रायपुर: छत्तीसगढ़ में तबलीगी जमात के 32 सदस्यों को क्वारंटाइन और 69 सदस्यों को आइसोलेशन में रखा गया है. स्वास्थ्य विभाग इन सभी सदस्यों पर कड़ी नजर बनाये हुए हैं.
बता दें कि नई दिल्ली के निजामुद्दीन में तबलीगी जमात के मरकज में शामिल सदस्यों में कोरोना वायरस पॉजिटिव केस पाये जाने और कुछ की मृत्यु हो जाने के बाद राज्य सरकार पूरी सतर्कता बरत रही है. मरकज में छत्तीसगढ़ के 101 लोग शामिल हुए थे, जिनमें सभी लोगों की पहचान कर राज्य सरकार की ओर से चिकित्सा दल से इनका परीक्षण कराया गया है. परीक्षण के आधार पर पूरी सतर्कता बरतते हुए इन्हें क्वारंटाइन और आइसोलेशन में रखा गया है.