आगरा: जिले में साइबर ठगों पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस एवं साइबर क्राइम सेल कार्रवाई कर रही है. साइबर क्राइम करने वाले हेलो गैंग के सदस्य लाखों रुपये की ऑनलाइन ठगी करके लोगों को चूना लगा रहे हैं, पुलिस टीम ने 7 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं तीन मौका पाकर फरार हो गए.
जिले के देहात चंबल और यमुना किनारे बसे गांव में बड़े स्तर पर साइबर ठगी ग्रामीण युवाओं द्वारा किया जा रहा है, जिस पर पुलिस एवं साइबर सेल की संयुक्त टीम लगातार कार्रवाई कर रही है, ऐसी ही कार्रवाई पुलिस एवं साइबर सेल टीम द्वारा सोमवार को देखने को मिली. जहां थाना खेड़ा राठौर क्षेत्र के चंबल किनारे बसे क्षेत्र के गांवभगतनपुरा, मझटीला, पुरागुमान सिंह में हेलो गैंग के सदस्यों द्वारा देश के कई राज्यों दिल्ली उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश ,राजस्थान, महाराष्ट्र, गुजरात, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर, उत्तराखंड, बिहार, झारखंड आदि के लोगों से ऑनलाइन साइबर ठगी की जा रही थी. पुलिस ने 10 लोगों पर कार्रवाई की जिनमें से 7 ठगी करने वाले हेलो गैंग के सदस्यों को गिरफ्तार किया. वहीं तीन ठग फरार बताए गए हैं. पुलिस ने पकड़े गए अभियुक्तों से 14 मोबाइल फोन, 15 सिमकार्ड, जरूरी सामान बरामद किया.
पढ़ें: सावधान: आधार, वोटर ID, मोबाइल और ई-मेल से भी खाली हो सकते हैं बैंक अकाउंट
विज्ञापन निकाल कर देते हैं लालच
यह लोग देश के कई राज्यों में ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर पेड एडवर्टाइजमेंट देकर, अखबारों में विज्ञापन निकाल कर लोगों को नौकरी देने का लालच देकर लाखों रुपये की ठगी कर रहे थे.
यह पकड़े गए
पुलिस ने साइबर ठगी करने वाले सोनू शर्मा, सत्यवीर सिंह, वीरभान सिंह, लव कुश, ओमकार, अमोल सिंह, धर्मेंद्र को गिरफ्तार किया है. वहीं धर्मेंद्र, अशोक, विजय कुमार मौका पाकर भाग गए. पुलिस इनको गिरफ्तार करने के लिए लगातार दबिश दे रही है.