रायपुर: राज्य सरकार ने एक बार फिर प्रशासनिक फेरबदल किया है. IAS सोनमणि बोरा को सचिव उच्च शिक्षा के साथ-साथ सचिव पर्यटन एवं संस्कृति विभाग का प्रभार सौंपा गया है. बता दें कि बोरा हॉयर स्टडी के लिए विदेश गए थे.
पिछले महीने ही वे स्टडी टूर से वापस लौटे हैं. IASबोरा की विदेश के वापसी के बाद उन्हें पदस्थापना का इंतजार था. उनकी रूचि को देखते हुए उन्हें संस्कृति और पर्यटन की जवाबदारी दी गई है.
पढ़ें : जेसीसीजे के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी की हालत अस्थिर, ICU में भर्ती
गौरतलब है कि बीते सरकार में भी वे कई प्रभावशाली पदों पर रहे थे. वहीं रेणु पिल्लै और अविनाश चंपावत के प्रभार कम करते हुए बोरा को सचिव बनाया गया है. रेणु पिल्ले के पास अब प्रमुख सचिव कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा, रोजगार विभाग और छत्तीसगढ़ प्रशासन अकादमी का चार्ज रहेगा. वहीं अविनाश चंपावत को सचिव पर्यटन एवं संस्कृति विभाग के एडिश्नल चार्ज से मुक्त करते हुए जल संसाधन विभाग का चार्ज दिया गया है.