि "राज्य और केंद्र के लगातार टकराव के बाद भी पीएम ने नीति आयोग की बैठक में हमारी सरकार के कामों की सार्वजनिक प्रशंसा की है. ये हमारी दूसरी सबसे बड़ी उपलब्धि है. भाजपा हमारी योजनाओं की आलोचना करती है, लेकिन केंद्र की सरकार ने हमारी सारी योजनाओं को पुरस्कार दिया है. हर महीने हमारी योजना को राष्ट्रीय पुरस्कार मिलता है."

"प्रदेश की लाल आतंक वाली पहचान बदली": की रविंद्र चौबे ने कहा कि "तीसरी बड़ी उपलब्धि है कि पहले छत्तीसगढ़ की पहचान लाल आतंक की बन गई थी. सरकेगुड़ा मदन वाड़ा जैसी घटनाओं के साथ भाजपा का कार्यकाल लाल आतंक का साल था. हमारी सरकार के आने पर तस्वीर बदली है. अर्थव्यवस्था से लेकर रोजगार तक हमने काम किया है. अब लाल आतंक वाली पहचान बदल गई है.



"हमारी योजनाओं को केंद्र से मिल रही प्रशंसा": रविन्द्र चौबे ने कहा कि "हमारी चौथी सबसे बड़ी उपलब्धि हमारे योजनाओं के बारे में है. उनकी राजनीतिक प्रतिबद्धताएं हो सकती है. लगातार रोज ट्वीट करने वाले भाजपा के नेता हमारी सारी योजनाओं की आलोचना करते हैं, लेकिन इस बात को कहने में बहुत खुशी होती है कि हमारी सभी योजनाओं को राष्ट्रीय प्लेटफार्म में सर्वश्रेष्ठ योजनाओं में गिना गया है. इन सारी योजनाओं को प्रशंसित किया है और पुरस्कार देकर सम्मानित किया है. ये छत्तीसगढ़ के चार साल का सबसे बड़ा गौरव हमारी सारी योजनाओं को कृषि कर्मण पुरस्कार से लेकर कृषि के उत्पादन, स्वामी आत्मानंद स्कूल जैसी जितनी भी योजनाएं हैं, उसका केंद्र सरकार ने स्वयं प्रशंसा किया और पुरस्कृत किया. आप लोग हर महीना मीडिया में एक खबर जरूर छापते हैं कि छत्तीसगढ़ की इस योजना को केंद्र सरकार ने सम्मान दिया और पुरस्कार दिया. हमारी योजनाओं को लेकर हम लोग प्रधानमंत्री से पुरस्कार प्राप्त कर चुके हैं."



यह भी पढ़ें: Big news of Chhattisgarh: आरक्षण पर सीएम बघेल का बड़ा बयान, राजभवन पर बिल को रोकने का लगाया आरोप

"हमारी सरकार आम लोगों की सरकार": रविन्द्र चौबे ने कहा कि "छत्तीसगढ़ के किसानों को, गरीबों को, वनोपज संग्रहण करने वाले साथियों और मजदूरो को 1 लाख 50 हजार करोड़ सरकार ने सीधा ट्रांसफर किया है. यह पांचवीं सबसे बड़ी सरकार की उपल्बधि है. पिछली सरकार ने कहा कि हमने विकास किया, लेकिन कहीं स्विमिंग पूल को विकास माना, तो कहीं अधूरे स्काईवाक को विकास माना, इसकी मरम्मत नहीं हो सकी उसको विकास माना और इसे भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा दिया. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 1 लाख 50 हजार करोड़ रुपए गांव के गरीबों तक पहुंचाया है, तो गांव की इकोनामी दुरुस्त दिखाई दे रही है. इन चार सालों में बहुत विकास हुआ है. इन पैसो के कारण गांव में व्यवसाय बढ़ा है और इसी पैसों के कारण शहरो में बाजार गुलजार दिख रहा है, अमन चैन दिख रहा है.Four years of Baghel government

