रायपुर: देश में फैली महामारी कोरोना वायरस की रोकथाम को लेकर शासन-प्रशासन समेत सामाजिक संगठन और आम जन सभी लगातार प्रयास कर रहे हैं. इस कड़ी में मंगलवार को अग्रवाल सभा, शिवरीनारायण के प्रतिनिधिमंडल ने सीएम भूपेश बघेल से उनके कार्यालय में मुलाकात की. जहां अग्रावल सभा ने इस महामारी के वक्त जरूरतमंदों की सेवा के लिए मुख्यमंत्री सहायता कोष में 1 लाख 71 हजार 700 रुपए का योगदान दिया.
जरूरतमंदों को दिए गए योगदान के लिए मुख्यमंत्री ने अग्रवाल सभा के सेवाभाव की सराहना की. इस मौके पर अग्रवाल सभा, शिवरीनारायण के अध्यक्ष नारायण खंडेलिया और सदस्य दीपक अग्रवाल उपस्थित रहे.
लगातार बढ़ रही कोरोना पॉजिटिव की संख्या
बता दें कि लॉकडाउन 4 के बाद छत्तीसगढ़ में लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है. मंगलवार की दोपहर तक यहां 14 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं. इनमें से 12 राजनांदगांव जिले से और 2 बेमेतरा जिले से हैं. इस तरह प्रदेश में एक्टिव केस संख्या 281 हो गई है, वहीं कुल संक्रमितों का आंकड़ा 360 के करीब है और 79 मरीज स्वस्थ होकर वापस लौट चुके हैं.
पढ़ें- रायपुर: घरों में रहकर मनाई ईद, लॉकडाउन के नियमों का किया पालन
कोरोना के तेजी से बढ़ रहे आंकड़ों को लेकर शासन- प्रशासन और आम जन सभी परेशान है. ऐसे में गरीब और मजदूर वर्ग को सहायता पहुंचाना बेहद जरूरी हो गया है क्योंकि लॉकडाउन की वजह से इस वर्ग की आर्थिक स्थिति बिल्कुल भी अच्छी नहीं है. रोजी-रोटी के लिए मजदूर परेशान हो रहे हैं.