रायपुर: 2019 नॉवेल कोरोना वायरस के चाइना में दस्तक देने और इसके फैले व्यापक प्रभाव ने पूरी दुनिया को प्रभावित किया है. इस वायरस ने विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) का ध्यान न केवल आकर्षित किया है, बल्कि इसके रोकथाम के लिए प्रभावी कदम उठाया है.
![Corona virus Advisory](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/5897707_3x2_rpr3.jpg)
WHO ने आम नागरिकों को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक करने के लिए एडवाइजरी जारी की है. छत्तीसगढ़ में भी कोरोना वायरस का संभावित मरीज पाया गया है, जिसे निगरानी में रखा गया है. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग छत्तीसगढ़ ने भी नॉवेल कोरोना वायरस के लिए एडवाइजरी जारी कर दी है. विभाग ने जानकारी दी है कि बचाव का सबसे अच्छा तरीका वायरस के संक्रमण से बचना है.
![Corona virus Advisory](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/5897707_3x2_rpr31.jpg)
पढे़:छत्तीसगढ़ में मिला कोरोना वायरस का संदिग्ध मरीज, सुनिए क्या बोले स्वास्थ्य मंत्री
आम नागरिकों के सामान्य सवालों का समाधान देने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने प्रयास किया है. नॉवेल कोरोना वायरस संबंधी सवाल और समाधान के लिए भारत सरकार ने 24×7 हेल्पलाइन शुरू किया गया है.
![Corona virus Advisory](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/5897707_3x2_rpr33.jpg)