ETV Bharat / state

Free Vaccination for All: पीएम की घोषणा के बाद मची सियासी खलबली, पार्टियों में श्रेय लेने की होड़ - रमन सिंह

कोरोना वायरस से बचाव (prevention from corona virus) को लेकर सरकारें लगातार काम कर रही हैं. इस बीच केंद्र की मोदी सरकार ने देशभर में फ्री वैक्सीनेशन (free vaccination) की घोषणा की है. अब इस घोषणा के बाद बीजेपी और कांग्रेस में श्रेय लेने की होड़ मच गई है.

Free Vaccination for All
मुफ्त वैक्सीनेशन पर सियासत
author img

By

Published : Jun 10, 2021, 2:16 PM IST

Updated : Jun 10, 2021, 2:23 PM IST

रायपुर: कोरोना वायरस से बचाव (prevention from corona virus) के लिए केंद्र की मोदी सरकार के 18 साल से 44 साल के तमाम लोगों को फ्री वैक्सीनेशन (free vaccination) के एलान के बाद छत्तीसगढ़ में भी सियासी पारा तेज हो गया है. दरअसल छत्तीसगढ़ सरकार ने पहले ही फ्री वैक्सीनेशन की घोषणा कर दी थी. यही नहीं, राज्य सरकार ने वैक्सीनेशन शुरू भी कर दिया. इसके लिए बकायदा सीजी टीका एप (CG TEEKA APP) भी बनाया गया था, लेकिन वैक्सीन की कमी (shortage of vaccine) के चलते राज्य सरकार का प्रोग्राम भी ढीला पड़ गया था. लेकिन अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने देश भर के तमाम राज्यों में मुफ्त टीकाकरण करने का बड़ा एलान कर दिया है. इसके बाद अब वैक्सीनेशन को लेकर श्रेय लेने की होड़ मची हुई है.

मुफ्त वैक्सीनेशन पर सियासत

केंद्र सरकार की घोषणा के बाद छत्तीसगढ़ के सियासी गलियारों में बयानबाजी का दौर तेज हो गया है. कोविड-19 से बचाव के उपायों, इलाज, वैक्सीनेशन को लेकर छत्तीसगढ़ में शुरू से श्रेय लेने की राजनीति होती रही है. केंद्र सरकार की ओर से 18 प्लस के युवाओं को वैक्सीनेशन के एलान के बाद ही छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार ने तमाम युवाओं को मुक्त वैक्सीनेशन करने की घोषणा कर दी थी. यही नहीं इसके लिए काम भी शुरू कर दिया गया था. राज्य सरकार ने इसके लिए अलग एप भी बनाया था. जिसके जरिए लोग पंजीयन कराने के बाद टीका लगवा रह थे, लेकिन समय पर वैक्सीन नहीं मिलने की वजह से छत्तीसगढ़ में टीकाकरण अभियान (vaccination campaign in chhattisgarh) ठप पड़ गया. इसी बीच केंद्र सरकार ने अब मुफ्त वैक्सीनेशन करने की देशभर में घोषणा कर दी है.

हमने बजट में ही घोषणा कर दी थी: सीएम

इसे लेकर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) का फ्री वैक्सीन देने की घोषणा देरी से लिया गया फैसला है. उन्होंने कहा कि टीके की निरंतर आपूर्ति केंद्र सरकार कैसे करेगी, ये सबसे बड़ी चुनौती है. सीएम ने कहा कि छत्तीसगढ़ में हमने बजट सत्र में ही घोषणा कर दी थी कि छत्तीसगढ़ में हर व्यक्ति को मुफ्त टीका लगाया जाएगा. स्वास्थ्य कार्यकर्ता, फ्रंटलाइन वर्कर और 45 प्लस के अधिक आयु के लिए फ्री वैक्सीन की व्यवस्था के बाद केंद्र सरकार ने 18 से 44 साल के लोगों के वैक्सीनेशन का जिम्मा राज्यों के ऊपर छोड़ दिया. तब भी राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने प्रधानमंत्री से फ्री वैक्सीनेशन की मांग की थी. जिसे उन्होंने अनसुना कर दिया.

