रायपुर : भूपेश कैबिनेट की बैठक में कई अहम फैसले लिए गए हैं. इसके तहत अब प्रदेश में मेयर का चुनाव अप्रत्यक्ष प्रणाली से किया जाएगा. इसके साथ ही प्रदेश में महापौर का चुनाव लड़ने की उम्र 25 से घटाकर 21 साल कर दी गई है.
कैबिनेट की बैठक के बाद ब्रीफ्रिंग के दौरान मंत्री मोहम्मद अकबर और शिव डहरिया ने इस बात की जानकारी दी. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि, 'धान से जैव ईंधन एथेनॉल और कृषि उत्पादों से संबंधित उद्योगों को प्राथमिकता दी जाएगी.
राज्योत्सव में सोनिया गांधी होंगी शामिल
मंत्री ने बताया कि इस साल होने वाला राज्योत्सव तीन दिन का होगा. इसके साथ ही राज्योत्सव में कांग्रेस की कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी शामिल होंगी.
पढ़ें: 'बस्तर और सरगुजा से साफ हुई बीजेपी, मोदी-शाह की जोड़ी को जनता ने नकारा'
कैबिनेट की बैठक के बाद नगरीय निकाय मंत्री शिव डहरिया ने कहा कि, 'नगरीय निकाय एक्ट के प्रस्ताव को कैबिनेट में अनुमोदन किया गया है, इसी के साथ ही प्रदेश में अब अप्रत्यक्ष प्रणाली से महापौर का चुनाव होगा'. उन्होंने बताया कि, 'निकाय चुनाव के दौरान मतदान EVM के बजाए बैलेट पेपर के जरिए होगा'.