"हमारी योजना के केंद्र में किसान और मजदूर": रविन्द्र चौबे ने कहा कि "ये सरकार के सिर्फ 4 साल के कारण हुआ है. हमारी बहुत सारी योजनायें है. राजीव गांधी किसान न्याय योजना के बारे में हर बार मैं यह बात कहता हूं. केन्द्रीय मंत्री के सामने जब मैं बैठा था, तो बात हुई. उन्होंने गोधन न्याय योजना की प्रशंसा की. उन्होंने सारे देश की कृषि मंत्रियों से कहा कि छत्तीसगढ़ की गोधन न्याय योजना है, वो पूरे देश में लागू होना चाहिये. इस गोधन न्याय योजना से लाखो लोगों को रोजगार मिला है. वर्मी कपोस्ट खेतों में पहुंचाया है. छत्तीसगढ़ में आज की तारीख तक खाद की कमी नहीं है. इसका सबसे बड़ा कारण है, वर्मी कंपोस्ट और गोधन न्याय योजना. रविन्द्र चौबे ने कहा कि "राजीव गांधी भूमिहीन योजना हमने लागू किया और प्रधानमंत्री ने किसान सम्मान निधी योजना लागू किया. 6 हजार रूपये सालाना देते हैं मतलब निराश्रित पेंशन योजना से भी कम. हम अपने गरीबों को जिसके पास 1 एकड़ भी जमीन नहीं है, हम 7 हजार रूपये सालाना दे रहे हैं. आने वाले समय में इसका और विस्तार किया जायेगा. इन योजनाओं के कारण छत्तीसगढ़ के किसान खुशहाल हैं.

रविंद्र चौबे ने पेश किया बघेल सरकार का रिपोर्ट कार्ड

रायपुर: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार को 4 साल पूरे होने पर रविवार को कांग्रेस प्रदेश कार्यालय राजीव भवन में प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन (Ravindra Choubey press conference in raipur) किया गया. कैबिनेट मंत्री और सरकार के प्रवक्ता रविंद्र चौबे ने पत्रकार वार्ता कर सरकार के 4 साल की उपलब्धियां बताई. पत्रकार वार्ता में रविंद्र चौबे ने कहा कि "हमारी सरकार विश्वसनीयता का सबसे बड़ा उदाहरण बनी है. चार साल के कार्यकाल में जनता का भरोसा हमारे लिए सबसे बड़ी उपलब्धि (achievements of bhupesh government) है." Raipur latest news

रविंद्र चौबे की प्रेस कॉन्फ्रेंस

"पीएम ने भी की हमारी सरकार के कामों की प्रशंसा": Baghel government report card रविंद्र चौबे ने कहा कि "राज्य और केंद्र के लगातार टकराव के बाद भी पीएम ने नीति आयोग की बैठक में हमारी सरकार के कामों की सार्वजनिक प्रशंसा की है. ये हमारी दूसरी सबसे बड़ी उपलब्धि है. भाजपा हमारी योजनाओं की आलोचना करती है, लेकिन केंद्र की सरकार ने हमारी सारी योजनाओं को पुरस्कार दिया है. हर महीने हमारी योजना को राष्ट्रीय पुरस्कार मिलता है."

"प्रदेश की लाल आतंक वाली पहचान बदली": की रविंद्र चौबे ने कहा कि "तीसरी बड़ी उपलब्धि है कि पहले छत्तीसगढ़ की पहचान लाल आतंक की बन गई थी. सरकेगुड़ा मदन वाड़ा जैसी घटनाओं के साथ भाजपा का कार्यकाल लाल आतंक का साल था. हमारी सरकार के आने पर तस्वीर बदली है. अर्थव्यवस्था से लेकर रोजगार तक हमने काम किया है. अब लाल आतंक वाली पहचान बदल गई है.