Free Vaccine For All: 'पीएम ने एलान में कर दी देरी, हमने बजट सत्र में ही कर दी थी फ्री वैक्सीन की घोषणा'

पहले ही शुरू कर दिया गया था वैक्सीनेशन

छत्तीसगढ़ सरकार ने 1 मई से 7 जून तक छत्तीसगढ़ में युवाओं के लिए वैक्सीनेशन पहले शुरू कर दिया था. लेकिन इस दौरान राज्य को समय पर टीका नहीं मिल पाया. छत्तीसगढ़ को केवल 9 लाख 38 हजार 530 वैक्सीन मिली है. इसके अलावा सीएम ने कहा कि राज्यों पर जो आरोप लगाए गए हैं, वो गलत हैं.

बीजेपी ने जताया आभार

दूसरी तरफ बीजेपी फ्री वैक्सीनेशन के लिए मोदी सरकार (Modi government) का आभार जताया है. छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री (Former Chief Minister of Chhattisgarh) और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमन सिंह (Raman Singh) ने कहा कि वैक्सीन निर्माताओं से कुल उत्पाद का 75 प्रतिशत केंद्र सरकार खरीदेगी और राज्यों को मुफ्त में वैक्सीन उपलब्ध कराएगी. ये पूरे देश के लिए गर्व की बात है. आने वाले समय में 18 साल से ज्यादा उम्र के तमाम युवाओं का टीकाकरण किया जा सकेगा. रमन सिंह ने कहा कि भारत अभी एक त्रासदी से गुजर रहा है. इसके बावजूद प्रधानमंत्री ने सभी की उम्मीदों और सभी के विश्वास को जीता है.

बृजमोहन अग्रवाल ने साधा निशाना

भाजपा के वरिष्ठ विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार और उनके मंत्रियों के पास बोलने के लिए कुछ नहीं बचा है. 18 से 44 साल के युवाओं को वैक्सीन लगाने के नाम पर छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार के हाथ पांव फूल गए थे. सारे वैक्सीनेशन सेंटर (vaccination center) बंद कर दिए गए थे. छत्तीसगढ़ के युवाओं से सरकार खिलवाड़ कर रही थी. युवा वैक्सीन लगाने के लिए दर-दर भटक रहे थे. यही नहीं कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल से जाकर तमाम तरह की मांग रख दी थी. अब केंद्र ने इन तमाम मांगों के साथ ही देश के 80 करोड़ लोगों को मुफ्त अनाज (free ration) उपलब्ध कराने की बड़ी घोषणा की है. जहां पर राज्यों की सरकार फेल हो गईं, वहां पर केंद्र सरकार ने एक बड़ा निर्णय लिया है. लोगों के बीच डर की स्थिति निर्मित हो गई थी वो अब दूर होगी.

Free Vaccine पर बोले सिंहेदव, '6 महीने पहले कर लेना था ये काम, देर आए-दुरुस्त आए'

अजय चंद्राकर का ट्वीट

पूर्व कैबिनेट मंत्री अजय चंद्राकर ने ट्वीट कर छत्तीसगढ़ सरकार (Chhattisgarh Government) और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) को कटघरे में खड़ा किया है. उन्होंने लिखा कि:

Free Vaccination for All
अजय चंद्राकर का ट्वीट

माननीय मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ आपको कोविड-19 पोस्ट के रेट, ब्लैक फंगस, टीकाकरण के लिए मानव संसाधन आदि जो जो केंद्र सरकार से मांगना है मांग लीजिए.. पत्र लिख दीजिए. ताकि भविष्य में श्रेय लेने या राजनीति करने में आपको कोई परेशानी न हो.

