रायपुर : राज्य सरकार ने 3 IAS अफसरों को इधर से उधर किया है. PWD के सचिव अनिल राय को CIDC का MD बनाया है. वहीं इस पर आशीष भट्ट की जगह उनकी नियुक्ति की गई है.
छत्तीसगढ़ के सबसे वरिष्ठ IFS अफसर मुदित कुमार को राज्य वन अनुसंधान केंद्र से हटाकर छत्तीसगढ़ विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी परिषद का मुखिया बनाया गया है.
![three IFS officers transferred](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cg-rpr-01-cg-ifs-transfer-av-7203517_21012020221521_2101f_1579625121_453.jpg)
वहीं सरकार ने PCCF मुदित कुमार को छत्तीसगढ़ विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी परिषद का डायरेक्टर जनरल बनाया है.