"हमारी योजनाओं को केंद्र से मिल रही प्रशंसा": रविन्द्र चौबे ने कहा कि "हमारी चौथी सबसे बड़ी उपलब्धि हमारे योजनाओं के बारे में है. उनकी राजनीतिक प्रतिबद्धताएं हो सकती है. लगातार रोज ट्वीट करने वाले भाजपा के नेता हमारी सारी योजनाओं की आलोचना करते हैं, लेकिन इस बात को कहने में बहुत खुशी होती है कि हमारी सभी योजनाओं को राष्ट्रीय प्लेटफार्म में सर्वश्रेष्ठ योजनाओं में गिना गया है. इन सारी योजनाओं को प्रशंसित किया है और पुरस्कार देकर सम्मानित किया है. ये छत्तीसगढ़ के चार साल का सबसे बड़ा गौरव हमारी सारी योजनाओं को कृषि कर्मण पुरस्कार से लेकर कृषि के उत्पादन, स्वामी आत्मानंद स्कूल जैसी जितनी भी योजनाएं हैं, उसका केंद्र सरकार ने स्वयं प्रशंसा किया और पुरस्कृत किया. आप लोग हर महीना मीडिया में एक खबर जरूर छापते हैं कि छत्तीसगढ़ की इस योजना को केंद्र सरकार ने सम्मान दिया और पुरस्कार दिया. हमारी योजनाओं को लेकर हम लोग प्रधानमंत्री से पुरस्कार प्राप्त कर चुके हैं."



यह भी पढ़ें: Big news of Chhattisgarh: आरक्षण पर सीएम बघेल का बड़ा बयान, राजभवन पर बिल को रोकने का लगाया आरोप

"हमारी सरकार आम लोगों की सरकार": रविन्द्र चौबे ने कहा कि "छत्तीसगढ़ के किसानों को, गरीबों को, वनोपज संग्रहण करने वाले साथियों और मजदूरो को 1 लाख 50 हजार करोड़ सरकार ने सीधा ट्रांसफर किया है. यह पांचवीं सबसे बड़ी सरकार की उपल्बधि है. पिछली सरकार ने कहा कि हमने विकास किया, लेकिन कहीं स्विमिंग पूल को विकास माना, तो कहीं अधूरे स्काईवाक को विकास माना, इसकी मरम्मत नहीं हो सकी उसको विकास माना और इसे भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा दिया. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 1 लाख 50 हजार करोड़ रुपए गांव के गरीबों तक पहुंचाया है, तो गांव की इकोनामी दुरुस्त दिखाई दे रही है. इन चार सालों में बहुत विकास हुआ है. इन पैसो के कारण गांव में व्यवसाय बढ़ा है और इसी पैसों के कारण शहरो में बाजार गुलजार दिख रहा है, अमन चैन दिख रहा है.Four years of Baghel government

"हमारी योजना के केंद्र में किसान और मजदूर": रविन्द्र चौबे ने कहा कि "ये सरकार के सिर्फ 4 साल के कारण हुआ है. हमारी बहुत सारी योजनायें है. राजीव गांधी किसान न्याय योजना के बारे में हर बार मैं यह बात कहता हूं. केन्द्रीय मंत्री के सामने जब मैं बैठा था, तो बात हुई. उन्होंने गोधन न्याय योजना की प्रशंसा की. उन्होंने सारे देश की कृषि मंत्रियों से कहा कि छत्तीसगढ़ की गोधन न्याय योजना है, वो पूरे देश में लागू होना चाहिये. इस गोधन न्याय योजना से लाखो लोगों को रोजगार मिला है. वर्मी कपोस्ट खेतों में पहुंचाया है. छत्तीसगढ़ में आज की तारीख तक खाद की कमी नहीं है. इसका सबसे बड़ा कारण है, वर्मी कंपोस्ट और गोधन न्याय योजना. रविन्द्र चौबे ने कहा कि "राजीव गांधी भूमिहीन योजना हमने लागू किया और प्रधानमंत्री ने किसान सम्मान निधी योजना लागू किया. 6 हजार रूपये सालाना देते हैं मतलब निराश्रित पेंशन योजना से भी कम. हम अपने गरीबों को जिसके पास 1 एकड़ भी जमीन नहीं है, हम 7 हजार रूपये सालाना दे रहे हैं. आने वाले समय में इसका और विस्तार किया जायेगा. इन योजनाओं के कारण छत्तीसगढ़ के किसान खुशहाल हैं.

Last Updated : Dec 18, 2022, 10:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.