Free Vaccination for All
अजय चंद्राकर का ट्वीट

इस तरह से कोरोना टीकाकरण को लेकर छत्तीसगढ़ में सियायत तेज है. वैक्सीनेशन का श्रेय लेने के लिए राज्य और केंद्र सरकार के बीच तनातनी आखिरकार खत्म जरूर हुई है. लेकिन फिर भी वैक्सीनेशन के लिए श्रेय लेने से राजनेता बाज नहीं आ रहे हैं.

रायपुर: कोरोना वायरस से बचाव (prevention from corona virus) के लिए केंद्र की मोदी सरकार के 18 साल से 44 साल के तमाम लोगों को फ्री वैक्सीनेशन (free vaccination) के एलान के बाद छत्तीसगढ़ में भी सियासी पारा तेज हो गया है. दरअसल छत्तीसगढ़ सरकार ने पहले ही फ्री वैक्सीनेशन की घोषणा कर दी थी. यही नहीं, राज्य सरकार ने वैक्सीनेशन शुरू भी कर दिया. इसके लिए बकायदा सीजी टीका एप (CG TEEKA APP) भी बनाया गया था, लेकिन वैक्सीन की कमी (shortage of vaccine) के चलते राज्य सरकार का प्रोग्राम भी ढीला पड़ गया था. लेकिन अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने देश भर के तमाम राज्यों में मुफ्त टीकाकरण करने का बड़ा एलान कर दिया है. इसके बाद अब वैक्सीनेशन को लेकर श्रेय लेने की होड़ मची हुई है.

मुफ्त वैक्सीनेशन पर सियासत

केंद्र सरकार की घोषणा के बाद छत्तीसगढ़ के सियासी गलियारों में बयानबाजी का दौर तेज हो गया है. कोविड-19 से बचाव के उपायों, इलाज, वैक्सीनेशन को लेकर छत्तीसगढ़ में शुरू से श्रेय लेने की राजनीति होती रही है. केंद्र सरकार की ओर से 18 प्लस के युवाओं को वैक्सीनेशन के एलान के बाद ही छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार ने तमाम युवाओं को मुक्त वैक्सीनेशन करने की घोषणा कर दी थी. यही नहीं इसके लिए काम भी शुरू कर दिया गया था. राज्य सरकार ने इसके लिए अलग एप भी बनाया था. जिसके जरिए लोग पंजीयन कराने के बाद टीका लगवा रह थे, लेकिन समय पर वैक्सीन नहीं मिलने की वजह से छत्तीसगढ़ में टीकाकरण अभियान (vaccination campaign in chhattisgarh) ठप पड़ गया. इसी बीच केंद्र सरकार ने अब मुफ्त वैक्सीनेशन करने की देशभर में घोषणा कर दी है.

हमने बजट में ही घोषणा कर दी थी: सीएम

इसे लेकर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) का फ्री वैक्सीन देने की घोषणा देरी से लिया गया फैसला है. उन्होंने कहा कि टीके की निरंतर आपूर्ति केंद्र सरकार कैसे करेगी, ये सबसे बड़ी चुनौती है. सीएम ने कहा कि छत्तीसगढ़ में हमने बजट सत्र में ही घोषणा कर दी थी कि छत्तीसगढ़ में हर व्यक्ति को मुफ्त टीका लगाया जाएगा. स्वास्थ्य कार्यकर्ता, फ्रंटलाइन वर्कर और 45 प्लस के अधिक आयु के लिए फ्री वैक्सीन की व्यवस्था के बाद केंद्र सरकार ने 18 से 44 साल के लोगों के वैक्सीनेशन का जिम्मा राज्यों के ऊपर छोड़ दिया. तब भी राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने प्रधानमंत्री से फ्री वैक्सीनेशन की मांग की थी. जिसे उन्होंने अनसुना कर दिया.

