रायपुरः राजधानी में कोरोना बेकाबू होता जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन ने कोरोना की गाइडलाइन्स को सख्त रखा है, ताकि लोग इनका पालन करके संक्रमण से बच सकें.
रायपुर पुलिस और जिला प्रशासन की टीम सड़क पर उतरकर दुकानों को बंद कराई. इस दौरान कलेक्टर एस भारतीदासन, एएसपी, सीएसपी सहित सभी थाना प्रभारी मौजूद रहे. कलेक्टर एस भारतीदासन ने कहा कि रायपुर में कोरोना संक्रमण की स्थिति भयावह है. इसे देखते हुए कोरोना गाइडलाइन्स का पालन कराया जा रहा है.
कोरोना को लेकर प्रशासन सख्त
कोरोना को नियंत्रण में लाने के लिए 2 दिन पहले 6 बजे से मार्केट और 8 बजे होटलों को बंद करने का आदेश निकाला गया था. अब वही पुलिस लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है.
कोरोना पर सीएम की हाई लेवल मीटिंग, आज समाज प्रमुखों से करेंगे चर्चा
पुलिस की कार्रवाई
कलेक्टर ने कहा कि पुलिस और जिला प्रशासन जो सड़क पर काम कर रहे थे, उसका हम जायजा ले रहे हैं. एक दो दुकानों पर कार्रवाई भी हुई है. लगातार कार्रवाई चलती रहेगी. इंसिडेंट कमांडर, जोन कमिश्नर और थाना प्रभारी को भी निर्देशित किया गया है, कि अपने क्षेत्र में एक बार पेट्रोलिंग कराएं. डीजीपी ने मंगलवार को ही सभी पुलिस अधीक्षकों को कोविड गाइडलाइन का पालन कराने के निर्देश दिए हैं.