ETV Bharat / state

रायपुर के सभी राम मंदिरों में रही अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था - Additional security arrangements

अयोध्या में बुधवार को राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन किया गया. इसके मद्देनजर राजधानी रायपुर के सभी राम मंदिरों में पुलिस सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है.

security-arrangements
security-arrangements
author img

By

Published : Aug 5, 2020, 6:25 PM IST

रायपुर: अयोध्या में बुधवार को राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन किया गया. इसके मद्देनजर राजधानी के सभी मंदिरों और VIP मार्ग स्थित राम मंदिरों में अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था की गई है. एसएसपी रायपुर अजय यादव ने शहर के सभी सीएसपी की मैराथन बैठक ली, जिसमें शहर के राम मंदिर में भजन मंडलियों द्वारा भजन करने की मांग आवेदन पर विचार किया गया. सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए शहर के कुछ स्थानों पर भजन करने की अनुमति दी गई है, लेकिन पुलिस द्वारा सभी भजन मंडलियों को सभी नियमों का पालन करने की अपील की गई है.

राजधानी रायपुर में करीबन 500 पुलिस अधिकारी जवान तैनात हैं और सीएसपी को अतिरिक्त पेट्रोलिंग दी गई. वहीं रायपुर पुलिस द्वारा लॉकडाउन के दौरान मंदिरों में अनिवार्य भीड़ न लगाने की अपील लोगों से की गई है. बता दें कि आज अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा राम मंदिर की नींव रखी गई. जिसके लिए पूरे अयोध्या को दीपों से प्रज्वलित किया गया है. वहीं पूरे देश में अयोध्या में बन रहे राम मंदिर को लेकर उत्साह देखा जा रहे हैं. सुप्रीम कोर्ट ने पिछले साल दशकों पुराने मुद्दे का समाधान करते हुए अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त कर दिया था.

दीपोत्सव मनाया जाएगा

राजधानी रायपुर के राम मंदिर में आज 9 हजार दीए जलाकर दीप उत्सव मनाया जाएगा. सुबह से ही मंदिर प्रांगण को दीपों से सजाया गया है. दीपों के साथ आज शाम को दीपोत्सव मनाया जाएगा. प्रदेश के अलग-अलग मंदिरों में भव्य आयोजन दीप उत्सव की तैयारियां की गई हैं. राजधानी रायपुर के दूधाधारी मठ और कौशल्या मंदिर में भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, हालांकि कोरोना संक्रमण को देखते हुए ज्यादा लोगों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा.

रायपुर: अयोध्या में बुधवार को राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन किया गया. इसके मद्देनजर राजधानी के सभी मंदिरों और VIP मार्ग स्थित राम मंदिरों में अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था की गई है. एसएसपी रायपुर अजय यादव ने शहर के सभी सीएसपी की मैराथन बैठक ली, जिसमें शहर के राम मंदिर में भजन मंडलियों द्वारा भजन करने की मांग आवेदन पर विचार किया गया. सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए शहर के कुछ स्थानों पर भजन करने की अनुमति दी गई है, लेकिन पुलिस द्वारा सभी भजन मंडलियों को सभी नियमों का पालन करने की अपील की गई है.

राजधानी रायपुर में करीबन 500 पुलिस अधिकारी जवान तैनात हैं और सीएसपी को अतिरिक्त पेट्रोलिंग दी गई. वहीं रायपुर पुलिस द्वारा लॉकडाउन के दौरान मंदिरों में अनिवार्य भीड़ न लगाने की अपील लोगों से की गई है. बता दें कि आज अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा राम मंदिर की नींव रखी गई. जिसके लिए पूरे अयोध्या को दीपों से प्रज्वलित किया गया है. वहीं पूरे देश में अयोध्या में बन रहे राम मंदिर को लेकर उत्साह देखा जा रहे हैं. सुप्रीम कोर्ट ने पिछले साल दशकों पुराने मुद्दे का समाधान करते हुए अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त कर दिया था.

दीपोत्सव मनाया जाएगा

राजधानी रायपुर के राम मंदिर में आज 9 हजार दीए जलाकर दीप उत्सव मनाया जाएगा. सुबह से ही मंदिर प्रांगण को दीपों से सजाया गया है. दीपों के साथ आज शाम को दीपोत्सव मनाया जाएगा. प्रदेश के अलग-अलग मंदिरों में भव्य आयोजन दीप उत्सव की तैयारियां की गई हैं. राजधानी रायपुर के दूधाधारी मठ और कौशल्या मंदिर में भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, हालांकि कोरोना संक्रमण को देखते हुए ज्यादा लोगों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.