Free Vaccine For All: 'पीएम ने एलान में कर दी देरी, हमने बजट सत्र में ही कर दी थी फ्री वैक्सीन की घोषणा'

पहले ही शुरू कर दिया गया था वैक्सीनेशन

छत्तीसगढ़ सरकार ने 1 मई से 7 जून तक छत्तीसगढ़ में युवाओं के लिए वैक्सीनेशन पहले शुरू कर दिया था. लेकिन इस दौरान राज्य को समय पर टीका नहीं मिल पाया. छत्तीसगढ़ को केवल 9 लाख 38 हजार 530 वैक्सीन मिली है. इसके अलावा सीएम ने कहा कि राज्यों पर जो आरोप लगाए गए हैं, वो गलत हैं.

बीजेपी ने जताया आभार

दूसरी तरफ बीजेपी फ्री वैक्सीनेशन के लिए मोदी सरकार (Modi government) का आभार जताया है. छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री (Former Chief Minister of Chhattisgarh) और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमन सिंह (Raman Singh) ने कहा कि वैक्सीन निर्माताओं से कुल उत्पाद का 75 प्रतिशत केंद्र सरकार खरीदेगी और राज्यों को मुफ्त में वैक्सीन उपलब्ध कराएगी. ये पूरे देश के लिए गर्व की बात है. आने वाले समय में 18 साल से ज्यादा उम्र के तमाम युवाओं का टीकाकरण किया जा सकेगा. रमन सिंह ने कहा कि भारत अभी एक त्रासदी से गुजर रहा है. इसके बावजूद प्रधानमंत्री ने सभी की उम्मीदों और सभी के विश्वास को जीता है.

बृजमोहन अग्रवाल ने साधा निशाना

भाजपा के वरिष्ठ विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार और उनके मंत्रियों के पास बोलने के लिए कुछ नहीं बचा है. 18 से 44 साल के युवाओं को वैक्सीन लगाने के नाम पर छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार के हाथ पांव फूल गए थे. सारे वैक्सीनेशन सेंटर (vaccination center) बंद कर दिए गए थे. छत्तीसगढ़ के युवाओं से सरकार खिलवाड़ कर रही थी. युवा वैक्सीन लगाने के लिए दर-दर भटक रहे थे. यही नहीं कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल से जाकर तमाम तरह की मांग रख दी थी. अब केंद्र ने इन तमाम मांगों के साथ ही देश के 80 करोड़ लोगों को मुफ्त अनाज (free ration) उपलब्ध कराने की बड़ी घोषणा की है. जहां पर राज्यों की सरकार फेल हो गईं, वहां पर केंद्र सरकार ने एक बड़ा निर्णय लिया है. लोगों के बीच डर की स्थिति निर्मित हो गई थी वो अब दूर होगी.

Free Vaccine पर बोले सिंहेदव, '6 महीने पहले कर लेना था ये काम, देर आए-दुरुस्त आए'

अजय चंद्राकर का ट्वीट

पूर्व कैबिनेट मंत्री अजय चंद्राकर ने ट्वीट कर छत्तीसगढ़ सरकार (Chhattisgarh Government) और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) को कटघरे में खड़ा किया है. उन्होंने लिखा कि:

Free Vaccination for All
अजय चंद्राकर का ट्वीट

माननीय मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ आपको कोविड-19 पोस्ट के रेट, ब्लैक फंगस, टीकाकरण के लिए मानव संसाधन आदि जो जो केंद्र सरकार से मांगना है मांग लीजिए.. पत्र लिख दीजिए. ताकि भविष्य में श्रेय लेने या राजनीति करने में आपको कोई परेशानी न हो.

Free Vaccination for All
अजय चंद्राकर का ट्वीट

इस तरह से कोरोना टीकाकरण को लेकर छत्तीसगढ़ में सियायत तेज है. वैक्सीनेशन का श्रेय लेने के लिए राज्य और केंद्र सरकार के बीच तनातनी आखिरकार खत्म जरूर हुई है. लेकिन फिर भी वैक्सीनेशन के लिए श्रेय लेने से राजनेता बाज नहीं आ रहे हैं.

Last Updated : Jun 10, 2021, 2:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.